Business के लिए Investment कैसे उठायें? Ritesh Agrawal ने बताई Entrepreneur Tip?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Startup Investment लेने के लिए New Entrepreneurs को काफी कठिनाइयां होती है। बिज़नेस शुरू करते वक़्त उन्हें सवाल होते हैं, कि उन्हें अनुभव नहीं और मार्किट के इन्वेस्टर के साथ अपने लिए निवेश लेते हुए वे बेहतर निर्णय ले पाएंगे या नहीं।

ऐसे ही व्यवसाय करने प्रेरणा रखते हुए शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) के Fan Rajindra Rana ने Shark Tank India Episode 48 के अंत में आये हुए Ask The Shark में उनसे सवाल किया, जिसके जवाब से सभी दर्शकों को भी Shark Judge की Expert Advice से मदद मिल सके।

How should I raise Investment for My Business? क्या है Ritesh Agrawal की विशेष Entrepreneur Tip?

Startup Investment Raise करने Ritesh Agrawal की विशेष Entrepreneur Tip लेने उनके Fan Rajindra Rana ने Ask The Shark में पुछा कि “मैं Kapurthala से हूँ और किसी Investor को मैं नहीं जानता हूँ, तो बिज़नेस के लिए मैं Investment कैसे उठाऊं?

(I am from Kapurthala and do not know any investors. How Should I raise Investment for my Business?)” जिसपर Shark Judge Ritesh ने एक Entrepreneur के विचार में आगे बढ़ने के ख़याल और दृष्टिकोण पर जवाब देकर Entrepreneur Mindset को समझाने का प्रयास किया।

Startup Investment Raise करने Ritesh Agrawal ने सबसे पहले Entrepreneur Mindset को इस सवाल में स्पष्ट किया – देखिये Rajinder जी नमस्ते। मैंने ये देखा है कि अगर आप Entrepreneur हैं, Founder हैं तो आपने कोई न कोई जुगाड़ या resourcefulness होता ही होना है । मेरा मानना यह है कि अगर आपको capital का requirement है।

और उसका आपका clear है कि इससे return कैसे मिलेगा, तो आपको भारत में आज के दिन में निवेश को कोई कमी नहीं होनेवाली। और अगर आपको निवेश के साथ support और advice चाहिए। तो आप Shark Tank में बिलकुल apply करिये। इससे बेहतर मौका कोई और हो नहीं सकता !”

Must Read:

22 Year Old Founder रह चुकी हैं Serial Entrepreneur, 14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

School Letter की प्रेरणा इस Ecopreneur को UNICEF Climate Advocate बनाया!

Conclusion

Investment Raise करने Startup Entrepreneur के लिया नया जरूर हो सकता है। लेकिन जैसे Shark Ritesh ने बताया Founder के सोचने का तरीका ही जुगाड़ू होता है। उनके लिए बिज़नेस विज़न को हासिल करने के लिए हर कठिनाइयों के लिए समाधान करने की क्षमता होती है।

वे बहुत ही प्रयोगशील और Solution Orient होते हैं। इसलिए Business Potential पर अपनी तैयारी कर लेने के बाद आज जो निवेश के लिए मार्किट है, शार्क के अनुसार निवेश प्राप्त करना आसान है। आप के अनुसार निवेश ली कौनसी बातें काठी हो सकती है, इसपर अपने कमेंट जरूर दें

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment