[Padman 2.0] Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Matri Business Pitch में Shark Tank India पर शार्क जज ने फिर फाउंडर को Padman 2.0 के ज़िक्र कर उनकी तारीफ़ की है। हमनें Padcare Shark Tank India Pitch में उनके लिए Padman Movie के साथ Business Idea की तुलना देखी थी।

इस मंच पर कई ऐसे महत्त्वपूर्ण विचारधारा पर व्यवसायों को प्रस्तुत किया गया है। ऐसे में एक वैचारिक लक्ष्य से ऊपर उसके चिकित्स्क परिणाम और व्यावसायिक व्यापकता के साथ निवेश प्राप्त करने कई दृष्टिकोण से चर्चा करनी पड़ती है। हम इस बिज़नेस पिच के सभी बातों को समावेश करने का प्रयास करते है।

Matri Vision [Matri Menstrual Pain Relief – The Off Switch of Menstrual Pain]

मात्री विज़न (Matri Vision) है कि महिलाओं के मेंस्ट्रुअल क्रैम्प (Menstrual Cramp) के लिए एक तकीनीकी समाधान को सबसे बेहतर तरीके से प्रदान करें।

Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India
Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India

Matri Menstrual Pain Relief – The Off Switch of Menstrual Pain Founder

Matri Founder – रोनी मोंडल और रोहन रॉय (Roni Mondal and Rohan Roy)

रोनी मोंडल (Roni Mondal) ने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (West Bengal University of Technology) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) किया है और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल वेलफेयर एंड बिज़नेस मैनेजमेंट (Indian Institute of Social Welfare and Business Management) से मास्टर्स की पढाई भी की है।

तकनिकी इंटर्नशिप करने के बाद उन्होंने मात्री बिज़नेस (Matri Business) से पहले Boitoi नाम से भी बिज़नेस किया है। इसलिए Business Entrepreneurship का पहले से काफी अनुभव है।

रोहन रॉय (Rohan Roy) ने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (West Bengal University of Technology) से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor Of Technology) की पढ़ाई की है।

उन्होंने इस स्टार्टअप के लिए Incubation Centre IIT Patna में आईडिया का विकास किया और कई सारी चीज़ों को समझने और सीखने के लिए एप समझ पर काम किया।

Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India
Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India

About Matri – Menstrual Pain Relief

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मात्री बिज़नेस (Matri Business) ने मेंस्ट्रुअल क्रैम्प (Menstrual Cramp) और बैक पैन (Back Pain) को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ समाधान प्रस्तुत किया है। उन्होंने ऐसे बिज़नेस सलूशन को आसान पोर्टेबल फॉर्मेट में दिलाकर एक रिचार्जऐबल डिवाइस का निर्माण किया है।

यह पूरी तरह ड्रग फ्री और बिना कोई दुष्परिणाम के समाधान दिलानेवाला उपकरण है। वह क्रैम्प के स्थल पर जो मांसपेशी के सिरहे होते हैं, उनपर वाइब्रेशन दिलकर नियंत्रित रक्त बहाव और आरामदायक परिस्तिथी को शरीर में निर्माण करता है।

Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India
Matri Menstrual Pain Relief Shark Tank India

Matri Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) को Matri Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

मेंस्ट्रुअल क्रैम्प (Menstrual Cramp) के लिए मात्री बिज़नेस (Matri Business) ने जो समाधान प्रस्तुत किया है, उसके लिए शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने सराहना करते हुए कहा कि इतने वर्षों से इस मुश्किली पर समाधान करने किसी ने तो सोचा।

बिज़नेस पिच डेमो में उन्होंने कई प्रोटोटाइप सॉकेट भी प्रस्तुत किये, जिसपर हंसी मज़ाक से शार्क विनीता ने कहा कि शायद उन्होंने किसी को सीधा इलेक्ट्रिक शॉक ही दे दिया होगा। अपने प्रयोग पर विश्वास बनाने फाउंडर्स ने अपने सारे प्रक्रिया को सबको समझाया, जिससे सभी प्रभावित हुए।

Matri – Menstrual Pain Relief Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 24
Matri – Menstrual Pain Relief Shark Tank India Episode Air Date22 February 2024
Matri – Menstrual Pain Relief Founder’s Nameरोनी मोंडल और रोहन रॉय (Roni Mondal and Rohan Roy)
Matri – Menstrual Pain Relief Ask in Shark Tank India60 Lakhs For 4% Equity
Matri – Menstrual Pain Relief Deal in Shark Tank India60 Lakhs For 4% Equity
Matri – Menstrual Pain Relief Investors From Shark Tank IndiaNamita, Aman
Matri – Menstrual Pain Relief Official WebsiteMatri – Menstrual Pain Relief
Matri – Menstrual Pain Relief ReviewMatri – Menstrual Pain Relief Review
Matri – Menstrual Pain Relief Company Valuation15 Crores

Conclusion

मात्री बिज़नेस (Matri Business) को Shark Tank India के मंच पर देखते हुए, हमें पहले के सीजन से Menstrupedia के बारे में भी ख्याल आ रहा है। इस नए ज़माने में जिस तरह महिलाओं के अनुकूल व्यवसाय को शार्क टैंक इंडिया में देखने मिला है, उससे भारत को काफी प्रेरणा मिल रही होगी।

भारतीय नारी के लिए समाधान प्रदान करते हुए आपको Bands and Cups भी ध्यान में आ रहा होगा। और भी ऐसे नए पर्याय जो महिलाओं के ऐसे मुश्किलों को शार्क टैंक इंडिया पर सुलझाने आये हों, उसके बारे कमेंट में चर्चा जरूर करें। उम्मीद है, इस विषय कि चर्चा सभी को बदलते मार्किट के बारे में काफी सारी बातों को सीखने का अवसर देगी।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire