CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Cure See Business के प्रोमो वीडियो में फाउंडर्स बता रहे हैं की वे – “Worldwide Highest Efficacy aur Advance Vision Therapy Software बना चुके हैं। उन्होंने शार्क पीयूष की ओर सम्बोधित करते हुए बताया की “हम चाहते हैं, उन लोगो से जुड़ने जिनका एक विज़न हो और उनके बिज़नेस के साथ सम्बन्ध बनाकर पिचिंग करते हैं।

CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

प्रोमो में शार्क पीयूष बता रहे है कि वे ऑफर देंगे लेकिन इसमें कोई डील नहीं करेंगे और शार्क नमिता भी बता रही हैं – “मुझे भी नहीं करनी है कोई डील Not interested” और शार्क पीयूष बता रहे हैं – “क्योंकि यह रूट ही अलग है” और एपिसोड में अन्य बिज़नेस के साथ शार्क्स की रोचक बातचीत देखने मिलेगी।

Shark Tank India Season 2 Cure See Business Episode के प्रोमो सभी शार्क्स की बातों में बहुत ही दिलचस्पी बनायी है शार्क नमिता ने बताया कि “jab hum healthcare me hote hain toh uska experties mere pass hai” और इसपर शार्क पीयूष ने काउंटर किया है और बताया है की “mere pass bhi hai uska experties” और फिर शार्क पूछते हैं की “अगर पाँचों शार्क आते हैं तो आप क्या डील देंगे, जिसके बाद पूरा एपिसोड और इस बिज़नेस को देखने का रोमांच बन गया। साड़ी बातचीत में इस बिज़नेस की साड़ी डील के बारे में हम इस पोस्ट में देखने का प्रयास करेंगे।

Cure See Business Vision

Cure See Business दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित विजन थेरेपी सॉफ्टवेयर है, जो अंब्लायोपिया या लेजी आई (Amblyopia or lazy eye) का इलाज करता है।

CureSee Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 7 Episode 34
CureSee Shark Tank India Episode Air Date16 February 2023
CureSee Founder Nameपुनीत (Puneet), जतिन कौशिक (Jatin Kaushik), अमित साहन (Amit Sahn)
CureSee Ask In Shark Tank India ₹40 लाख फॉर 5% इक्विटी
CureSee Deal In Shark Tank India ₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी
CureSee Company Valuation₹5 करोड़
CureSee Investor NamePeyush Bansal
CureSee Official WebsiteCureSee Website
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

Cure See Business Founders

  1. पुनीत (Puneet)
  2. जतिन कौशिक (Jatin Kaushik)
  3. अमित साहन (Amit Sahn)
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

About Cure See Business

Shark Tank India Season 2 Cure See Business – The world’s first and most advanced AI-based vision therapy है जो Saas माने सॉफ्टवेयर एज़ सर्विस की टेक्नोलॉजी से बना है। यह गुरुग्राम स्थित व्यवसाय है और उसका औपचारिक नाम MPJ CURESEE PRIVATE LIMITED है। अभी भी काफी लोगों में मान्यता है कि इस मर्ज का कोई इलाज हो ही नहीं सकता है। लेकिन इस बिज़नेस ने इस चुनौती स्वीकार करते हुए लोगों तक अपनी कोशिश को पहुँचाया है।

CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

Cure See Business ने एक गणना के अनुसार बताया है की इस मरीज़ों की संख्या हर साल बढ़ रही है। प्रत्येक Cure See Patient अब अपने सपनों को उस दृष्टि से जीने में सक्षम बनाते हैं जिसके वे हकदार हैं। यह एम्ब्लियोपिया या लेज़ी आई, कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम, आफ्टर स्क्लरल/मिनी स्क्लरल लेंस और आफ्टर रिफ्रेक्टिव सर्जरी के लिए सबसे उन्नत विज़न थेरेपी है।

Cure see Business Statistics

  • 2019 में इस व्यवसाय की शुरुवात की गयी थी।
  • Cure see ने 2500 से अधिक मरीज तक अपनी सेवा प्रदान की है।
  • 200 से अधिक डॉक्टर्स ने इस बिज़नेस के साथ जुड़कर काम किया है।
  • 40 से अधिक शहर में Cure See मौजूद है।
  • Cure See ने 5 पुरस्कार जीते हैं।
  • वे ₹12 हजार से ₹18 हजार fees Charge करते हैं, जो 3 से 6 महीने के लिए होती है।
  • पिछले महीने उन्होंने ₹2.64 लाख सेल्स किया है।
  • एक समय पे उनके 310 पेशेंट्स एक्टिव होते हैं।
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

Shark Tank India Season 2 Cure See Business Deal

Shark Namita’s Offer
₹40 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹4 करोड़

Shark Peyush’s Offer 1
₹1 करोड़ फॉर 25% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹4 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Peyush’s Offer 2
₹40 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹4 करोड़

Shark Namita’s Revised Offer
₹40 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5.33 करोड़

Business Pitcher Counter Offer for Peyush
₹40 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5.33 करोड़

Shark Namita’s Revised NEW Offer
₹40 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹8 करोड़

Shark Peyush’s Revised Offer
₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5 करोड़

बिज़नेस पिचर शार्क पीयूष के साथ ₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Cure see Business ने अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस और हमारे शार्क लेंसकार्ट के मकसद को लेकर बिज़नेस पटिचिंग की है। टेक्नोलॉजी और मेडिकल के लिए योगदान करने शार्क्स ने कई बार निवेश के लिए व्यवसाय के बाहर डील की हैं। इस बिज़नेस के बारे में जान्ने के बाद आपको इसके विस्तार में निवेश करने के लिए जो भी सुझाव हो, उसे इस प्लेटफार्म द्वारा हिंदी में चर्चा करके सबके लिए प्रेरणा का माध्यम बनाने के लिए योगदान करें।

Must Read:

Perfora Oral Care: Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India: Midnight Angels – Night Angels By PC Episode 34

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment