Twee In One Shark Tank India Review, Founder Net Worth

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One की पिचिंग में चार मॉडल्स के साथ फैशन के अनोखे कपड़ो का प्रदर्शन मंच पर पेश करते हैं। कपड़ो को एक डीजाइन पहनकर मॉडल्स आती हैं और फिर मंच पर चंद मिनटों में नया डीजाइन पेश करती हैं। बिज़नेस पिचर भी पूरे आत्मवश्वास के साथ बातचीत करते हुए फैशन के इस बदलाव की बात करते हुए, प्रोड्कट की खासियत बताने खुद कुछ क्षण में कपड़ो के रूपांतर को पेश करती हैं। इस प्रदर्शन से सभी शार्क प्रभावित होते हैं और सकारत्मक भाव व्यक्त करते हैं।

Business Pitcher Niti Singhal Twee In One Business की फाउंडर हैं। इन्होंने फैशन की पढ़ाई और नौकरी की है। अपने विदेश के अनुभव के साथ जब उन्होंने बड़ा करने सोचा तो उन्होंने ने भारत में इसकी शुरवात करने का ख़याल किया। उनकी माताजी भी इंडियन वियर फैशन (Indian Wear Fashion) में काम करती है। फैशन के लिए शार्क विनीता और शार्क ग़ज़ल की ख़ास दिलचस्पी दिखी।

Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth
Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth

लेकिन प्रोड्कट की किम्मत को लेकर सभी शार्क हैरान होते हुए पूरे एपिसोड में बातचीत करते हुए नजर आये। प्रोड्कट की खासियत को लेकर भी शार्क अश्नीर ने बहुत साफ़ साफ़ इस काम पे अपने समय बर्बाद न करने की सलाह भी दी। ऐसे टॉम जाम से आये हुए मॉडल्स के साथ के बिज़नेस में इतनी करारी कटाक्ष के साथ ये बिज़नेस के साथ क्या हुआ है, इसे बिज़नेस दृष्टिकोण से विश्लेषण करने का प्रयास करते हैं।

Index | अनुक्रमणिका Show

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One Project Vision

Business Pitcher Niti Singhal Twee In One Business की पिचिंग करते हुए अपने प्रोडक्ट को दो डिज़ाइन में पेश करते हुए प्रदर्शन किया । साथ ही अपने बिज़नेस के विज़न बताया कि – “कभी कोई लड़की ये न कहे कि पहनने को कपडे नहीं और रखने को जगह नहीं।”

वे Convertible और Reversible Fashion Brand बनना चाहते हैं, जो एक से अधिक काम करने के सफर में अपने Fashion Look को बदलकर इस्तेमाल किया जा सके। बिज़नेस पिचर ने अपने अंदाज़ में यह भी जताया कि – ” सबसे इम्पोर्टेन्ट बात twee अकेले क्यों ट्रेंड करे। कोई भी बिना फ़िल्टर यूज करे,अब हर लड़की transformation deals बना सकती है। “

Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth
Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One Project Vision

Website Link:- Twee In One Official Website Link

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One Business Product

Business Pitcher Niti Singhal Twee In One Business की पिचिंग करते हुए यह बताया कि वह Italy Milan fashion के Fashion Week Party के बारे में ऑफिस में प्लान कर रही थी। लेकिन ऑफिस के कपड़ो में यह पार्टी जैसे Clothing Looks में जाना बहुत ही अजीब होता। उनका रहने का स्थल वहाँ से 15 km दूर था इस ही अनुभव से Business Twee In One Product कि खोज हुई।

बिज़नेस पिचर नीति सिंघल (Business Pitcher Niti Singhal) ने -“I literally have nothing to wear और I have no space for my clothes ” इन दोनों विपरीत भावनाओ को लेकर market space में एक नया जोड़ लाने के लिए नया आईडिया लाने का सोचा। शार्क ग़ज़ल ने भी मंच में सहमती बताई कि “We have both the problem at same times” और इस दुविधा कि इस चर्चा पे सभी शार्क उत्सुक होते हुए नजर आये। बिज़नेस पिचर ने बताया उनका बिज़नेस – “A brand which makes reversible aur convertible clothing” का परिचय दिया।

Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth
Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One Business Product
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह चार साल से इस विचार पर काम कर रही हैं। उनका लक्ष्य है कि सबको इनके प्रोडक्ट देखकर महसूस हो कि इस तरह के Reversible Clothes भी मौजूद होते हैं। इन्होंने मंच पर शार्क विनीता सिंह को संगीत और शादी दोनों प्रसंग में पहनने काम आ सके वैसा एक लहेंगा प्रस्तुत किया। इस प्रोडक्ट को देखकर सभी शार्क्स प्रभावित हुए।

Twee In One Busines Investment, Valuation

Investment Ask – ₹30 lakh for 7.5%

Company Valuation- ₹4 crore

Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth
Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Founder, Pitcher

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Founder, Pitcher

निती सिंघल (Niti Singhal)

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस) Equity Structure

No other Equity Holder

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस) Sales and Business Statistics

पिछले ३ महीने – ₹5.70 लाख, जो लगभग २ लाख रुपये की सेल्स प्रति माह हो जाता है।

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business SWOT Analysis

उद्योगिक किताबों में SWOT Analysis के बारे में बिज़नेस आदिमनित्रातिओं के स्टडीज में सिखाया जाता है। इंटरप्रेन्योर की इस रोचक विषय को इस बिज़नेस के लिए लेते हुए, इसपर चर्चा करते है। सदाहरण शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है । इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है। अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Twee In One Review, Founder Networth
Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business SWOT Analysis

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Opportunity

  • शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने जताया था की फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) इतनी बड़ी है के कुछ भी स्केल (Scale) कर सकता है। ऐसी इंडस्ट्री में होते हुए, बिज़नेस को बड़ी मार्किट और ग्राहकों के पर्याय होते हैं।
  • शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने भी बहुत रोचक भाव से बताया की उनके पास भी ऐसा एक रिवर्सेबल जैकेट था, जो उन्हें बहुत प्यारा था। यूनाइटेड स्टेट्स में भी सबके पास ऐसा जैकेट होता ही हैं। इन् बातों से यह स्पष्ट है, की बिज़नेस को ग्राहक के इस उत्साह के लिए पेश किया जा सकता है। हालांकि शार्क ने इस बात पर मार्किट के मौके की नहीं, कमी के हिसाब से चर्चा की है। सालों साल से उत्पाद हैं लेकिन व्यवसाय स्केल नहीं कर रहे यह बात भी शार्क ने रखी है। हर बार हर जनरेशन में इस तरह प्रोडक्ट की मौजूदगी इसके प्रति चाह होने का साबुत है। बिज़नेस इसपर काम कर सकते है और अबतक की इस इंडस्ट्री की खामी को जानकार अपने प्रोडक्ट को पेश करने का पूरा अध्ययन कर सकती है।
  • लेकिन शार्क विनीता और शार्क ग़ज़ल की भी सहमति देखते हुए ग्राहकों का उत्साह जो इस उत्पाद के लिए होगा , यह बिज़नेस के लिए मौके की बात होगी। सभी शार्क का एक प्राथमिक मंतव्य और शर्त रही की बिज़नेस प्रभावशाली है, लेकिन इसे बेचने की किम्मत को बहुत कम करना होगा और उसके लिए उन्हें उसे बनाने की किम्मत पर भी काम करना होगा।

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Threats

फैशन इंडस्ट्री बहुत बड़ी है, लेकिन उस ही वजह से उसमें बहुत प्रतिस्पर्धी भी हैं। ऐसे में ग्राहकों को जो चाहिए वही चाहिए।

बहुत से प्रोडक्ट मार्किट में होने से, उसके दाम भी प्रतिस्पर्धात्मक होते हैं। और जो ग्राहक प्रसंग के हिसाब से लुक बदलने में दिलचस्पी रखते है, उन्हें अपने दिखावे के लिए अपने पसंद का लुक चाहिए होता है। ऐसे में दो डिज़ाइन को बेच पाना मुश्किल है।

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Strength

  • बिज़नेस पिचर ने फैशन एजुकेशन लिया है।
  • बिज़नेस पिचर को फैशन के मेक्का, मिलान, इटली का जॉब एक्सपीरियंस है।
  • बिज़नेस पिचर की माँ को भी फैशन इंडस्ट्री का अनुभव है।

Shark Tank India Episode 34 Twee In One Business Weakness

  • डबल फैब्रिक के वजह से प्रोड्कट बनाने की किम्मत बढ़ जाती है।
  • रिवर्सेबल क्लोथिंग ऐसे मौको को लेकर ख़ास बताया है की, एक बार में दो लुक का लुफ्त उठाया जा सके। ऐसे में लांड्री और हाइजीन के प्रॉब्लम भी होंगे।
  • डिज़ाइन के बारे में ग्राहकों की बहुत विकल्प मार्किट में मिल जाते है। ऐसे में इस प्रोडक्ट में दोनों डिज़ाइन पसंद आ पाना बहुत मुश्किल होगा।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क अश्नीर ग्रोवर ने निती सिंघल (Niti Singhal) से जानना चाहा की क्या आपका Fashion Background से है ?

बिज़नेस पिचर ने बताया की वह फैशन में ग्रेजुएशन किया है और मास्टर्स भी किया है। उनका ग्रेजुएशन SNDT कॉलेज से २००८ में हुआ और २०१५ मास्टर्स मारंगोनी (Marangoni) मिलान से किया है। उसके बाद उन्होंने इटली (Italy) में एम्ब्रोइडरी डिज़ाइनर (Embroidary Designer) के तौर और काम किया है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर ने बिज़नेस के अवसर की पूछताछ करने बताय की मिलान फैशन का मेक्का (Milan is mecca of fashion) है। क्या बिज़नेस पिचर को कभी यह नहीं लगा के वह लार्ज फैशन हाउस (Large Fashion House) मिलान में ही इस बिज़नेस को पाने की कोशिश करने कोशिस करे। जिसपर बिज़नेस पिचर निती सिंघल (Niti Singhal) इंटरप्रेन्योर एहसास से बताया के वह एक भारतीय होने पर गर्व रखती है। इन्होंने कहा कि – “इतना कुछ रेवोलुशनरी (revolutionary) करना था तो खुदके देश से आके भारतीय बनावट (made in india) के रूप में क्यों न करें।

सभी प्रोडक्ट कि बनावट के हिसाब से फैशन और हाइजीन पे अपनी राय बना रहे थे तब शार्क अश्नीर ने अपने अंदाज़ में हमेशा कि तरह अपनी सीधी और सच्ची राय पेश कि – “मुझे नहीं लगता आप टैलेंटेड बहुत हो फ्रैंकली (Frankly)! बहुत ही गन्दा फैशन है ये। मेरे को लगता है बंद कर दो।

आप मम्मी के साथ बैठके एक लेहेंगा बेच दोगे 2 lakh का बिक जायेगा। आप क्यों अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो। आपने जो पहना है वो फिर भी ठीक है। जो आपकी मॉडल ने पहना है वो फिर भी ठीक था लेकिन मेरे को लग रहा अपने वो स्पेशल ओकेशन के लिए बनाया है। प्रेट-अ-पोर्टर लाइन तो बहुत ही बेकार है – जा ही नहीं रहा है आईज (Eyes) को – मैं इससे बहार हूँ।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

शार्क अश्नीर ग्रोवर ने एक इन्वेस्टर होने के नाते बिज़नेस पिचर कि निपुणता को टटोलने सवाल किये के फैशन बिज़नेस को संभालने उनका क्या अनुभव है, इसकी पूरी जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने सेल्स के आकड़े भी जाने, जो पोस्ट में बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स विभाग में बताये गए हैं। बिज़नेस के प्रमुख स्थल से आते हुए वह मार्केट छोड़ने कि वजह कि जांच की।

एक शार्क होने के नाते, उन्होंने प्रोडक्ट को मंच पर प्रस्तु करने के बाद अन्य प्रोड्कट के बारे सच्ची राय प्रस्तु की। उन्हों उनकी सेल्स को लेकर उनके लहंगे के बारे में बताया जिससे वह बेहतर कर सकती हैं।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस) पिचिंग के शुरुवात में शार्क पीयूष बंसल ने लांड्री के प्रॉब्लम पर ख़ास ध्यान दिलाया था। उन्होंने बिज़नेस पिचर से कहा कि फैशन और यूटिलिटी का जो वो जोड़ लगा रहे है न, फैशन जोड़ से नहीं चलता, फैशन फैशन से चलता है।

उन्होंने इस ही प्रोड्कट कि चर्चाओं में उनके बिज़नेस की प्राथमिक कुशलता जो फैशन है, उसके विचार और इंडसट्री की मुख्य बात पर फिरसे वही बात बिज़नेस पिचर से बतायी की फैशन एक्सेल (excel) से नहीं चलता है । फैशन फील गुड (feel good) से चलता है। और इस प्रोडक्ट में वो मदद नहीं कर पाएंगे इस वजह से वह इससे बहार है।

पिचिंग के ख़त्म होने के बाद शार्क ने अन्य शार्क्स के साथ इस बिज़नेस की बात की – ये non potiential feedback होगा के जो दिखाया और वहाँ लगाया उसमें ज़मीन आसमान का फर्क है। जिसपे सभी शार्क की सहमति दिखी और मंच पर भी हर शार्क ने गहराई से बिज़नेस दृष्टिकोण से बातें की।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

शार्क ने दो डिज़ाइन का जो प्राथमिक विचार है, उसमें लांड्री की परेशानी की बात को प्रोडक्ट व्यवहारक नहीं इसके बारे में बताया। प्रोडक्ट की जब मुख्य प्रकृति ही इंडस्ट्री से मेल नहीं खा रही है तो यह नहीं चल सकता है।

दो बार इस्तेमाल करने से कपडे पहनने के लिए योग्य नहीं लगता। साथ ही फैशन बहुत ही व्यक्तिगत पसंद का विषय है, जो अच्छे महसूस होने के कारण बिकता है। दो तरफा डिज़ाइन फैशन इंडस्ट्री के इन प्राथमिक विचार को भंग कर रहे है।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) ने प्रोडक्ट की आईडिया की सराहना की और पिचर ने ड्रेस पहनी थी उसका दाम के बारे में पूछताछ की। बिज़नेस पिचर निती ने बताया की यह ड्रेस ₹5500 में बनती है और बेचने का मूल्य (Selling Price) १५ हजार रुपये है। शार्क ग़ज़ल ने और भी आकड़ो को समझने baby dress जो दिखाई उसको बनाने का कितना प्राइस लगता है और इसको बेचने कितने में है।

बिज़नेस पिचर निती ने स्पष्ट किया के उसका दाम ₹650 है और बेचने की किम्मत (Selling Price ) ₹1990 है।

दाम को देखकर शार्क ने पुछा के इतने Simple Dress है – प्रोडक्ट को प्रस्तुत करे हुए दोनों बाजू के कपडे बताते हुए कहा की ये कपडा और स्टिचिंग है, इसमें ₹650 वाला उन्हें क्या पड़ता है ? बिज़नेस पिचर ने समझाया की फैब्रिक कंसम्पशन डबल हो जाता है – क्योंकि दो different side of fabrics हैं, जो साथ में आते हैं। अन्य प्रोडक्ट की तरह एक side lining वाली फैब्रिक नहीं है। दोनों side fresh fabric हैं, जिस वजह से दाम बढ़ जाता है। बिज़नेस पिचर खुदसे मौका बनाते हुए बात की स्पष्टता दी की – MRP के लिए वह क्लैरिफिकेशन करना चाहती हैं। उसके शुरवाती दाम ₹१३०० है और वह अधिक से अधिक उसके दाम ₹५००० तक जायेंगे।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) ने शुरुवात से Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस) के लिए दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा की “I believe in the idea that you are building, I think price point is the only thing you need to figure out “। सभी बातचीत के बाद शार्क ग़ज़ल ने सराहना बताई की बहुत ही अच्छा प्रॉब्लम सॉल्व कर रही है। वे सिर्फ MRP जस्टिफाई नहीं कर पा रहे है। अगर वो ठीक कर पाए तो बिज़नेस पिचर उनसे वापस मिल सकती हैं।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) मार्किट गैप और ये प्रोडक्ट की फील ग्राहक के तौर पर महसूस की है, इसलिए इस पर विश्वास जताया। लेकिन दाम की तकलीफ को सुलझाने के लिए उसकी किम्मत के लिए पूछताछ की।

लेकिन बिज़नेस पिचर की बनावट में यह किम्मत महंगी ही रहेगी ऐसे प्रतीत हो रहा था। कपड़ो की बनावट और किम्मत पर काम किये बिना यह संभव नहीं लग रहा था। किम्मत के मुद्दे पर बिज़नेस को दिशा देने के साथ साथ इसे सुलझाने पर वापस मिलने का प्रस्ताव और मौका दोनों पेश किया।

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) ने बताया की वे खुद finiky and picky हैं। एक साथ दोनों डिज़ाइन पसंद आये वह शार्क को संभावना कम लग रही थी। इस ही तरह अन्य ग्राहक भी सोचेंगे।

लेकिन बच्चो के कपड़ो (kids wear) में आपको ज्यादा पोटेंशियल दिखेगा। उनके हिसाब से माँ ये दाम अपने बच्चों के लिए भरेंगी। लेकिन वह इस बिज़नेस में कोई योगदान नहीं कर पाएंगी, इसलिए वे निवेश नहीं करना चाहती।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

बच्चों दो तरफा जैकेट का उत्साह होता है। शार्क अनुपम ने भी यह अपनी कहानी में बताया। इस ही को लेके शार्क नमिता ने एक माँ के अनुभव को समझकर कहा की माँ बच्चों के लिए ऐसे प्रोडक्ट लेंगी। इस दिशा में बिज़नेस आगे बढ़ने काम कर सकते है। जो प्रोडक्ट की खूबी है वह शायद बच्चों के लिए ज्यादा उत्साह जनक बन सकती है।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को बिज़नेस का डेमो काफी प्रभावशाली लगा। उनका कहना है की फैशन इतना बड़ा मार्किट है, उसमें हरचीज चल सकती है। लेकिन इस प्रोडक्ट को 500 रुपये में बनाना पड़ेगा। इतने महेंगे किम्मत में यह Business Concept से स्केल नहीं करेगा। शार्क ने यह भी कहा की उन्हें जो पहनाया गया, वह उन्हें बहुत अच्छा लगा , इसलिए वह प्रोडक्ट वो जरूर खरीदेंगी।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

फैशन इंडस्ट्री का मार्किट बड़ा है यह जितना मौका देता है, उतना ही प्रतिस्पर्धी भी देता है। आप कुछ ज्यादा किम्मत पर लाएंगे तो उसके खरीदार की मार्किट फिट भी देखनी पड़ेगी। आपकी खूबी के तोल में ग्राहक अगर पैसे देने तैयार हो तो आप आग बढ़ सकते है। जहाँ तक शार्क्स ने बातचीत की, इसकी किम्मत बहुत ज्यादा है और उसकी बनावट में बदलाव करते हुए किसी तरह इसका मूल्य कम किए बिना विस्तार करना मुश्किल होगा।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने अपने मंतव्य में बताया की उन्होंने कभी भी ऐसा प्रोड्कट पहना नहीं है। बातचीत के दौरान उन्होंने किम्मत के लिए बताया की -“बिज़नेस तो इंडिया में कर रहे हो लेकिन प्राइसिंग है, वो इटालियन है अभी भी !” उनके मंतव्य में यह भी कहा की – उन्हें नहीं लगता है ये प्रॉब्लम है।

उनके हिसाब से लोग दो चीज़े एक साथ नहीं पहनेंगे। उन्हें हाइजीन इश्यूज भी लग रहे हैं । एक ही चीज़ आप बार बार पहन रहे हो, फैशनवाइज और प्राइसिंगवाइज भी प्रॉब्लम हो जाती है।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने शुरू से प्रोडक्ट की बनावट में कम विश्वास जताया। उनके हिसाब से फैशन के प्राथमिक मुद्दे ही भंग हो जाते है तो बिज़नेस का चलना सम्भव नहीं है। जहाँ बात अच्छे दिखें की होती है वहां हाइजीन और डिज़ाइन चॉइस पर समझौता करके ग्राहक नहीं बन सकते हैं।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ट्वी इन वन बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Twee In One Business Expert Comments)

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) शुरुआत में ही Amazing Transformation की बात बताते हुए सराहना की। लेकिन सिर्फ ५ हजार रुपये की बात पर उनसे उनकी फॅमिली क्या करती है यह बात पूछी। उन्होंने कहा जिस तरह से सिर्फ ५ हजार उन्होंने बताया है, वे बहुत उत्सुक हो गए है।

बिज़नेस पिचर ने बताया की उनके पिताजी कंस्ट्रक्शन बिज़नेस करते हैं और माँ एक इंडियन वियर डिज़ाइनर हैं। उन्होंने कहा की ५ हजार जिस तरह से कहा, भारत से काफी disconnected है।

भारत में किसी के लिए वह १ महीने की पूँजी हो गयी। उनके पास एक रिवर्सेबल जैकेट (Reversible Jacket) था, जिसके लिए वह एक्ससिटेड भी होते थे। यूनाइटेड स्टेट्स में भी सबके पास एक जैकेट होती है जो रिवर्सेबल होती है। उसके इलावा कोई कपडे नहीं होते जो रिवर्सेबल हो। हालांकि यह सब मौजूद है, सालों से।

कोई तो कारण रहा ही होगा की यह स्केल नहीं कर पाटा इस फैशन इंडस्ट्री में। इन्होने बताया की वे दो दिशाओ में हैं। उन्होंने पिचर का प्रोत्साहन करते हुए कहा की इंडिया में अभी बहुत ब्रांड्स बनेंगे। वे काफी टैलेंटेड हैं। स्टाइल कोशंट से भी उन्हें लग रहा है की उनमे क्षमता है। वे निराश न हो और आगे कुछ न कुछ वे बना लेंगी।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Questions Interpretation for Twee In One Business (ट्वी इन वन बिज़नेस)

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने सभी अच्छे मुद्दों की सराहना करतेहुए, बिज़नेस की सच्चाई पेश की और कहा की यह बिज़नेस के तौर में विस्तार नहीं हो सकता है। हालांकि पिचर की खूबियों पर भी गरु करते हुए, उन्हें प्रयास करने प्रोत्साहित किया और उनकी खासियत पर काम करते रहने की सलाह दी है।

बिज़नेस दृष्टिकोण से सोचे बिना सिर्फ आकर्षित होते हुए बिज़नेस नहीं किया जा सकते हैं। शार्क ने व्यवहारिक होकर अपने कुशलताका उपयोग करने का दृष्टिकोण बिज़नेस पिचर को बताया।

यह भी पढ़ें:

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Net Worth

BluePine Foods | Yangkiez By MoMo Mami Complete Review

Conclusion

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One की बातचीत में इस बिज़नेस को डील नहीं मिलती है। लेकिन इसके फैशन को लेकर शार्क्स के अलग अलग मंतव्य दिखे हैं। आप भी इस बिज़नेस प्रोड्कट को देखें और बिज़नेस दृष्टकोण से अपनी राय पेश करें। जहाँ शार्क नमिता, शार्क विनीता, शार्क ग़ज़ल और शार्क अनुपम को प्रोड्कट अच्छे लगे। शार्क अश्नीर को यह प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगा। उन्होंने तो बिज़नेस भी बंद करने की सलाह दे दी। अन्य शार्क अमन और पीयूष को यह फैशन के रूप में उसके प्राथमिक मुद्दों के बहार लगा और बेसिक हाइजीन की दिक्क्त के कारण उनके दो तरफा देसजाएँ के आईडिया पर भी उन्हें शंका थी।

Shark Tank India Episode 34 Business Twee In One जैसे प्रोडक्ट पहले से बनते रहे है। आप में से कोई इस बिज़नेस में रहा हो तो बिज़नेस दृष्टिकोण से अपने राय पेश जरूर कीजिये। व्यवहारिक अनुभव शार्क अनुपम की बात को समझाने में मदद करेगी। औरशार्क्स की तरह आप सब भी अपनी खुदकी राय पेश करें की ऐसे प्रोडक्ट आप लेना पसंद करेंगे या नहीं। ग्राहक की बॉस है और आप यह ब्लॉग पढ़ें वाले हमारे लिए बॉस है, जिससे हम सीखते रहते हैं।

Twee In One FAQ’s

Twee In One Shark Tank Episode?

Shark Tank India Episode 34

Niti Singhal Shark Tank Episode Number?

34 No.

Twee In One Founder Name?

Niti Singhal is the founder of Twee In One.

Reversible Clothing Shark Tank Episode | Niti Singhal Shark Tank episode number

Shark Tank India Episode 34

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment