Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Heart Up My Sleeves Shark Tank India सीजन वन का तीसरा बिजनेस था, जो एक शार्क टैंक इंडिया का महिलाओं के लिए पहला फैशन ब्रांड था। हार्ट अप माई स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) की फाउंडर का नाम रिया खट्टर (Riya Khattar) है। वो दिल्ली की रहने वाली है। फैशन ब्रांड कई देखे होंगे आपने मगर यह फैशन ब्रांड शार्क टैंक इंडिया टेलीविजन शो पर कुछ अलग ही लेकर के लेकर आई। सभी के कल्पना के बाहर इन्होंने Sleeves और Apparel की Special Brand बनाने के साथ साथ एक ही कपड़ो को नए लुक में पहनने का अंदाज़ प्रस्तुत किया।

Index | अनुक्रमणिका Show

Heart Up My Sleeves Founder, Shark Tank India Review

हार्ट अप माई स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) में अनुपम मित्तल को कुछ नया दिखा। उन्हें रिया खट्टर के बिजनेस पिच करने का अंदाज भी पसंद आया। रिया खट्टर ने रचनात्मक रूप से अपनी समस्या को समजा और उसे बाजार में व्यापार की तरह लाने का सोचा जिस वजह से वो आज शार्क टैंक इंडिया में प्रस्तुत हुई। तो Heart Up My Sleeves Founder के बारे में, Heart Up My Sleeves Funding के बारे में और Heart Up My Sleeves Revenue जैसे कुछ विषयों पर और भी बातें जानेते हैं।

Heart Up My Sleeves सोशल मीडिया और अन्य सेल्लिंग प्लेटफार्म जैसे Nykaa वेबसाइट पर उपलब्ध है की नहीं उसके बारे में किस तरह शार्क्स ने आंकलन किया है, उस बारे में भी बातचीत करेंगे। Heart Up My Sleeves Review, Shark Tank India In Hindi Website द्वारा हिंदी भाषा में लिखित बिज़नेस रिव्यु पोस्ट है। बिज़नेस के साथ साथ बिज़नेस की सूझ बुझ बनाने की इस प्रयास में भारत के हर कोने में हम बिज़नेस के लिए प्रेरणा का मंच बनना चाहते हैं।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Pitch

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Pitch के दरमियान बोला की उनको ये बिजनेस का आइडिया आया जब वो अपनी अलमारी साफ कर रही थी ताकी उनकी मम्मी उनसे खुश हो जायें। पर उन्होन तब एक अपना प्रॉब्लम नोटिस किया के उनके पास इतने सारे कपडे होने के बावजुद अगले अवसर पर जाने ने के लिए कपडे ही नहीं हैं, जो उन नया लुक दे सके।

लड़कियों की ये पहले से शिकायत है की उन्हें हर जगह पर पहनने को कुछ नया चाहिए जो उन्हे नया लुक दे सके और वो अलग दिखें। फिर सोचा की ऐसा कोई फैशन ब्रांड हो जो एक ही प्रोडक्ट जो अलग-अलग स्टाइल में नया लुक दे सके तो कितना अच्छा हो जाये। और फिर उन्होने अपना फैशन ब्रांड हार्ट अप माय स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) के नाम से शुरू किया ।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review 2

Heart Up My Sleeves की Sleeves को हंसिका मोटवानी और नेहा कक्कड़ (सिंगर) ने भी पहना है। रिया खट्टर ने शुरुआती दिनो में दस हजार का निवेश कर के अपना या बिजनेस शुरू किया था। तब वे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग इंस्टाग्राम पर करते थे और वहाँ से उनको अपने पहले क्लाइंट मिले थे।

रिया खट्टर अपने बिजनेस पिच में बताती हैं की उनका परिवार का बैकग्राउड भी फैशन इंडस्ट्री का ही है क्योंकि उनके पिताजी Indianwear के Wholeseller हैं। उन्होंने अपने पिताजी की फैक्ट्री में ही अपने दो दर्जी बिठाकर के उन्होंने अपने स्लीव्स डिजाइन किए। फ़िर ये स्लीव्स की डिज़ाइन को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्राम पोस्ट और ऑर्गेनिक रूप से अपने प्रोडक्ट को सेल किय। प्रोडक्ट अच्छा होने की वजह से उनका वर्ड टू वर्ड मार्केटिंग भी हुआ।

Shark Tank India Episode 1 हार्ट अप माई स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) USP

Heart Up My Sleeves एक बड़ा ही अनोखा ब्रांड है जो एक ही डिजाइन कपड़ों को अलग-अलग तरीकों से अनोखा लुक देता है। Heart Up My Sleeves के पास हर अवसर के लिए नए डिजाइन हैं और सामग्री भी प्रीमियम हैं। Heart Up My Sleeves की विशेषता है की वह रीयुज़ेबल (Reusable), यूनिक (Unique),सस्टेनेबल (Sustainable) है। Heart Up My Sleeves की एक ही स्लीव को अपने हिसाब से स्टाइल करके अपने आउटफिट को नया लुक दे सकते हैं।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review 3

Shark Tank India Episode Episode 1 हार्ट अप माई स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) Investment Ask

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

₹२५ लाख फॉर १०% इक्विटी

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review 4

Shark Tank India Episode Episode 1 हार्ट अप माई स्लीव्स (Heart Up My Sleeves) Final Deal

₹२५ लाख फॉर ३०% इक्विटी (शार्क अनुपम मित्तल और शार्क विनीता सिंह)

Heart Up My Sleeves Business Company Valuation

₹2.5 करोड़

Heart Up My Sleeves Founder

हार्ट अप स्लीव्स के फाउंडर का नाम रिया खट्टर (Riya Khattar) है, जो नई दिल्ली के रहनेवाली हैं।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review 5 1

हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My Sleeves Business) Sales and Revenue

रिया खट्टर ने बिजनेस शुरू करने के 9 महिनो में 1003 आर्डर की बिक्री की है और 11.5 लाख की कुल आय हुई है। यह 9 महीने के दरमियान उन्होंने अपने प्रोडक्ट की बिकरी इंस्टाग्राम पेज और अपनी वेबसाइट से की है। नवंबर 2021 से उनके प्रोडक्ट नायका (Nykaa) पर भी उपलब्ध होंगे। हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My Sleeves Business) 11.6K फोल्लोवेर्स हैं।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review 6

शार्क टैंक इंडिया के शो में आने से पहले के महीने में रिया खट्टर ने 1.96 लाख का सेल किआ था, जो लगभग २ लाख रूपए हो जाते हैं। और उन्होंने अपने बिजनेस के पहले महीने में 70 हजार का सेल किया है। रिया खट्टर को एक जोड़ी Sleeves बनाने की कीमत आती है 500 – 750 रुपये की है और उनका बिक्री मूल्य 1300-2900 रुपये है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Heart Up My Sleeves Expert Comments)

Business Biggest Resource is Business Entrepreneur

शार्क अनुपम ने बिज़नेस पिचर रिया के आते ही उसकी प्रशंशा की “You get the award for most Stylish Presenter.” पूरे वार्तालाब में शार्क ने रिया की खूबियों की सराहना जताई। बिज़नेस में अच्छे बुरे मंतव्य बनाते हुए भी उन्होंने अंत में बिज़नेस ओनर रिया के प्रतिभा को कुशल समझकर बिज़नेस में निवेश किया।

Sales

शार्क अनुपम ने बिज़नेस पिचर से सेल्स की बातचीत की, जिससे इसकी आय के बारे में समझा जा सके। बिज़नेस पिचर ने बताया की उन्होंने पिछले महीने में 1.96 लाख की आय कमाई थी। जब उन्होंने स्टार्ट किया तब ७० हजार कमाए थे। शार्क अनुपम ने शुरुए से बिज़नेस पिचर के पिचिंग में दिलचस्पी जताई। उन्होंने सकारात्मकता से कहा की लगभग २ लख तक बिज़नेस कमा रहा है।

Differentiator

शार्क अनुपम ने बिज़नेस पिचर से जानना चाहा की इसमें ऐसी क्या यूनिक चीज़ है जो दूसरे बिज़नेस को knock of नहीं कर सकती है। उनके मंतव्य से कोई भी इसको रेप्लिकेट कर सकता है। अगर ये प्रोडक्ट कैच ओन कर लेते हैं नायका खुद अपना माल बनाके बेच सकती है। शार्क ने जानना चाहा बिज़नेस पिचर ऐसा क्या कर रही हैं, जिस वजह से लोग उनसे क्यों खरीदेंगी। वे ऐसा क्या कर रही हैं ?
बिज़नेस पिचर रिया ने बताया की वे सुनिश्चित तौर से जानती हैं की प्रोडक्ट कोई भी कॉपी कर सकता है। लेकिन उन्हें First Mover Advantage है। वे इस तरह के वयवसाय में पहले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ रिलेशन्स बनाये हैं।

Micro Niche Specialization as Brand

शार्क अनुपम ने बताया के उन्हें बहुत इंटरेस्टिंग लग रहा है, आपने कहा Detachable Brooch and Collars के लिए वे पूरा काटौग्री बनाने का सोच रही हैं। और “How to enhance somebody’s style quotient by using detachable products” उसके आस पास ब्रांड बनाना चाहते हैं।

शार्क अनुपम ने इस सवाल के और विस्तार में बिज़नेस पिचर रिया से पूछते हैं – “How will you maintain Brand Identity ?, How will you create WANT that people will go for heart up my sleeves?” जिसके उत्तर में पिचर ने बखूबी से बताया के बहुत लोग चाहते हैं की क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदे। शार्क अनुपम ने पिचर की बातचित में बिज़नेस की खूबियों और निवेश के लिए सही मुद्दे एक एक करके जांच किये हैं।

Read More Shark Tank India Business Startups Review:

(Booz Mobility) Booz Scooter Shark Tank India Complete Review

Twee In One Shark Tank India Review, Founder Net Worth

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Questions Interpretation for हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My SleevesBusiness)

Business Biggest Resource is Business Entrepreneur

हमनें शार्क टैंक इंडिया में कई बार देखा है की बिज़नेस आईडिया में कमी हो भी तो बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के सक्सेस होने की संभावना पर शार्क्स ने निवेश किये हैं। क्योंकि बिज़नेस शुरू बिज़नेस ओनर ही करता है। उसके गुण बिज़नेस की जीत तय करती है। बड़े बड़े एंटरप्रेन्योर और लीडर के इंटरव्यू में भी फेलियर से जीतनेवाले सवाल से उन्हें चुना जाता है। हमने यह फेलियरवाली पोस्ट में देखा ह। बिज़नेस के उतार चढ़ाव होंगे ही। बिज़नेस प्रतिकूल भी चल रहा हो, लेकिन उससे बाहर आने के लिए बिज़नेस इंटरप्रेन्योर की कुशलता मायने रखती है। यह कहना गलता नहीं होगा की बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ही बिज़नेस का भविष्य है।

Sales

एक नया फैशन बनाते हुए, हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस सिमित प्रोडक्ट बनानेवाला बिज़नेस है। इसके इलावा यह ऐसी इंडस्ट्री हैं, जिसमें हर दिन बदलाव आते हैं और सभी नकल कर देते हैं। भारतीय महिला के शरीर मोटा होने के वजह से सभी महिलाओ के लिए यह उचित प्रोडक्ट भी नहीं है और प्रीमियम क्वालिटी के कारण इसका दाम भी ज्यादा हो जाता है। यह सभी कारण के बावजूद प्रोडक्ट मुनाफा कर रहा है यह मार्किट सेल्स टेस्ट में शार्क अनुपम के मुताबिक बहुत बढ़िया बात है।

Differentiator

शार्क अनुपम ने सकारात्मकता से बिज़नेस इंटरप्रेन्योर पे भरोसा जताकर उनके दृश्टिकोण के लिए सवाल जवाब किये। सभी नकल कर भी ले तो, इंटरप्रेन्योर रिया ने खुदपर आत्मा विश्वास रखते हुए बताया की वे खुद आईडिया बनानेवाली हैं तो उन्हें पहले यह सब शुरू करने का फायदा रहेगा। साथ ही यह सब अमल करते हुए उनके जो बिज़नेस रिलेशन बने होंगे, उसके कारण भी वे एक कदम आगे रहेंगी।

Micro Niche Specialization as Brand

शार्क अनुपम उनके ब्रांड और सभी की और से लिमिटेशन के ऊपर सही से स्पस्टीकरण दिया। इंटरप्रेन्योर रिया ने शार्क के उदाहरण में बताया की फैशन में मनीष मल्होत्रा का लेहेंगा बिकने से पहले बहुत लोग कॉपी खरीदते है,लेकिन कुछ ऐसे भी तो लोग है जो मनीष मल्होत्रा से भी तो खरीदते हैं। क्योंकि उनकी क्वालिटी अच्छी है।

  • यही उनको मोटो है – “if you buy from heart up my sleeves तो आपको A1 क्वालिटी मिलेगी।”
  • जब वे Marketing Start करेंगे करना, FB ads, Insta ads लोग जानेंगे लोग उनकी वेबसाइट विजिट करेंगे।

लोग हमें नायका पे सर्च करेंगे, उनकी SEO डेवेलोप होगी। आजकल की जनरेशन सिर्फ सोशल मीडिया से इंस्पायर्ड है।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Heart Up My Sleeves Expert Comments)

Production Capacity (Supply)

शार्क नमिता ने मंच पर पुछा की डिजाइनिंग वे खुद करते हैं – ये सब हैंड स्टिचेड है या या उनके पास मैन्युफैक्चरिंग की जगह है? इसपर रिया ने बताया की उन्होंने उनके पिता की फैक्ट्री में ही मैंने अपने 2 टेलर बिठाये हुए हैं, जो वो काम करते हैं।

Market (Demand)

उसके आगे शार्क नमिता ने यह भी जताया की ज्यादातर भारतीय औरतें पैर शेप्ड (Pear Shaped Body) होती है और उनके हिप्स भी चौडे होते हैं तो वे अपने कपड़ो की चॉइस में इस प्रोडक्ट को पसंद नहीं करेंगी जिससे वे और मोटी दिखें। इन कारणों के कारण शार्क निवेश से बाहर भी हो जाती हैं।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) Questions Interpretation for हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My Sleeves Business)

Production Capacity

शार्क नमिता ने बनाने का तरीके पूछकर उसके लिए अलगनेवाले दाम और स्कलबिलिटी को समझना चाहा। बनाने की प्रक्रिया आपके काम की क्वालिटी भी दर्शाती है। बिज़नेस इंटरप्रेन्योर रिया ने अपनी मौजूदा परिस्तिथि अनुसार अपने पिताजी के यहाँ प्रोडक्शन करवाके कई फिक्स खर्चे बचा रही हैं।

Market (Demand)

शार्क नमिता ने भारतीय मार्किट को लेकर ख़ास चिंता जताई, जहां प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बहुत कम लोग उत्सुक रहेंगे। इसकारण उन्होंने निवेश भी नहीं किया है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Heart Up My Sleeves Expert Comments)

Dynamic Industry

शार्क अश्नीर ग्रोवर ने पिचर रिया को काउंटर करते हुए बताया की, इंडिया में फैशन में फर्स्ट मूवर एडवांटेज हो ही नहीं सकती है। मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) लहेंगा चांदनी चौक में पहले स्टॉक आउट हो जाता है। हर हफ्ते, हर महीने नया कांसेप्ट आता है।

पहले एक जगह यूनिक लगता है फिर सब जगह समान हो जाता है। मेरे को लगता है पिचर रिया जो कर रही है वो एक लाइफ स्टाइल बिज़नेस है। शार्क अश्नीर के हिसाब से यह एक इंवेस्टबल बिज़नेस नहीं है और सेलऐबल नहीं है इसलिए वे इस निवेश से बाहर होते हैं।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) Questions Interpretation for हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My Sleeves Business)

Dynamic Industry

जिस इंडस्ट्री में नवीनता ही प्राथमिक है और साथ ही उसका नकल होने का अवसर भी बहुत है। एक नए व्यववसाय का उभारना बहुत सटीक मेहनत करनी पद सकती है। यह बिज़नेस हर प्रमाण पर बाजार में खरा उतरनेवाला होना चाहिए। क्योंकि यह सब वक़्त और ट्रेंड पर भी प्रमाणित होता है, सब सही होते हुए भी बिज़नेस के समय अनुसार अमल होना भी महत्त्वपूर्ण है। इस सवाल को बिज़नेस के मुख्य स्वभाव पर शार्क ने ध्यान केंद्रित करते हुए बिज़नेस की मूल कारण या कहे मूल लक्ष्य के लिए दृष्टिकोण बनाते हुए निर्णय को साधने का प्रयास किया।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Heart Up My Sleeves Expert Comments)

Scope of Business

शार्क अमन गुप्ता ने सुझाव देते हुए पिचर रिया से कहा की, नौ महीने से बिज़नेस वे कर रही है। लेकिन आगे इन्हे इसे बदलाव करते हुए आगे जाना पड़ेगा। यह स्लीव का नाम उन्हें प्रतिबंधित करेगा। अभी इस स्तर पर यह बिज़नेस उनके हिसाब से निवेश के लायक नहीं है। लेकिन woman in business, woman in entrepreneurship को उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। इसलिए शार्क उन्हें शुभेछा देते हैं।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) Questions Interpretation for हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My SleevesBusiness)

Scope of Business

बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने जो व्यवसाय चुना है, उसमे लोगों की पसंद को लम्बी रूप रेखा देकर शुरू में बहुत मुश्किल है। इसमें बाजार खुद भी अपनी प्रतिक्रिया से इंडस्ट्री के रास्ते तय करती है, बिज़नेस को अपनी कुशलता को मार्किट अनुसार ढालना पड़ता है। ऐसे में माइक्रो निष् (Micro Niche) को लेकर काम करना बहुत रिस्कवाला है। हल्की की एक लक्ष्य प्रतिभाशाली ब्रांड बनाना एक अपनेआप में सराहनीय भी है। मगर ट्रेंड के बदलने पे बिज़नेस अपना वजूद खो सकता है, क्योंकि वे नए प्रयोग करने के लिए सिमित हो जाते हैं।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Heart Up My Sleeves Expert Comments)

Business Biggest Resource is Business Entrepreneur

शार्क अनुपम के साथ साथ शार्क विनीता सिंह भी पिचर रिया के स्टाइल क्वोशन्ट से प्रभावुत हुई। उन्होंने बताया की, वे ऐसे सोच भी नहीं सकती हैं कि काले ड्रेस पर ऐसे सफ़ेद स्लीव लगाके इतना एक्सोटिक लुक क्रिएट कर सकता है। उन्होंने इंटरप्रेन्योर से सराहना करते हुए पुछा भी के इतना सेंस ऑफ़ स्टाइलिंग उन्होंने कहाँ से पाया । बिज़नेस के प्राथमिक एसेट होता है उसका फाउंडर। इस बात पर शार्क अनुपम और विनीता ने कार्यक्रम में इस बिज़नेस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई है।

Market Place

शार्क विनीता सिंह ने रिया से जानना चाहा कि क्या वो इस प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम शॉप या वेबसाइट से बेचती हैं ? बिज़नेस पिचर ने अपने सीलिंग मॉडल को बताते हुए बताया कि उनके पास वेबसाइट है और नवंबर 2021 से वे नायका फैशन पर भी आ जायेंगे। शार्क विनीता ने यह भी रिया सी जान्ने का प्रयास किया कि भविष्य में इस बिज़नेस को कहा पहुंचते हुए देख रही हैं। उन्होंने स्लीव से षुरे किया और फिर इन्होंने ब्रूचेस भी लाये हैं। जिसपर रिया ने बताया कि वे कैप्स और डीटाचाबल कलर्स को भी ५ साल में शरीक करने का सोचा है।

Cost and Selling Price

पिचर रिया ने बताया कि इसकी किम्मत ५०० से ७५० है एक प्रोडक्ट बनाने के लिए। और इसने बेचने कि किम्मत है – १३०० से २९००। बिज़नेस पिचर रिया ने बताया कि वे इस किम्मत को २० प्रतिशत से कम भी कर सकती हैं।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) Questions Interpretation for हार्ट अप माई स्लीव्स बिज़नेस (Heart Up My Sleeves Business)

Business Biggest Resource is Business Entrepreneur

शार्क विनीता सिंह ने कार्यक्रम में बिज़नेस के सवाल जवाब करने से पहले हर बार बार बार इंटरप्रेन्योर से कहा कि वे निवेश करेंगी लेकिन वे बिज़नेस के बारे में और बताये। शर क़ानूपम और शार्क विनीता ने पहले से पिचर रिया पर भरोसा बनाते हुए प्रतिक्रिया दी।

Market Place

प्रोडक्ट के हिसाब से बेचने के लिए मार्किट का चुनाव जरुरी हैं। शार्क विनीता सिंह ने बिज़नेस सम्बद्न्ह में महत्वपूर्ण प्रश्न करते हुए निवेश के नर्णय के लिए दृष्टिकोण के साथ साथ बिज़नेस कि समझ मंच पर लायी हैं।

Cost and Selling Price

पसंदीदा प्रोड्कट होते हुए भी उसकी किम्मत ग्राहक तय करती है। शार्क विनीता सिंह ने कीमत कि चर्चा करते हुए प्रोडक्ट कितना वायवाहारिक रूप से मार्किट में फिट होगा इसके बारे में बातचीत कि है।

शार्क विनीता सिंह के अनुसार सिर्फ स्लीव या ब्रोच पे बिज़नेस बन सकता है क्योंकि बहुत छोटा मार्किट है। वे अगर अप्पेरेल बिज़नेस बनाये जो अफोर्डेबल डिज़ाइनर लुक बेचता है तो ई कॉमर्स में बहुत पोटेंशियल है। उस कॉन्फिडेंस से वे अनुपम के साथ निवेश कर रही हैं। शार्क अनुपम ने भी कहा कि वे उनपे बेट लेना चाहते है। उनके सेंस ऑफ़ स्टाइल, कॉन्फिडेंस, युथ, मार्किट की अंडरस्टैंडिंग को देखते हुए शार्क्स ने विश्वास जताया है की वे बिज़नेस पिचर रिया को मदद करके अच्छा बिज़नेस बना सकती हैं।

शार्क विनीता ने पूरी बातचीत में डील में आने के लिए दिलचस्पी ली। हालांकि अंत में उन्होंने यह भी बताया बिज़नेस वैल्यूएशन बिज़नेस के रेवेन्यू पे होती है। पिछले महीने के रेवेन्यू के हिसाब से शार्क्स निवेश के लिए २५ लाख के सामने १० प्रतिशत के बदले ४० प्रतिशत लेने की बात रखते हैं। वे बिज़नेस के स्तर को अभी निवेश के लायक नहीं मानते। लेकिन वे पिचर और उनके आईडिया के लिए उस कांसेप्ट पे दाव लेना चाहते हैं।

इसपर पिचर रिया ने काउंटर ऑफर किया के शार्क्स २५ लाख के बदले ३० परसेंट बिज़नेस देना चाहती हैं। और अंत में रिये के दिए हुए काउंटर ऑफर को शार्क स्वीकारते हैं और डील फाइनल करते हैं। अगर आप शार्क्स के जगह होते तो आप क्या निर्भय लेते उसके बारे में बिज़नेस मुद्दे पेश करते हुए इस चर्चा पर जोड़ सकते हैं।

Business Deal

शार्क विनीता ने पूरी बातचीत में डील में आने के लिए दिलचस्पी ली। हालांकि अंत में उन्होंने यह भी बताया बिज़नेस वैल्यूएशन बिज़नेस के रेवेन्यू पे होती है। पिछले महीने के रेवेन्यू के हिसाब से शार्क्स निवेश के लिए २५ लाख के सामने १० प्रतिशत के बदले ४० प्रतिशत लेने की बात रखते हैं। वे बिज़नेस के स्तर को अभी निवेश के लायक नहीं मानते। लेकिन वे पिचर और उनके आईडिया के लिए उस कांसेप्ट पे दाव लेना चाहते हैं। इसपर पिचर रिया ने काउंटर ऑफर किया के शार्क्स २५ लाख के बदले ३० परसेंट बिज़नेस देना चाहती हैं। और अंत में रिये के दिए हुए काउंटर ऑफर को शार्क स्वीकारते हैं और डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Heart Up My Sleeves Shark Tank India सीजन वन के इस बिज़नेस में एक प्रसिद्ध प्रोडक्ट बताये गया। इसमें फेमस सिंगर और सेलिब्रिटी भी जुड़े हुए हैं। लेकिन बिज़नेस के दृश्टिकोण से एक भी शार्क ने दिलचस्पी नहीं ली है। हालांकि बिज़नेस और फैशन में रूचि रखनेवाली रिया का साथ देने शार्क्स बिज़नेस में निवेश करते हैं। हमनें शार्क टैंक इंडिया में ऐसा कई बार देखा, जहाँ शार्क्स ने बिज़नेस पिचर का साथ देने उनके कुशलता पर डाव लिया है। क्या आप इस तरह से निवेश करने में मानते हैं ? आपकी राय और बिज़नेस रीज़न हमें जरूर प्रस्तुत करना।

Heart Up My Sleeves Shark Tank India सीजन वन के इस बिज़नेस में अगर आप शार्क्स के जगह होते तो क्या करते, यह हमें जरूर बताना। अगर आप निव्हेस्क करते तो क्यों करते? अगर आप निवेश नहीं करते तो बिज़नेस में किन खामी को सही करने के बाद रिया बिज़नेस को बेहतर कर पाती इस बारे में अपना दृष्टिकोण जोड़ सकते हैं। हम शार्क की राय से निष्पक्ष राय रखने का प्रयास करते हैं। लेकिन आप में से इस विस्तार में ज्ञान लेने में हमें हमेशा ख़ुशी रहेगी। हम इस ब्लॉग को प्लेटफार्म समझते हैं, जहाँ स्टार्टअप बिज़नेस की बातचीत से सभी कुछ न कुछ सीखते रहे।

Read Business Lessons Posts:

Consumer Trends Meaning In Hindi Shark Tank India Lesson

Business Idea Execution And Customer Is King Meaning In Hindi

Company Vision Meaning In Hindi Shark Tank India Lesson

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment