Startup Business Investment जितना Shark Tank India Platform प्रसिद्ध है, Funding Market के माहौल में गटौती से Business Program को अनिवार्य बना दिया है। Shark Tank India Platform पर Business Air होने से जस तरह Business Pitchers को मौका दिया जा रहा है, Venture Capitalists Investment हासिल करना इतना आसान नहीं है।
Reality Business Show Shark Tank India क्यों Startup Business के लिए Compelling Platform बन रहा है, उसके बारे में शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) के शब्दों को इंटरनेट पर प्रस्तुत किया गया है।
क्यों Shark Tank India Platform सभी Startup के लिए compelling Funding Platform बन रहा है?
Shark Tank India Platform सभी Startup के लिए compelling Funding Platform बनने के पीछे Investment Fund Environment के बारे में शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने Business Today की वेबसाइट पर विस्तार से कारण समझाने का प्रयास किया है;
- 2021 में Startup Investment को VC Investors से $40 बिलियन का Investment Fund Raise करने का अवसर मिला था । वहीं 2023 में Startup Businesses ने Venture Capitalists Investment की रक्क्म $11 बिलियन थी। इतने सारे Startup Business Aspirants हैं, लेकिन Business Startup Competition के कारण Business Investors से Fund हासिल करने पहले से अधिक कठिनाई का सामना करना पद रहा है।
- Shark Tank India Platform पर आये हुए Startup Businesses के लिए 10X से 100X Business Growth देखकर Founder Community Opportunity ने लोगों तक अपने व्यवसाय को प्रस्तुत करने के लिए Compelling Funding Platform बना लिया है।
- उन्होंने Growing Startup Industry से उभरते Healthtech, Artificial Intelligence और Robotics Business Participation को Shark Tank India Platform पर मौजूदगी से सभी के लिए फायदेमंद होने के बारे में भी बातचीत प्रस्तुत की।
- Shark Tank India Platform पर Shark Invested Businesses की Profitability पर सवाल उठने पर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने अपने बयान बताये हैं। इसमें उन्होंने बताया की Business Industry और Startup Business के Stage से Profitability को देखा जाता है। इसलिए हर व्यवसाय का अपना गणित होता है, उसके लिए Business Perspective Study किये बिना इस तरह के बातों को बिना किसी अध्ययन के प्रस्तुत नहीं करने चाहिए।
- Shark Tank India Platform पर Shark Vineeta Singh Business Sugar की भी बातें की जाती हैं। आज Sugar Business अपने इंडस्ट्री में India’s Third Largest Makeup Brand है, फिर भी 2023 में Break Even कर अपना First Business Profitable Year बनाया।
लेकिन Sugar Business Figures कई अन्य तरह से बेहतर होते गए हैं और उसके संघर्ष से आगे बढ़ा है। हर Business Company के अपने ख़ास मुद्दों के दृस्टि से मार्किट के लिए तैयार करके समझना चाहिए। और हर Business Industry का अपने Metrics होता है।
Must Read:
Ola और Uber जैसी Taxi Service Rodbez ने Google Map के बिना Shark Tank Business Pitch दी!
Queaky Blix को किससे मिलेगा Shark Tank India Season 3 मे Investment?
Conclusion
Shark Tank India Platform पर इस बार 12 Shark Judge होने से अधिक Business Investment मिलेगी या नहीं यह एक सवाल है। लेकिन VC Fund पर जो शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बात की है, इससे Startup Business की तैयारी का भी सवाल बन रहा है।
New Business Entries हर Business Indsutry में बढ़ रही हैं और Business Competiton न केवल Sales Market में है, बल्कि Fund Market में Investment हासिल करे भी बन रहा है।