WhatsApp End-To-End Encryption Security के कारण जहाँ Indian Market के साथ Global Leval पर कंपनी भरोसा जीत रही है, Information Technology Rules 2021 में प्रस्तुत किये गए नियम के मुताबिक इसपर आपत्ति प्रस्तुत की गयी है।
इतना ही नहीं Meta-owned company इसे user privacy and trust के लिए अनिवार्य मान रही है और Indian Government सभी Company को Data Capture करने के नियम और उसके परिणाम के कारण रोक लगाने के लिए जुटी हुई है।
इस महत्वपूर्ण बातचीत पर असहमत नियम जारी होने पर WhatsApp ने Indian Market छोड़ने के बारे में अपना मुद्दा भी बाहर जारी किया है।
क्यों WhatsApp Messaging App छोड़ सकता है Indian Market, End-To-End Encryption और Information Technology Rules 2021 की पूरी कहानी !
WhatsApp Messaging App न केवल Indian Market बल्कि Global Market में बड़ा प्लेयर है।
अबतक हर WhatsApp User को भरोसा है और वह आश्वासित है, कि उनके बीच कि बात सिर्फ उन दोनों के बीच ही रहेगी। End-To-End Encryption और WhatsApp Privacy and Security FAQ में इसके बारे में कंपनी ने यूजर से जाहिर दावा किया है।
Indian Goverment ने इसपर Information Technology Rules 2021 को अमल करते हुए WhatsApp Messaging App के साथ Signal, Telegram और समान प्लेटफार्म पर रोक बनाते हुए नियम प्रस्तुत किया है।
WhatsApp Messaging App और समान कंपनी को message’s originators की पहचान बनाने के मामले में आवशयकता और नियम पर विवाद हो रहा है।
Indian Government होने विचार में प्रासंगिक परिस्तिथी में जब communal violence या objectionable content के कारण बड़ी घटना बनेगी, ऐसे में इस नियम के प्रभाव के लिए एक balancing privacy rights और Information Technology Rule पर अपनी सूझ बुझ बनाने 14 August को Next Hearing करने प्रस्ताव कर चुकी है।
Must Read:
All Shark Deal लेने के साथ 30X Revenue कर 11 Foreign Countries में Business पहुँचाया!
Competishun Shark Tank India Business Complete Review
P-Tal Copper and Brass Utensils Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
WhatsApp Messaging App ने Information Technology Rules 2021 से लड़ते हुए Indian Market छोड़ने तक बातचीत को इसलिए पेश की है, क्योंकि अन्य stringent internet regulations में ऐसे कोई मुद्दे बाहर नहीं आये हैं।
Brazil जैसे देश में भी जहाँ नियम को कठिन माना गया है, वहाँ भी ऐसी कोई बातचीत नहीं है। लेकिन Indian Market और Indian Government दोनों ने नियम की जरूरत और बिज़नेस की जरूरतों पर विचार करते हुए, समाधान करने कारवाही करने तारीख दी है। इस व्यावसायिक समाचार पर कानून और बिज़नेस केस स्टडी पर रिसर्च कर, और भी ऐसी उदाहरण को कमेंट में जरूर बतायें।