General Trade vs Modern Trade Meaning, Examples, Theory

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

General Trade vs Modern Trade Theory ने बड़े बड़े बिज़नेस बनाये हैं। लोकडाउन में डी मार्ट जैसे बिज़नेस ने जो बेंचमार्क बनाये हैं, उस वक़्त इन बिज़नेस स्ट्रेटेजी की बातचीत सभी जगह प्रख्यात हुई हैं। लेकिन यह व्यवसाय न केवल मौके पर बिज़नेस को साबित कर रहे हैं, आज के लाइफस्टाइल में खुदके प्रोसेस को सुधारकर अच्छे मुनाफे के आकड़े और कस्टमर सटिस्फैक्शन दोनों में बढ़ौती दे रहे हैं।

General Trade vs Modern Trade Meaning, Examples, Theory
General Trade vs Modern Trade Meaning, Examples, Theory

General Trade vs Modern Trade FMCG के लिए ख़ास सिखने योग्य विषय हैं। जब आप रोजमर्रा के प्रोडक्ट देखते हैं, कई चीज़े हमें ऐसी लगती हैं, जो शायद घर में बनाये तो मेहेंगी हो जाएगी। और कभी कभी कुछ ऐसी भी चीज़े हैं, जो मेहेंगी होकर भी घर पर आती ही हैं। रोजमर्रा के प्रोडक्ट के लिए भी उसके मैनेजमेंट और मार्कटिंग के हिसाब से उसके दाम और बिज़नेस को बनाया जाता है। अगर आप General Trade Business बनाना चाहे या न चाहे Modern Trade Business बनाना चाहे न चाहे आप अगर रोजमर्रा के कोई भी प्रोडक्ट पर काम करना चाहते हैं, आपको इन General Trade and Modern Trade Business Model Meaning को समझना बहुत आवश्यक है।

General Trade vs Modern Trade

एपिसोड के अंत में शार्क्स ने सरल वाक्य में बिज़नेस का दृष्टिकोण को बढ़ाने आसान शब्द में सीख प्रदान की है। शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ने Episode 34 Shark Lesson of the Day में General Trade vs Modern Trade में बताया है। हर रोज एक प्रेरित बिज़नेस रोजमर्रा के प्रोडक्ट को लेकर आज बिज़नेस करना चाहती है। उन सभी बिज़नेस के लिए यह शार्क लेसन काफी महत्वपूर्ण है;

General Trade vs Modern Trade Meaning, Examples, Theory
General Trade vs Modern Trade Meaning, Examples, Theory

“रिटेल में दो टाइप के फॉर्मेट होते हैं – एक मॉडर्न रिटेल और एक जनरल ट्रेड। मॉडर्न रिटेल में आते हैं बड़े स्टोर्स जो की सुपर स्टोर्स होते हैं, और जनरल ट्रेड में आते हैं छोटी किराने की दूकान। तो जब हम मॉडर्न रिटेल की बात करते हैं तो हम बड़ी बड़ी दुकानों की बात कर रहे हैं जैसे की डी मार्ट और बिग बाजार।”

General Trade Meaning, Theory, Examples

General Trade means Traditional Trade जो किराने की दुक़ान हम बचपन से देखते आ रहे हैं। आज इतने सारे सुपरमार्केट्स आके गए, उस वजह से काफी दुकानों को इसका असर हुआ। लेकिन आज भी ऐसे बिज़नेस मौजूद हैं। General Trade Theory है कि वह छोटी से छोटी चीज़ को एक जगह आसानी से दिलाता है।

General Trade हर छोटे बड़े वजन और घर पहुँच पर घरेलु रिश्ते कि तरह यह व्यवसाय एक आरामदायक खरीदी को निभाता है। हम इन व्यवसाय में देखते हैं, कई बार बिना बताये भी हमारे प्रोडक्ट यह बिज़नेस हमें दिलाया करते हैं। ये बहुत पुराना ढांचा है, जहाँ पौराणिक General Trade Business Marketing and General Trade Business Ethics को हर कोई निभाता है।

General Trade Scattered Distribution Channel

अगर आप कंपनी है, जनरल ट्रेड में बिज़नेस करने आपको हर दुकानदार और ग्राहक के दृष्टकोण से मेल खाकर प्रोडक्ट और दाम के बारे में सोचना पड़ेगा। आप इन सबके नजरिये में एक स्थान और विश्वास बनाकर ही बिज़नेस कर सकते हैं। हरेक डिस्ट्रीब्यूटर, दुकानदार और ग्राहक कि पसंद के बाद आपका प्रोड्कट मार्किट में चल पायेगा। यह बिज़नेस कई बार होम मेड प्रोडक्ट और लोकल प्रोडक्ट भी रखती है, जिसका स्केल नहीं होता लेकिन घर जैसे प्रोडक्ट का विश्वास होता है।

ऐसे बिज़नेस को हर प्रोडक्ट दूकान तक डिस्ट्रीब्यूटर दिलाते हैं, इसलिए टांसपोर्ट के खर्चे और जवाबदारी इस मॉडल में बिज़नेस का विषय नहीं होता है। इस कारण अपनी दूकान की पूर्चस और सेल्स को सामने सामने देखकर हर वक़्त प्रोडक्ट की मौजूदगी रखी जा सकती है। इन्वेंटरी मैनेजमेंट के लिए बहुत बड़े स्ट्रेटेजी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए प्रोडक्ट का नुक्सान भी कम होता है। इन्वेंटरी, ट्रांसपोर्ट और सीमित प्रमाण में परचेस करने के वजह से यह बिज़नेस कम दर पर डिस्काउंट दे पाते हैं।

General Trade Daily Local Marketing

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

General Trade Marketing Local Area Customer और जीवनशैली को केंद्रित करते हुए, उनके जेब और सहूलियत दोनों पर ध्यान देकर काम करती है। वहाँ के त्यौहार, वहाँ के पारिवारिक रिवाज सभी के सूझ बुझ से एक भीड़ कि प्रतिभा के साथ खुदको भी उस भीड़ की तरह चलाती है। बड़ा विज्ञापन और माँग ऐसे बिज़नेस केंद्रित नहीं करते हैं। वह आस पास के सभी घरमें अपने प्रोडक्ट को प्रस्तुत करने विस्तार करके उस क्षेत्र में अपने बिज़नेस को बढ़ाते हैं।

Modern Trade Meaning, Theory, Examples

Modern Trade Business ने मासिक बजट में ही बेहतर लाइफस्टाइल को जीने सम्भव किया है। यह सब खेल है मास्स प्रोडक्शन एंड मास्स परचेस (Mass Production and Mass Purchase) से किया गया है । यह सब Big Super Markets डिस्ट्रब्यूशन के कॉस्ट की जवाबदारी खुदपर लेकर उसे और कुशलता से कार्यरत करके हर आम घर में एक नए लाइफस्टाइल और शॉपिंग एक्सपीरियंस को प्रदान करते हैं।

Modern Trade Centralised Own Distribution Channel

Modern Trade Centralised Own Distribution Channel को इसलिए चला पाते हैं, क्योंकि वह Discounted Mass Purchase करते हैं। वह बहुत सी दूकान का माल एक साथ खरीदकर उसे अपने गणित के साथ इसकी कॉस्ट को कम कर देते हैं और ग्राहक को वही कॉस्ट की बचत से डिस्काउंट देते हैं। वह बचत के साथ बड़ी खरीदी के लिए ग्राहक को प्रेरित करते हैं और Modern Trade Mass Purchase द्वारा ग्राहक के लिए अच्छे दाम पर बेचकर उन्हें ज्यादा खरीदी दिलाकर कस्टमर सटिस्फैक्शन से बिज़नेस को बड़े स्तर पर ले जाते हैं।

हालांकि इसके लिए उन्हें इन्वेंटरी स्टॉक, प्राइसिंग एंड टाइमिंग पर बहुत सजग रहकर काम करते रहना पड़ता है। अगर उसमे चूक होती है तो काफी स्टॉक का नुक्सान हो जाता है। इसलिए हम देखते हैं की ऐसे मार्किट में एक्सपायर होनेवाले प्रोडक्ट को बहुत सस्ते दाम में बेचा जाता है।

Modern Trade Wide Network Marketing

Modern Trade Wide Network Marketing एक किराने की दूकान से अधिक क्षेत्र के ग्राहक तक पहुँच पाते हैं । इस वजह से वह विज्ञापन पर ज्यादा खर्च कर पाते हैं और ज्यादा ग्राहक का विश्वास पाकर एक ब्रांड बन जाते हैं। दाम के साथ लाइफस्टाइल देने के वजह से ग्रहक अपना समय देकर भी खरीदने के इस नए अनुभव के लिए इन मार्केट्स के साथ अपने जनरल सभी बड़े परचेस को कर लेते हैं। ऐसे में किराने की दूकान सीमित प्रोडक्ट ही बेच पाते हैं। बड़े आकड़ो के खेले और सर्विस को किराने की दूकान कभी पूरी नहीं कर सकता है।

Conclusion

General Trade vs Modern Trade जैसे दोनों बिज़नेस मैनेजमेंट मौजूद हैं और बिज़नेस मॉडल से पूरा व्यापार में बदलाव का यह बहुत अच्छा उदाहरण है। अगर आप इसे और गहराई से समझना चाहते हैं तो एक महीने की खरीदी आप General Trade Shop माने किराने की दूकान से करें और एक महीना की खरीदी को Modern Trade Super Market से करें।

General Trade vs Modern Trade की लड़ाई के साथ सभी का लाइफस्टाइल भी बदल गया है। मॉडर्न ट्रेड हमारे पेरेंट्स के वक़्त नहीं होता था, लेकिन वह इस कारण कम खरीदने और संतुष्ट भी होते थे। ग्राहक और बिज़नेस दोनों की सायकोलोजी पर अपने दृष्टिकोण को ट्रैन करने आप इससे काफी कुछ सीख सकते हैं। General Trade vs Modern Trade के वजह से आपके बचपन और अभी के लाइफस्टाइल के मुद्दे आप बिज़नेस क्या वैल्यू एक्सचेंज करता है उसका केस स्टडी करें और आज की पोस्ट के साथ सिखने सिखाने की प्रोसेस में अपने राय जरूर दे।

Must Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups

(Banana Shoes) Flatheads Shark Tank India Details

1 Crore Ask, Organic Smokes Shark Tank India Details

Winston India Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment