Creative Hatti Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Creative Hatti ने Shark Tank India के प्रोमो में ready to use vector और Indian Graphic Design Images के साथ अनोखी बिज़नेस पिच को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर प्रस्तुत की है। इस बिज़नेस पिच में 5 Shark Judge और 5 Co-Founder मौजूद हैं।

डिजिटल बिज़नेस सलूशन को इस तरह की Shutter Stock Image की तुलना में Indian Taste Creativty को प्रदान करते हुए, क्या आज के ट्रेंड में बिज़नेस के दृष्टिकोण में अपनी एंट्री कर पाएंगे, इसके बारे में आज के एपिसोड की चर्चा से हमें समझने मिलेगा।

Creative Hatti Vision

क्रिएटिव हट्टी विज़न (Creative Hatti Vision) है, ready to use vector को भारतीय डिगतिअल उपयोगिता के अनुकूल खुदकी कला के साथ प्रदान करने का समाधान बनायें।

Creative Hatti Shark Tank India
Creative Hatti Shark Tank India

Creative Hatti Founder

मुकेश जैन, पवन द्रोच, शालू नरूला, निशा मेहता और जितेंद्र जीतू (Mukesh Jain, Pawan Droch, Shallu Narula, Nisha Mehta, and Jatinder Kumar)

मुकेश जैन (Mukesh Jain) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से वि ऍफ़ एक्स एंड मल्टीमीडिया (VFX and Multimedia) में बैचलर्स करने के बाद मास्टर्स डिग्री भी ली है।

वह एक सीरियल इंटरप्रेन्योर हैं। Edu-Vitae Services, F1 Digitals और Rabbixel Studios में अपने Entrepreneurial Skills के साथ काम किया और Frame Phaad में वह डिजिटल प्रोडूसर भी रहे हैं। मार्केटिंग और ग्राफ़िक में उन्होंने प्रोजेक्ट और फ्रीलान्स करने के अलावा प्रोजेक्ट कोर्निनाशन के लिए काम का अनुभव भी लिया है।

पवन द्रोच (Pawan Droch) ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से वि ऍफ़ एक्स एंड मल्टीमीडिया (VFX and Multimedia) में बैचलर और मास्टर्स दोनों पढाई करते हुए, खुदको इस कुशलता में एक्सपर्ट बनाया है।

और वह F1 Digitals और Rabbixel Studios में भी मुकेश के साथ सहसंथापक रहे हैं। इसके पहले उन्होंने गरपाहिक डिज़ाइन के प्रोजेक्ट पर काम किया और नौकरी भी की है। उन्हें NFT Creator और Collector के काम में भी रुचि है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शालू नरूला (Shallu Narula) ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Punjab Technical University) से एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया (Animation and Multimedia)में बैचलर्स किया है । उसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से उन्होंने एनीमेशन एंड वीडियो (Animation and Video) में मास्टर्स भी किया है।

और वह F1 Digitals और में भी मुकेश के साथ सहसंथापक रही हैं और Rabbixel Studios में क्रिएटिव हेड (Creative Head) भी रही है।

निशा मेहता (Nisha Mehta) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया (Animation and Multimedia)में बैचलर्स किया है। उन्होंने Graphic Designer और Social Media Designer की भूमिका पर विविध अनुभव लिए हैं। वह भी Rabbixel Studios में क्रिएटिव हेड (Creative Head) के पद पर मुकेश के साथ काम चुकी हैं।

जितेंद्र जीतू (Jitender Jeetu) ने क्रिएटिव हट्टी बिज़नेस (Creative Hatti Business) में Brand Photographer, Corporate Photography और Creative Storytelling के कुशलताओं को जोड़कर बिज़नेस में अपना योगदान दिया है।

Creative Hatti Shark Tank India
Creative Hatti Shark Tank India

About Creative Hatti -Indian character Illustration

Creative Hatti ने Graphic Image और Vector को Shark Tank India में दो स्तर पर ख़ास बिज़नेस सलूशन बताने प्रस्तुत किया है। उन्होंने Indian Market के लिए Personalized Creative Image को लोगो के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवायें हैं।

और Unique Design की जरूरत को Fast Upload और वैरिएंट्स से समाधान करने अपने खुदके क्रिएटर को बिज़नेस में जोड़ा है। मार्किट में काफी सारे डिजिटल क्रिएशन सलूशन हैं, लेकिन अपने डिज़ाइन को बाकी सबसे ख़ास बनाते हुए प्रस्तुत करने के लिए इन Digital Tools में User Friendly Option होना भी जरुरी है।

Creative Hatti ने Free Search और Purchase के लिए विविध जरूरतों को समझकर Download Options को यूजर के लिए Single और Bundle Category में प्रस्तुत कर रहे हैं।

Creative Hatti Shark Tank India
Creative Hatti Shark Tank India

Creative Hatti Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar),शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को Creative Hatti Business Pitch Video में शार्क टैंक इंडिया मंच पर बताया गया है।

Creative Hatti Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 28
Creative Hatti Shark Tank India Episode Air Date28 February 2024
Creative Hatti Founder’s Nameमुकेश जैन, पवन द्रोच, शालू नरूला, निशा मेहता और जितेंद्र जीतू (Mukesh Jain, Pawan Droch, Shallu Narula, Nisha Mehta, and Jatinder Kumar)
Creative Hatti Ask in Shark Tank India60 Lakhs For 2% Equity
Creative Hatti Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Creative Hatti Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Creative Hatti Official WebsiteCreative Hatti
Creative Hatti ReviewCreative Hatti Review
Creative Hatti Company Valuation30 Crores

Must Read:

5 Shark Deal देखी होगी, अब आ रही 5 Co-Founder की Business Pitch!

Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance

Uncle Peters Pancakes Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Creative Hatti Business को Shark Tank India में देखने के बाद आपको इसके सामान क्रिएटिव प्लेटफार्म, जो भारतीय ऑडियंस के लिए ऐसे Graphic Image और सलूशन देता हो उसके बारे में जरूर बतायें। शार्क कमेंट के साथ अन्य ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्टडी करने से सभी फाउंडर्स की स्ट्रटेजी और Business Growth के तरीके को समझने मिलेगा।

इस खोज में आपको कुछ सस्ते पर्याय मिलेंगे, तो कोई paid platform जो आपके बिज़नेस ब्रांड को आगे ला सके। डिजिटल बिज़नेस में इतने सारे प्लेयर के बारे अपनी राय जोड़कर इसे और रोचक बनाने अपने योगदान जरूर दें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment