Digital Paani ये Software Business भारत में 70 प्रतिशत पानी की ज़रूरत पूरी करने समाधान दे सकता है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Iot Enabled Software Business ने Waste Water Projects में बड़े स्केल पर मैनेजमेन्ट करने तकनीक संयुक्त समाधान दिलाकर पानी की ज़रूरत के लिए क्रांतिकारक प्रस्ताव को मंच पर बताया है। Ecopreneur Special में Business Pitcher असल में बाप और बेटी की जोड़ी है।

पिता ने राजस्थान में पानी की प्रतिकूल परिस्तिथि को अनुभव किया है और 25 वर्ष में 400 से अधिक Water Project पर काम किया है। उन्होंने देखा है कि Waste Water Project में अधिकतर प्रोजेक्ट में काम सही से नहीं होता है और इसलिए पानी की भारी दिक्क्त है।

इन उलझन को बड़े स्तर में बदलने, तकनीक से काम करने उन्होंने 3 वर्ष लगाकर समाधान प्रस्तुत किया है।

कैसे यह Iot Enabled Software Business भारत में 70 प्रतिशत पानी की ज़रूरत पूरी करेगा

Iot Enabled Software as a service (SaaS) Business से Waste Water Projects का संचालन करने में कई तरह से Check Points और Notification को जोड़ा जा सकता है। Technology को Realistic Data Input की मदद से Right Plan Of Action को जोड़ने के लिए Notification और Solution Option को प्रस्तुत किया जा सकता है।

Buildings के साथ विविध स्तरों पर इस व्यवसाय ने समाधान को साबित किया है। और Business Project के साथ इसकी विस्तृत श्रृंखला में Profitable Units को बढ़ाने के लिए Digital Paani ने Business Process को बेहतर बनाया है।

Digital Paani ने Software as a service (SaaS) Business को इस तरह बनाया है कि अभी इस वक़्त वे अपने प्लेटफार्म से 90 हजार मिलियन लीटर water treat कर रहा है और भारत के Top Companies उनके साथ जुड़ चुकी हैं।

भारत में लगभग 90 हजार Waste Water Treatment Plant है, फिर भी गंदे पानी की problem solve नहीं हो पा रही है। क्योंकि 70 percent Plant ढंग से चल ही नहीं पाते । इसको चलाने की प्रक्रिया बहुत कम्प्लीकेट होती है और प्रॉब्लम डिटेक्ट करके समाधान करने केवल Infrastrcuture लगाना काफी नहीं है।

उनको ढंग से चलाना भी होगा । जो बड़े Scale पे केवल टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव है। इस ही कारण से फाउंडर्स ने बताया कि आनेवाले समय में हर इंडस्ट्री और हर बिल्डिंग को compliance और water needs meet करने के लिए Digital Paani की ज़रुरत होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Iot Enabled Software as a service – Digital Paani एक Digital Water Platform है, जो डॉक्टर की तरह Treatment Plants की Health को Track करता है और सही Experties के साथ manage करता है।

वह भारत के 90 हजार Waste Water Treatment Plants के संचालन से 70 प्रतिशत पानी को रीसायकल करने में उपयोगी बन सकता है।

प्रक्रिया को अमल करने के चैलेंज को फाउंडर ने अपने 25 वर्ष के अनुभव से समझा और equipment को automation से चलाने और technicians को whatsapp पे ही.chemicals के dosage बताने जैसे विविध सलूशन से संचालित करने की आयोजना बनाई है।

Must Read:

Iot Enabled Technology को Whatsapp Notification से जोड़कर इस Business ने Competitors को भी Partnership में लिया।

इस 3D Try-On Fashion Technology में Body Shape और Body Weight के साथ Avatar देख सकते हैं।

क्यों Shark Anupam को बनाना चाहते हैं Film Hero, कैसे डूबे थे उनके Movie बनाने में पैसे!

Conclusion

Iot Enabled Software को इस तरह Waste Water Management Platform के लिए उपयोगिता प्रदान करने और बड़े स्तर पर सामाजिक समस्या का समाधान कर, फाउंडर्स ने सलूशन बनाने की तीव्र इच्छा का उदाहरण मंच पर प्रस्तुत किया है।

Ecopreneur Special की इन ख़ास पोस्ट पर और भी ऐसे Environmental Friendly Businesses के नाम को कमेंट में बतायें । हम सभी कमेंट से केस स्टडी लेकर और भी विशेष पोस्ट को आसान भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।

Loading poll ...

Leave a Comment