ब्रेन हेमरेज को भांग से ठीक कर, Cannazo India Founder ने कैंसर और डिप्रेशन की दवा का बिज़नेस बनाया भांग (Bhaang) प्रयोग करके!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Founder ने भांग (Bhaang), हेम्प (Hemp), विजया (Vijaya) या कैनाबिस (Cannabis) की मान्यता को तोड़ते हुए, इस नशीले पदार्थ के सही उपयोगिता से ब्रेन हेमरेज के समाधान से लेकर Cancer Pain, Insomnia, Anxiety और Depression जैसी और Neurological Problems में मदद करने के लिए Business Solution को प्रस्तुत किये।

उन्होंने अपने खुदके ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) की बातचीत करते हुए अपने बिज़नेस की कहानी और समाधान के बारे में बिज़नेस पिच समझाया।

भांग (Bhaang) से बनी इन दवाइयों का बिज़नेस Cancer Pain, Insomnia, Anxiety और Depression का बनाया समाधान।

Cannazo India Founder Sukrit Goel ने भांग (Bhaang) के बारे में लोगों के कई सारे opinons की बात कही। उन्होंने बताया कि वे इस Ayurvedic Plant के बारे दूसरा पहलु Shark Tank India पर प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Cannazo India Business का नाम Cannabis शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ भी भांग (Bhaang) होता है।

यह एक आयुर्वेदिक पौधा है और इसके कई सारे चिकित्सक गुण (Medical Properties) हैं। यह व्यवसाय मुंबई स्थित व्यवसाय है।

भांग (Bhaang) से बने Medical Products को Cannazo India बुसिनेसपने इस ब्रांड में प्राचीन आयुर्वेद (Ancient Ayurveda) को आधुनिक संशोधन (Modern Research) को जोड़कर भांग (Bhaang) के पत्तों से आहूत सारे सोलूशन्स बनाते हैं।

इससे Cancer Pain, Insomnia,Anxiety और Depression जैसी और Neurological Problems में राहत मिलती है।

2017 में भांग (Bhaang) के पत्तों से Cannazo India Founder Sukrit Goel को ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) में राहत हुयी थी और उन्हें अपनी Disease Healing और Mobility Skill Recover करने के लिए समाधान मिला था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने अपनी क्रिटिकल मेडिकल हेल्थ (Critical Medical Health) और इसमें चमटारिक अनुभव का उदहारण बताकर इस काम के लिए अपनी बात को शार्क जज के सामने प्रस्तुत की।

फाउंडर्स ने यह भी बताया कि Cannazo India एक आयुर्वेदिक कंपनी (Ayurvedic Company) है, जो एकलौती कंपनी है, जिसका केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान साझेदारी (Only company in India that has consultancy tie up with Central Drug Research Institute) है।

भांग (Bhaang) के पत्तों से काननाज़ो इंडिया (Cannazo India) 30+ formulations को बेचते हैं, जो आयुष संघठन द्वारा प्रमाणित (The Ministry of Ayush Approved) है।

वे Cannabis Leaf से बने उत्पादों को Health and Wellness Products बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और इसे नशा करने के लिए नहीं आयोजित किया है और नाही इसके सेवन से नशा होता है।

वे भाग के पत्तों से तत्त्व को प्रक्रिया करके प्रमाणिकता से उतपादन करते हैं। भाग को Oral, Tincture,Tablets,Cream और अन्य तरीकों से सेवन करने के लिए वह प्रोडक्ट बनाते हैं।

और इनमें ऐसे भी प्रोडक्ट हैं, जो डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन(Doctor Prescription) के साथ भी ले सकते हैं और ऐसे भी प्रोडक्ट हैं, जिसे बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन(Doctor Prescription) भी ले सकते हैं।

Must Read:

क्या है Shark Tank India Business Investment में Due Diligence के कारण Funding का राज?

Zomato और Snapdeal में नौकरी के लिए रिजेक्ट हुए Shark Tank India Business को उन्हींसे मिली Investment की ऑफर!

Dharavi Mosquito Solution के लिए Shark Aman ने तालियाँ बजाकर बिज़नेस की तारीफ़ की!

Conclusion

भांग (Bhaang) से बनी इन दवाइयों का Cannazo India Business को Shark Tank India Season 3 में देखने से आपको इस कार्यक्रम पर आये हुई जयंती भट्टाचार्य के India Hemp and Company के बारे में भी आपको याद आया ही होगा।

लेकिन दोनों ही पिच में काफी अंतर् है और शार्क जज ने काफी सारे सवाल जवाब से हमें दोनों ही बिज़नेस से Entrepreneur Lesson दिए हैं।

हालांकि भांग के ऐसे प्रैक्टिकल उदाहरण से प्रभावित होकर जो फाउंडर ने बिज़नेस बनाया है, इसपर शिक्षा के साथ समाधान कि ओर आगे बढ़ने कि जरूरत है, जो जवाबदारी के साथ व्यवसाय और बिमारी के समाधान का विस्तृत परिणाम को सबतक पहुँचा सके।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?