Shark Tank India भारत की कलात्मक पहनावे को Gulabo Jaipur के नाम से ख़ास कारीगिरी के साथ Ehnic Wear Business को प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस कला और कपड़ों के डिज़ाइन स्टाइल की गहराई को बड़े ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। जयपुर जैसे सादगी केसाथ शानदार कला को प्रतुत करने के विचारों को भी बताया।
इस बिज़नेस पिच से Very Much Indian की Paithani Saree और ख़ास स्थानीय कला से Ethnic Wear के बारे में भी आपको ख़याल आया होगा।
Gulabo Jaipur Business Vision
गुलाबो जयपुर बिज़नेस विज़न (Gulabo Jaipur Business Vision) है कि फैशन डिज़ाइन स्टाइल को स्थनिक जयपुर फैब्रिक और कला के साथ जोड़कर सादगी के साथ।
Gulabo Jaipur Founder
Gulabo Jaipur Founder – सलोनी पंवर (Saloni Panwar)
सलोनी पंवर (Saloni Panwar) ने Brightlands School से फैशन एंड अपैरल डिज़ाइन (Fashion and Apparel Design) की पढ़ाई की है। उन्हें जयपुर की ख़ास फैब्रिक और कारीगिरी के साथ व्यवसाय करने 2014 में गुलाबो जयपुर बिज़नेस (Gulabo Jaipur Business) की शुरुवात की थी।
About Gulabo Jaipur – Mastering the Art of Simplicity
Shark Tank India पर गुलाबो जयपुर बिज़नेस (Gulabo Jaipur Business) ने Jaipur Ethnic Wear Business को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। उनके रंगीन पेशकश को देखते हुए सभी शार्क जज को काफी अच्छा लगा। यह एक Premium Brand है, जो जयपुर की कारीगरी को पूरे भारत तक प्रदान करते हैं।
बिज़नेस पिच में फाउंडर्स ने बताया कि बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने भी उनके प्रोडक्ट खरीदके पहनें हैं। उनकी श्रृंखला में लहंगे, अनारकली, ड्रेस, कुरता जैसे स्थनीय कलात्मक प्रोडक्ट हैं और साथ ही कला के साथ थोड़े प्रीमियम और ख़ास मौके लिए लिए शरारा जैसे प्रोडक्ट भी हैं।
फैशन स्टाइल में इस तरह के फैब्रिक के साथ प्रयोग वे टॉप स्कर्ट, Co-ords Set जैसे प्रोडक्ट भी प्रदान करते हैं।
Gulabo Jaipur Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) को Gulabo Jaipur Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
गुलाबो जयपुर बिज़नेस (Gulabo Jaipur Business) ने जिस तरह से Art of Simplicity को भव्य रूप से प्रस्तुत किया है, शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने बताया कि उन प्रोडक्ट में Bling Factor है।
फाउंडर्स ने उन्हें बताया कि सेलिब्रिटी ने भी उनके प्रोडक्ट पहनें हैं। सभी शार्क जज को फाउंडर्स ने फैब्रिक और डिज़ाइन को लेकर दाम के बारे में भी समझ देने अपनी बात प्रस्तुत की।
Gulabo Jaipur Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 24 |
Gulabo Jaipur Shark Tank India Episode Air Date | 22 February 2024 |
Gulabo Jaipur Founder’s Name | सलोनी पंवर (Saloni Panwar) |
Gulabo Jaipur Ask in Shark Tank India | 90 Lakhs For 1% Equity |
Gulabo Jaipur Deal in Shark Tank India | No Deal |
Gulabo Jaipur Investors From Shark Tank India | No Deal |
Gulabo Jaipur Official Website | Gulabo Jaipur |
Gulabo Jaipur Review | Gulabo Jaipur Review |
Gulabo Jaipur Company Valuation | 90 Crores |
Must Read:
Shark Tank India के मंच पर – बिज़नेस पिचर ने क्यों करवाई बतियाँ धीमी, जानिये बिज़नेस पिच के बारे में!
The Rage Room Shark Tank India Business Complete Review
Aastey Shark Tank India Business Complete Review – Athleisure Wear Brand
Conclusion
गुलाबो जयपुर (Gulabo Jaipur) ने Clothing Business को Shark Tank India पर बहुत ही अनोखे व्यवसाय के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसमें बहुत ही ख़ास प्रोडक्ट को प्रदान किया जाता है।
ऐसे बिज़नेस पिच जिसको इसके साथ समझकर हमें मार्किट और बिज़नेस को बेहतर सामझने मिल सके, उसके लिए Angrakhaa और House Of Chikankari के पोस्ट भी जरूर देखें। इस बिज़नेस रिव्यु पोस्ट के साथ आपको और भी कोई बिज़नेस से तुलनात्मक बात ख़याल आ रही हो, तो आप कमेंट करके उसपर सीखने के लिए चर्चा जरूर करें।