Decode Age Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Decode Age – Stay Ageless को Shark Tank India Season 3 Stage पर प्रतुत करते हुए बायोलॉजिकल ऐज को रिवर्स करने का पहला ऐसा प्रोडक्ट को प्रस्तुत करते हैं। वे हर किसी केअपने टेलर्ड प्रोटोकॉल के साथ लोनजीविटी साइंस को बिज़नेस सलूशन के रूप में प्रस्तुत किया है।

Decode Age Business Pitch में 10 वर्ष बाद पूरे नए बिज़नेस मॉडल पर जाने की बात से बिज़नेस इन्वेस्टमेंट पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसमें बारे आज की पोस्ट के माध्यम से जान्ने का प्रयास करते हैं।

Decode Age Vision

डोड एज विज़न (Decode Age Vision) है कि वे मेडिकल साइंस के डाटा को समझखर ऐसे सलूशन प्रदान करे, जो लोगों कि उम्र को बढ़ाने के मदद कर सके।

Decode Age Shark Tank India
Decode Age Shark Tank India

Decode Age Founder

Decode Age Founder – पार्थ अमिन, दर्शित पटेल और राकेश सोमानी (Parth Amin, Darshit Patel and Rakesh Somani)

पार्थ अमिन (Parth Amin) ने नटुभाई वी पटेल कॉलेज ऑफ़ पुरे एंड एप्लाइड साइंस (Natubhai V Patel College of Pure and Applied Science) से नेटवर्क इंजीनियरिंग (Network Engineering) की पढाई की है । वह डिकोड ऐज (Decode Age) Wowl Cloud Ops LLP और City Broadband के भी फाउंडर रह चुके हैं।

दर्शित पटेल (Darshit Patel) ने एडिनबर्ग नेपियर विश्वविद्यालय (Edinburgh Napier University) से एमएससी ड्रग डिजाइन और बायोमेडिकल साइंस, फार्मास्यूटिक्स और ड्रग डिजाइन (Msc. Drug Design and Biomedical Science, Pharmaceutics and Drug Design) की पढ़ाई की है और फर्ग्यूसन कॉलेज (Fergusson College) से बैचलर ऑफ साइंस – बीएस, रसायन शास्त्र (Bachelor of Science – BS Chemistry) में ग्रेजुएशन किया है।

फिर भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) से बायोइन्फरमेटिक्स (Bioinformatics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University) से बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में वोकेशनल कोर्स भी किया है।

उन्होंने भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth)में ही विविध स्तर पर भूमिका निभाते हुए काम किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राकेश सोमानी (Rakesh Somani) ने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (Business Administration and Management) के बारे विविध यूनिवर्सिटीज के कोर्स किये हैं।

उन्होंने इस विषय में समझ बनाने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर (Indian Institute of Management Bangalore), कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली (University of California, Berkeley), योकोहामा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (Yokohama National University), मैकगिल विश्वविद्यालय (McGill University) और लैंकेस्टर विश्वविद्यालय (Lancaster University ) से सर्टीफिकेशन्स प्राप्त किये हैं। वह डिकोड ऐज (Decode Age) से पहले Sumicot Limited के डायरेक्टर रह चुके हैं।

Decode Age Shark Tank India
Decode Age Shark Tank India

About Decode Age – Stay Ageless

डिकोड ऐज (Decode Age) India’s First Longevity Focused Company है। वह अपने लोनजीविटी साइंस को इंसान के कई डाटा पर काम करने के बाद सेहत के गुणवताओं को प्रभाव करते हुए समाधान प्रदान करते हैं।

ये प्रोडक्ट को विविध प्रकार कि जरूरतों के लिए Supplement Nutrient के साथ आयोजित करके प्रोड रेंज को प्रस्तुत किया गया है।

Decode Age – Stay Ageless ने ऐसे बिज़नेस सलूशन प्रस्तुत किये हैं, जिसके सेवन से इंसान कि बायोलॉजिकल उम्र कि बढ़ौती धीमी हो जाती है। इस बिज़नेस में P4 अप्रोच – प्रेडिक्टिव (Predictive), प्रिवेंटिव (Preventive), पर्सनलाइज्ड (Personalized) और पार्टिसिपेटरी (Participatory) के इस्तेमाल से Ageing को धीमा कर देती है और रिवर्स भी कर सकता है।

Decode Age Shark Tank India
Decode Age Shark Tank India

Decode Age – Stay Ageless Business Statistics

  • मार्च 23 में डिकोड ऐज (Decode Age) की शुरुवात की गयी थी और अबतक 20 हजार ग्राहक रह चुके हैं।
  • डिकोड ऐज प्रोडक्ट (Decode Age Product) में 10 SKU की रेंज है।
  • ₹1 करोड़ इनिशियल इन्वेस्टमेंट के साथ उन्होंने व्यवसाय शुरू किया था।
  • NMN की ग्लोबल मार्किट साइज़ $500 million है, जो लगभग ₹4156 करोड़ की तक रहेगी।
  • वे एक टेक्स्ट लेते हैं, जिसमें बिलोजिकल ऐज को निर्धारित करने कई प्रमाण की जांच की जाती है, उसकी किम्मत ₹20 हजार रुपये है ।
  • वे इस जांच के लिए अपनी ओर से सस्ते पर्याय और कुछ रिपोर्ट के लिए तैयारी भी कर चुके हैं। उनके इस रिसर्च से बेहतर समाधान प्रदान किये जा सकते हैं।
  • अभी उनके वार्षिक आय का रनरेट ₹11 करोड़ है।
  • 8 लाख से ₹9 लाख का Monthly Burn होता है।
    Decode Age Amount Raised – अक्टूबर 22 में ₹1.13 करोड़ @₹60 करोड़ वैल्यूएशन पर रेज किये गए थे।

डिकोड ऐज सेल्स स्प्लिट (Decode Age Sales Split)

  • Supplement -93%
  • DNA and Biological Test – 7%
  • COGS – 30%
  • Gross Margin -70%
  • FY 23 – 24 (Till Oct ) EBITDA (-10%)
  • FY 23 – 24 (Till Oct ) EBITDA on Supplements (10%)

Decode Age Equity Structure

  • अबतक सिर्फ 1.9% इक्विटी डायलुट की गयी है और बाकी तीनों फाउंडर सामान इक्विटी बँटी हुई है।
  1. पार्थ अमिन (Parth Amin) – 32.7%
  2. दर्शित पटेल (Darshit Patel) -32.7%
  3. राकेश सोमानी (Rakesh Somani) -32.7%

Decode Age Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Decode Age Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Decode Age Business कि बात प्रस्तुत करते हुए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उन्हें पुछा कि Biological Age कैसे measure करते हैं। जिसपर फाउंडर्स बताते हैं कि हम उम्र को वर्ष से गिनते हैं, लेकिन हमारे शरीर में काफी बदलाव होते हैं, उम्र के साथ जो सेहत के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

वे उन प्रमाण के साथ उम्र और क्षमताओं को नापते हैं । वह अंतर राष्टीर्ययंत्र को लाकर उसे टेस्टिंग करते हैं और उसके हिसाब से अपने Supplement Solutions देते हैं। हालांकि शार्क जज बताते हैं कि असली प्रभाव तो वर्षों के बाद पता लगेगा और ऐसे Supplement बहुत से मार्किट में मलते हैं, और भारत में इसके लिए अबतक स्वीकृति बन रही है।

डिकोड ऐज (Decode Age) के लिए शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने मेडिकल अनुभव से सवाल जवाब किये। उन्होंने कहा कि First Mover Advantage के अलावा कई सारे मुद्दों में बिज़नेस को नुकान ही होगा। हालांकि वे विदेश के प्रमाणों को सही से प्रस्तुत करते हुए, अपने काम के लिए इस्तेमाल करके आगे बढ़ सकते हैं।

लेकिन दाम और प्रोडक्ट को लोगों के विश्वास में लेकर चलने बहुत मुश्किल होगा। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) का भी कहना है कि उनके मेहनत से लैबवाले और अन्य सप्लीमेंट के लिए संयुक्त फायदे बँट जायेंगे। डिकोड ऐज (Decode Age) को उनकी अपनी मेहनत इतना ज्यादा फायदा नहीं होगा।

डिकोड ऐज प्रोडक्ट(Decode Age Product) के लिए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया की NMN विदेश में बैन भी किय गया है। फाउंडर्स ने बताया कि फिलहाल भारत में ऐसा नहीं है और उसके भय से बिज़नेस को रुकावट नहीं है, क्योंकि वह बायोटेक्नोलॉजी से कई तरह के प्रयोग के साथ इस व्यवसाय में विविध समाधान प्रस्तुत करेंगे।

लेकिन मार्किट एंट्री के लिए अभी के संचालन परिवर्तन की जरूरत पड़ेगी। इसपर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) आश्चर्य से बताती हैं कि 10 वर्ष बाद तो पूरा बिज़नेस मॉडल बदल जायेगा। और सही शार्क जज को इसमें कई तरह के व्यावसायिक जोखिम लग रहे थे, जिससे व्यवसाय को ऐज लेने में दिक्क्त हो सकती है।

लेकिन शार्क अनुपम को इस विषय को लेकर मार्किट में पोटेंशियल नजर आ रहा था और इंटरप्रेन्योर की मेहनत पर प्रभावित होकर वे ऑफर देने के लिए आगे आते हैं।

Decode Age Final Deal

Decode Age Business Final Deal – ₹1 करोड़ फॉर 2.25% इक्विटी + 1% Royalty untill ₹1.5 crore Is Recouped , वलूशन – ₹44.44 करोड़ पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) के साथ डील फाइनल होती है।

Decode Age Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 14
Decode Age Shark Tank India Episode Air Date8 February 2024
Decode Age Founder’s Nameपार्थ अमिन, दर्शित पटेल और राकेश सोमानी (Parth Amin, Darshit Patel and Rakesh Somani)
Decode Age Ask in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 1.25% इक्विटी
Decode Age Deal in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 2.25% इक्विटी + 1% Royalty untill ₹1.5 crore Is Recouped
Decode Age Investors From Shark Tank IndiaAnupam Mittal
Decode Age Official WebsiteDecode Age
Decode Age ReviewDecode Age Review
Decode Age Company Valuation₹44.44 करोड़

Must Read:

Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India Business Complete Review

Meme, Roast और Masala अगले हफ्ते Upcoming Shark Tank India S3 Episode पर!

Raja Rani Coaching Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Decode Age Business ने Shark Tank India Season 3 पर Stay Ageless के अनोखे गुण को मेडिकल बिज़नेस कि श्रृंखला इ प्रस्तुत करते हुए, लोगों को अपनी सेहत के लिए अनोखी सोच को प्रस्तुत किया है।

इस बिज़नेस पिच के पहले यदि आपने कोई बिज़नेस प्रोडक्ट देखा है, जिसमें Ageless रहने के मामले बताया गया हो, तो उसके बारे में हमें कमेंट में जरूर बताएं । शार्क टैंक इंडिया ने इतने सारे बिज़नेस अवसर और बिज़नेस चैलेंज को हर पिच के माधयम से प्रस्तुत किया है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?