शार्क टैंक इंडिया पर कविताओं भरी बिज़नेस पिच में सभी को मिला Hindi Scripted Jewellery का तोफा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया पर Hindi Scripted Jewellery Gifts को QuirkSmith ने सभी Shark Judge को तोफे में दी। इन सभी तोफों के साथ QuirkSmith Founders Divya Batra and Pragya Batra ने सबके लिए ख़ास कविताएं भी पेश की।

इन तोफों से सभी शार्क खुश तो हुए, साथ में उन्हें जो कविता का पंक्तियाँ फाउंडर ने सुनाई, उससे बहुत अधिक खुश हुए और सभी ने उनकी तारीफ़ की। इन्ही सब बातों को समावेश करते हुए, उन्होंने हर बात के लिए जो पंक्तियाँ बतायी, जिसमें ज़िंदगी की सीख और व्यावसायिक सीख मिली, उन्हें हम संघटित करते हुए, प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

Hindi Scripted Jewellery का तोफों के साथ शार्क टैंक इंडिया पर कविताओं भरी बिज़नेस पिच

Quirk Smith Founder Divya Batra ने कविता से प्रेरित Brand की पहचान के साथ उनके मकसद को बिज़नेस पिच की शुरुवात में ही बताती हैं। इसमें ज्वेलरी के माध्यम से जज़्बातों को ओढ़ने और पहन ने की भावना को बताया। उन्होंने अपने प्रोडक्ट के नाम इन कविआटों के हिसाब से रखें हैं और बनायें हैं।

उन्होंने उदाहरण दिए, “हज़ारों ख्वाइशे ऐसी जैसे Necklace – जो ख्वाब देखने प्रेरित करेगा। या फिर अहम् ब्रह्मास्मि, जो आपको मुश्किल दोनों में strength देगा। इन सारी बात को बताते हुए उन्होंने अपने बिज़नेस पिच की शुरुवात भी कवता से की;

“लहरों के विपरीत चली हूँ मैं,
तूफ़ाम मेरा क्या कर लेगा।
टूटे पंख फिर भी,
हवा का रुख बदला है।
जिद्दी है दिल मेरा,
बस सुजता है चल देता है।
lehron ke viprit chali hoon mai,
toofaam mera kya kar lega .
toote pankh fir bhi,
hawa ka rukh badla hai.
ziddi hai dil mera,
bas sujhta hai chal deta hai.”

उन्होंने कविता जैसे कलात्मक तरीके से Business Investment Ask भी की और पुछा कि यहाँ से आसमान छूने हमें आपकी मदद चाहिए शार्क्स और उनके बिज़नेस का लक्ष्य है कि, दुनियाभर में लोग इन जज़्बातों को पहनें, ओढ़ें ! इस ही जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने Dushyant Kumar कि पंक्ति जोड़कर बताया कि;

“कौन कहता है आसमान में सुराग हो नहीं सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो!”
kaun kehta hai aasmaan me suraag ho nahi sakta,
ek pather toh tabyat se uchaalo yaaro ….”

उन्होंने सभी शार्क जज को अपने बिज़नेस प्रोडक्ट तोफे में दिए। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को पंक्ति दी – “शोर नहीं ये आवाज़ की शुरुवात है!” उन्होंने शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को Manmauji Gift किया और बताया कि शार्क अमन की जो बेफिक्री है, उसको मद्दे नजर रखते हुए, इस तौफे को चुनकर दिया।

Quirksmith Shark Tank India News in Hindi
Quirksmith Shark Tank India News in Hindi

इस तोफे के साथ जो जज़्बात सोचे हैं, उसके बारे में बिज़नेस पिचर कुछ पंक्तियाँ बताती हैं;

“की चल चल रास्तों पर,
साथ मेरे तू भी बेफिक्र,
मंज़िल की क्यों फ़िक्र,
मैं मन मौजी ….”
“ki chal chal rasto par,
saath mere tu bhi befikar,
manzil ki kyon fikar man mauji …..”

कविताओं भरी बिज़नेस पिच में शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने Hasrat hai shadeed Necklace – Raaste mil jayenge – its hopeful के जज़्बात का तोफा दिया। और इस तोफे के लिए उन्होंने और दो शब् जोड़कर शार्क जज को खुश कर दिया;

“Cactus के किसी पौधे में देखा तो होगा फूल को आते,
रेगिस्तान में भी पानी का पंखा कही मिला होगा,
छत पर आई सीलन पर पीपल के पौधे उग जाते हैं,
है हसरत शदीद तो रास्ते मिल जाते हैं”
“Cactus ke kisi paudhe me dekha toh hoga fool ko aate,
registaan me bhi paani ka pankha kahi mila hoga,
chat par aai silan par peepal ke paudhe ug jaate hai,
hai hasrat shadeed to raaste mil jaate hain ….”

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कविताओं भरी बिज़नेस पिच में शार्क टैंक इंडिया पर सभी शार्क जज को Hindi Scripted Jewellery का तोफों के साथ जिस तरह पंक्तियाँ जोड़ी है, उससे इस प्रोडक्ट के साथ जज़्बात जुड़ गए हैं।

उन्होंने अंत में भी बिज़नेस ऑफर को जरेजेक्ट करने भी कलात्मक शब्दों का प्रयोग किया – बहुत शुक्रिया आपके Offers का, बहुत शुक्रिया आपके विश्वास का, ये थोड़े से टाइम में आपने जो Crash Course दिया है – तो दिमाग के लिए बहुत सारे परदे खुले और बहुत सारे सवाल उठे और बहुत सारा मज़ा आया।

आपको भी इस बिज़नेस पिच के साथ कोई कविता जोड़नी हो, तो इस पोस्ट पर कमेंट करके हमें जरूर बतायें।

Must Read:

5 मिलियन डॉलर Shark Tank Toy Company, जिनकी Old Age के वजह से Banks ने नहीं दी Investment!

ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop हैं इस Magic Mirror Business के ग्राहक, जानिये पूरी कहानी!

Company खरीदने के ऑफर पर Shark Judges में हुआ विवाद, Welcome to Lenskart Tank जैसे कई कमेंट!

Loading poll ...

Leave a Comment