Company खरीदने के ऑफर पर Shark Judges में हुआ विवाद, Welcome to Lenskart Tank जैसे कई कमेंट!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 में भी Technology Company खरीदने के लिए Lenskart Founder Peyush ने Investment Offer को Business Purchase Offer बना दिया, तो शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने Business Entrepreneur के सपनों कि भावना का साथ देते हुए बहुत से कमेंट किये।

दोनों ही D2C Online Brand के फाउंडर्स हैं और दोनों ने हमेशा इंटरप्रेन्योर के सफर को सराहते हुए अन्य Entrepreneur के सपनों का साथ देने की बात Shark Tank India पर बता चुके हैं।

Company खरीदने के ऑफर पर Lenskart Founder Peyush और Shark Judges में हुए कई विवाद!

Company खरीदने के ऑफर पर Lenskart Founder Peyush से Shark Aman ने कहा कि – “अपनी कंपनी थोड़ी ऐसे बेच सकते हो 10 मिनट के Decision में !” इस ही शार्क ने BOAT Competition लानेवाले Hammer Electric के लिए शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में ऑफर दिया था और शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में ऐसे डील देने के बारे में उन्हें बातें समझी और उन्होंने फिर पर बताया था कि वे रिश्तों को अधिक महत्त्व देना चाहते हैं और शार्क जज के साथ भी वे प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते हैं और उनसे सीखना चाहते हैं।

ऐसे Business Deal नहीं होने चाहिए थे, इस बारे में भी बातों को शार्क टैंक इंडिया पर प्रस्तुत किया गया था।

Company खरीदने के ऑफर पर Shark Vineeta और Shark Aman ने जताया Business Pitcher को Entrepreneur का सच्चा एहसास और Company बेच देने की बड़ी किम्मत। इस सीजन डाकरू बिज़नेस पिच के वक़्त शार्क विनीता ने अपने मेंटर की बात करते हुए अन्य बिज़नेस इंटरप्रेन्योर की मदद कर पाने की बात बताई थी।

orbo ai shark tank india season 3 episode 20
orbo ai shark tank india season 3 episode 20

Tech Beauty Business Solution प्रस्तुत कर रहे Founders को वो पहले भी मिल चुकी थी, और वे चाहती थी के वो इस बिज़नेस को मदद करने किस ही तरह जुड़ सके। जब शार्क पीयूष ने Company खरीदने की बात कही तो उन दोनों में Counters हो गए;

  • शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)- “आप गलत जगह आ गए हैं पीयूष !”
  • उन्होंने Founders से भी कहा कि – “I will be shocked अगर आपको इसमें सोचना पड़ रहा है।”
  • शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) – “You need money guys and I can give you money”
  • शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) – “यहाँ पे Company Shopping हो रही है Lenskart”

Company खरीदने जब Lenskart Founder Peyush Bansal ने कहा – “I am good Strategic Investor for you, but I can’t match this Valuation….. आप बेच दीजिये मुझे कंपनी।

” इसपर और भी कई बातें हुई। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने भी कहा कि – “भूखा आदमी ये नहीं पूछता, उसमें घी है की नहीं, वो ले लेता है चुप चाप !” शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने तब बताया था कि – “अपनी कंपनी थोड़ी ऐसे बेच सकते हो 10 मिनट के Decision में!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Beauty Gpt Brand बनाते हुए Company को खरीदने ने के लिए शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)अपने ऑफर देने से रुके नहीं और उन्हें प्रस्ताव देते रहे। उन्होंने Shark Tank India के Beauty GTP वाले Orbo AI Business Founders से कहा कि – “but you guys know what value I bring to your table”, “I am willing to buy the company majority stake for ₹15 करोड़ !”

orbo ai shark tank india season 3 episode 20
orbo ai shark tank india season 3 episode 20

और उन्होंने परिस्तिथी को संभालने बड़ी रक्क्म का दाँव लेने और Strategic तरीके से मदद करने जुड़ने के प्रस्ताव के लिए उन्हें कहा – “You need money guys and I can give you money”, जिसपर अमन फिर Business Pitcher से कहते हैं कि थोड़ी देर पहले उन्होनें ₹100 करोड़ किम्मत कि वैल्यूएशन बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के लिए मांगी और ₹90 करोड़ रक्क्म को इन्वेस्टर को दे चुके हैं, उस ही कंपनी को रुपये 10 – 15 करोड़ में पूरा कंपनी बेचने तैयार हैं।

उन्हें काउंटर करते हुए, शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने Business Rule बताया कि -“Survival is the number 1 job of the Entrepreneur” और जो अमन कह रहे हैं 10 -15 मिनट का डिसिशन, यह असल में सालों का डिसिशन ही है।”

Must Read:

ब्रेन हेमरेज को भांग से ठीक कर, Cannazo India Founder ने कैंसर और डिप्रेशन की दवा का बिज़नेस बनाया भांग (Bhaang) प्रयोग करके!

क्या है Shark Tank India Business Investment में Due Diligence के कारण Funding का राज?

Yuvraj Singh को आउट करनेवाले इस Sports Man को पीयूष और विनीता से मिली फंडिंग।

Conclusion

Company खरीदने की ऑफर पर Welcome to Lenskart Tank जैसे कई कमेंट के साथ Shark Aman ने इसमें यह भी कहा था कि वे अपना धर्म। अपन ईमान और अपना सब कुछ बेचने तैयार हैं।

इसपर अन्य शार्क ने इस बात के काउंटर कि प्रतिक्रिया भी प्रस्तुत की और शार्क पीयूष ने बताया की वे सीधे उनका बिज़नेस खरीदने नहीं। वे उनके साथ बैठकर बिज़नेस बढ़ाने के प्लान के साथ सब प्रक्रिया करेंगे।

लेकिन हम यह जानते हैं कि Jugaadu Kamlesh और Isak Fragrance को उन्होंने ऐसे ही Majority Stake Offer करते हुए, दोनों ही बिज़नेस को आगे बढ़ाया है। इस तरह की Business Deal और Shark Peyush के निर्णयों के बारे में हमें अपने विचार कमेंट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?