Cosmix ने Super Food and Protein Supplements के दो कैटेगोरी को अपनी Shark Tank India Business Pitch में प्रस्तुत किया है। इसमें उन्होंने Internal Wellness के लिए उन्होंने Herbalism से inspired प्रोडक्ट मिक्स को लोगों के लिए बनायें हैं।
Shark Tank India पर आये इतने सारे Food Supplement और Protein Supplement Business के सामने कैसे यह बिज़नेस अपने प्रोडक्ट को आज के एपिसोड में बेहतर बताते हैं, इसके लिए शार्क जज के गाइडेंस के साथ इस पोस्ट में समझने का प्रयास करेंगे।
Cosmix Vision
कॉमिक्स विज़न (Cosmix Vision) है कि वह Health Industry में डाइट कल्चर (diet culture) और टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स (Toxic Beauty Standards) को सुधारने प्राकृतिक सामग्री से बने और नवीन ट्रेंड के अनुकूल प्रमाणिकता के साथ प्रोडक्ट को प्रस्तुत करें।
Cosmix Founder
Cosmix Founder – विभा हरीश और सूर्या जगदीश (Vibha Harish and Soorya Jagadish)
विभा हरीश (Vibha Harish) ने RV College Of Engineering से पढ़ाई की है। कॉमिक्स बिज़नेस (Cosmix Business) से पहले वह Itsy Bitsy Pvt Ltd की क्रिएटिव डायरेक्टर (Creative Director) रह चुकी हैं।
सूर्या जगदीश (Soorya Jagadish) ने भी RV College Of Engineering से पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने Indian Naval Academy, Eazhimala से नेवी के लिएशिक्षा प्राप्त की। वह इंडियन नेवी (Indian Navy) में लोजिस्टिक्स अफसर (Logistics Officer) भी रहे हैं।
About Cosmix No-nonsense plant protein
Cosmix ने Holistic Wellness Begins Here! के प्रभावशाली टैगलाइन के साथ सेहत के लिए इतने सारे बिज़नेस के विकल्प में अपने विज़न को Shark Tank India पर प्रस्तुत करते हैं । उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट बतायें हैं, जिस्मैं प्राकृतिक सामग्री के साथ अंदरूनी सेहत बनाते हुए प्रोडक्ट मिक्स बनाये गए हैं।
उन्होंने plant protein, gut health, और healing herbs को नियंत्रित सेहत के आयोजन के लिए Supplement Food Design किये हैं। इनके यह प्रोडक्ट न केवल Farm Sourced होते हैं, उन्होंने hormones, bloating,जैसी नई जरूरतों के लिए vegan और gluten free diet की तरफ अपने प्रोडक्ट को बनाएं हैं।
Cosmix Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Cosmix Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Cosmix Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 26 |
Cosmix Shark Tank India Episode Air Date | 26 February 2024 |
CosmixFounder’s Name | विभा हरीश और सूर्या जगदीश (Vibha Harish and Soorya Jagadish) |
Cosmix Ask in Shark Tank India | 1 Crore For 1% Equity |
Cosmix Deal in Shark Tank India | 1 Crore For % Equity + 1% Royalty @1Crore |
Cosmix Investors From Shark Tank India | Namita Thapar |
Cosmix Official Website | Cosmix |
Cosmix Review | Cosmix Review |
Cosmix Company Valuation | 100 Crores |
Must Read:
AroLeap Shark Tank India Business Complete Review
Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance
Conclusion
Cosmix Business ने Shark Tank India पर Supplement Business को प्रस्तुत किया है। इसके साथ Green Protein के बारे में भी विशेष रिसर्च करने Couplepreneur और Supplement Product के बारे में समझने की कोशिश कर सकते हैं।
Founder और Product पूरी तरह समानता नहीं है, लेकिन बिज़नेस पिच और शार्क जज का गाइडेंस जोड़कर मार्किट के लिए कई सीख को गहराई से रिव्यु करने दोनों ही केस स्टडी साथ में कर सकते हैं। इस तरह तुलनात्मक पोस्ट देखते हुए, बिज़नेस के लिए हमारी समझ बढ़ती जाएगी।