The Iris – Curiosity kept Alive Unseen Pitch में पिचेर्स ने आजकल के बच्चों की लाइफस्टाइल में चीज़ों को समझने की जिज्ञासा की कमी के बारे में बताया। उन्होंने बताया की हमनें बच्चों के एनवायरनमेंट और लाइफस्टाइल को कैद कर लिया है। उन्होंने शार्क्स से सवाल किये कि क्या कोई जनता हैं, की मधुमखी के चार पंख क्यों होते हैं? और घास में कांटे क्यों होते हैं ? ऐसी काफी चीज़ो को गौर करने आजकल वक़्त ही नहीं होता है।
बच्चे यह सब जब गौर करेंगे तो इन सवाल को लेकर उसका साइंस और आविष्कार के बारे में जान सकते हैं। हमें चित्र बनाने के वक़्त भी कुदरत की काफी चीज़े गौर कराई जाती हैं। इस जिज्ञासा में शरीक करने उन्होंने बच्चों के लिए माइक्रोस्कोप को माइक्रो फॉर्म में प्रस्तुत किया है।
Unseen Pitch The Iris Founder | Anindita Ghosh & SM Srinivas |
Unseen Pitch The Iris Ask | ₹10 लाख फॉर 15 % इक्विटी |
Unseen Pitch The Iris Company Valuation | ₹66.67 लाख |
About Unseen Pitch The Iris
The Iris Founders ने बहुत अच्छे क्वोट के साथ बिज़नेस पिचिंग की;
“आवश्यकता अविष्कार की जननी है,
तो जिज्ञासा अविष्कार का जनक है। “
सब बड़े अविष्कार जिज्ञासा से हुए हैं। लेकिन हम बच्चों को उनके सवाल और जिज्ञासा पर रोक लेते हैं। ऐसे ही जिज्ञासा के तहत जब बिज़नेस पिचर ने आकस्मिक आविष्कार किया, तो उन्होंने उस आविष्कार से जिज्ञासा को और बच्चों के लिए शेयर करने का सोचा। The Iris Founders अपनी Plus1 की पढ़ाई में मिले थे और फिर उन्होंने इंजीनियरिंग भी एक ही कॉलेज CMR Institute of Technology, Bangalore से की है।
पिचर श्रीनिवास को पढ़ाई से ज्यादा प्रोजेक्ट का बहुत शौक था। उनके प्रोजेक्ट में उन्हें एक ऐसा उपकरण चाहिए था जो मोबाइल की तस्वीर पर ज़ूम करके देख सके। ऐसा गिलास बनाने के कारण उनसे अकस्माक आविष्कार हो गया। उसके बाद उन्होंने अपने मेंटर की मदद से यह Pocket Microscope पर काम करके इसे बच्चों के इस्तेमाल के लिए प्रोडक्ट बनाया।
Unseen Pitch The Iris Business Statistics
- यह दी आईरिस पॉकेट माइक्रोस्कोप (The Iris Pocket Microscope) 100X मैग्निफिकेशन कर सकता है।
- अबतक दी आईरिस पॉकेट माइक्रोस्कोप (The Iris Pocket Microscope) के 30 बॉक्स को बेचा गया है।
- दीआईरिस पॉकेट माइक्रोस्कोप बॉक्स (The Iris Pocket Microscope Box) की किम्मत रुपये 799 है।
Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope SWOT Analysis
हमनें शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस को हिन्दी में प्रस्तुत करते हुए, इसके Strength, Weakness, Opportunity और Threat के बारे में भी सूची बनाते हैं। इस एनालिसिस के कारण हम बिज़नेस को हर दृष्टिकोण से निष्पक्ष देख पाते हैं और निर्णय और भी सरलता से ले पाते है। जो बिज़नेस इंटरप्रेन्योर कम वक़्त में बड़े निर्णय ले पाये, वही सफल बिज़नेस इंटरप्रेन्योर बन पाता है। Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope को निवेश प्राप्त तो नहीं होता है, लेकिन इस बिज़नेस केस स्टडी से बिज़नेस ऐटिटूड सिखने के लिए खूबी और खामी को जोड़कर इसे और विस्तार में पढ़ते हैं;
Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope Strength
Experimental Business Pitchers
शार्क अनुपम ने भी इन्हें बिज़नेस की जिज्ञासा की कमी जताकर उनमें जोश के साथ बिज़नेस जिज्ञासा पर ध्यान केंद्र करने की सलाह दी। सभी ने उनके विचार और कोशिश की सराहना की। उनमें कुछ करने की लालसा थी, जिसे केंद्रित करके उन्हें काम करना चाहिए।
Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope Weakness
Product Design
शार्क अश्नीर ने इसे गुब्बारे के ठेले के बराबर का छोटा प्रोडक्ट बताया और निवेश से बाहर हो गए । उन्होंने बताया की अगर वो लेंस बनाते, जो मोबाइल से जोड़कर माइक्रोस्कोप की तरह काम करते हुए उसकी तस्वीर या वीडियो बना पाए, तो यह बहुत काम की चीज़ बन सकती थी।
कार्डबोर्ड को लेकर ऐसा प्रोड्कट अफ्रीका और इंडिया में पहले भी बनाया गया है जो स्केल नहीं हुआ था। चंद खुबिया जोड़कर इसे ग्राहक के इस्तेमाल करें की मार्किट पर बहुत अधिक अपेक्षा नहीं की जा सकती है। मार्किट में इस उपकरण की जरूरत और खरीदारी के लिए प्रोडक्ट में काफी अच्छी टेक्नोलॉजी और कांसेप्ट की आवश्यकता है।
Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope Opportunity
Range of Product and Pivot Market Sales
The Iris – Curiosity kept Alive के टैगलाइन पर शार्क विनीता ने प्रत्साहन दिया और कहा की यह विचार काफी अच्छे से प्रस्तुत किया है। इसपर शार्क नमिता ने भी आशा बनाने उन्हें कुछ और तरह से समय बाध्य रूप में टैगलाइन पर जोड़ने और प्रोड्कट बनाकर एक थोड़ कांसेप्ट बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जो सेल्स स्ट्रेटेजी के साथ टेस्ट करके बिज़नेस में विस्तार ला सके। उन्होंने बताया की इसे नए तरह से एक्सपेरिमेंट करना पड़ेगा और नयी सोच को भी रियलिटी के साथ पाइवोट करके देखना पड़ेगा। उन्होंने जिस मकसद से बिज़नेस बनाया है, वह बहुत महत्वाकांक्षी विचार है। उसे बिज़नेस की सीख के साथ बढ़ाने कोशिश करनी चाहिए।
Unseen Pitch The Iris Pocket Microscope Threat
Pre-revenue Business
The Iris Pocket Microscope अबतक सिर्फ 30 बीके हैं। इस श्रृंखला के प्रोड्कट पहले भी आ चुके हैं । ऐसे में कोई बड़ी अनोखी बिज़नेस प्रोपोज़िशन नहीं है, जिस पर सेल्स को प्रोजेक्ट किया जा सके। बिज़नेस की पूरी मेहनत अबतक शुरू ही नहीं हुई होती है। शार्क नमिता ने बखूबी बताया की आशा और सेल्स के बीच में काफी बड़ा फासला होता है और निवेश करने से पहले सेल्स और प्रोजेक्शन के जांच ही साबित करनी पति है। Pre revenue Business तब निवेश प्राप्त कर सकते हैं, जब वह बहुत ही विलक्षण व्याख्या पर खुदको खरा साबित करना पड़ता है।
Conclusion
Shark Tank India Unseen Pitch The Iris की इस पूरी चर्चा में आपको अपने आशा और बिज़नेस की व्याख्या के बारे में गाइडेंस मिला होगा। नवयुग में बच्चो के कई नए उत्पाद देखने को मिलते हैं। सिखने और खेलने के लिए कई ऐसे पॉकेट प्रोडक्ट मार्किट में स्केल कर रहे हैं, तो कई किड्स जोन में पूरी श्रृंखला बंद हो जाती है। इस प्रोड्कट को स्टडी करने हमनें खिलोने की दुकानों में उपकरण के बारे में देखा तो बहुत से पॉइंट हमनें जोड़कर देखें।
Shark Tank India Unseen Pitch The Iris के जैसा एक भी प्रोड्कट हमें नहीं मिला । आज मरकत में बड़े बिज़नेस बच्चों की देखभाल के कांसेप्ट बनाकर एक हॉरिजॉन्टल रेंज ऑफ़ प्रोड्कट ही प्रस्तु करते हैं। और वह बिज़नेस बहुत ही अच्छे क्वालिटी और बच्चों के ख्याल से समझाने की बुकलेट और सूचनाओं के साथ होते हैं। आपको अगर The Iris Pocket Microscope के जैसे एक प्रोडक्ट बिज़नेस का कोई आंकलन इस पोस्ट में जोड़ना हो तो कमेंट करते हुए, सभी के हित में सीखने के लिए सुझाव जरूर करें।
Must Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups
(Banana Shoes) Flatheads Shark Tank India Details
1 Crore Ask, Organic Smokes Shark Tank India Details
Winston India Shark Tank India Complete Review