School Letter की प्रेरणा इस Ecopreneur को UNICEF Climate Advocate बनाया!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

School Letter की कहानी को Ecopreneur Special के Gateway to Shark Tank Episode में पेश किया गया। इसमें सबसे पहली बिज़नेस पिचर ने उम्दा विचार के साथ टीचर द्वारा खत लिखने के अनुभव को मंच पर बताया।

उनकी टीचर ने 9 वर्ष की उम्र में उन्हें 10 वर्ष की उम्र के होने पर अपने महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करने खुद ही को खत लिखने कहा था। अपने बचपन में उन्होंने अपने भविष्य के लिए खत में बात लिखी थी कि वे बड़ी होके दुनिया बदल दूंगी। वह ऐसा काम करना चाहती थी, जिससे कुछ न कुछ परिवर्तन हो।

Ecopreneur Prachi ने School Letter से UNICEF Climate Advocate बनने तक का सफर कैसे तय किया?

Prachi Shevgaonkar ने School Letter को Shark Tank India के मंच पर बताया। उन्होंने बहुत ही अच्छे टैगलाइन “Feeling Hot – Cool The Globe” को अपने T-Shirt पे लिखकर बिज़नेस पिच दी।

उन्होंने अपनी खुद की बात का ज़िक्र किया, जिसे उन्होंने स्कूल में लिखा था। उस खत को मंच पर लाकर उन्होंने अपने ही इन शब्दों से Inspire होने के बारे में बात कही। तब इस प्रेरणा पर काम करने उन्होंने सही दिशा पकड़ने समझना चाहा।

और इसके लिए 18 साल की उम्र में 1 साल का गैप लेके भारतभर घूमी और अलग अलग लोगों से मिली। किसानों से बाते की, स्वच्छता कर्मचायर्यों के साथ काम किया, छोटे छोटे बच्चों से उनके सपने सुनें। और इस अनुभव ने उन्हें बदल दिया।

इस दौरान उन्होंने अपनी आखों से देखा कि आज जिसे दुनिया की सबसे बड़ी समस्या Climate Change लोगों के day to day life को affect कर रहा है। उन्होंने सोचा की इतनी बड़ी समस्या के लिए मैं क्या कर सकती हूँ और इस ही से Cool The Globe की शुरुवात हुई।

School Letter से UNICEF Climate Advocate तक बढ़कर बिज़नेस ऐप्प बनाने के लिए फाउंडर सोचा भी नहीं था। वह खुद ऐसे एप्लीकेशन की खोज कर रही थी, जो Climate Change जैसे विषय में दिलचस्पी रखते हों और उन्हें साथ ला सके। जब उन्हें ऐसे कोई प्लेटफार्म नहीं दिखा, तो उन्होंने बनाने सोचा।

उन्होंने इस विषय पर काम करनेवाली कम्युनिटी के साथ Climate Change पर काम करने के अनुभव से इस Application और Businesss के विचार पर विस्तार किया –

  1. प्राची बड़ा Climate Business Network जिसका नाम है – Climate Leadership Coalition’s Europe उसमें वह भारत की पहली और Youngest Advisor है।
  2. वह Tata Power’s Climate Change Advisor भी रही हैं।
  3. As delegate from India,उन्होंने 27th conference of the parties (COP27) attend किया है, जिसमें वह Environment Minister के साथ चुने गए 3 लोग में से एक थी।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

School Letter से UNICEF Climate Advocate तक बढ़कर Environmental Activist के अनुभव से उन्हें लगा कि उन्हें Busiess Build करना है। उन्होंने सोचा कि दुनियाभर में इस बदलाव को अपनी और से योगदान करने, उनके पास 30 वर्ष है। और Climate Change के worst effect change करने के लिए इस विषय को Entrepreneur के दृष्टिकोण से देखना है।

फिर उन्होंने Playstore and Appstore से Cool The Globe को Free Download के लिए प्रस्तुत किया, जिसमें Carbon Emission को Save के करने के तौर तरीके को नापकर विकल्प प्रदान करने का काम करता है।

वे भविष्य में B2B Solution के रूप में ग्रुप के लिए ख़ास अनोखा समाधान बनाकर प्रस्तुत करेंगे, जिसे Dashboard की सुविधा से कम्युनिटीज और कम्पनीज जुड़कर इस लक्ष्य में योगदान करने जुड़ सकते हैं।

Must Read:

Swiggy Food Delivery Partner को Delivery न कर पाने के कारण Customer को ₹5 हजार भुगतान करना पड़ेगा!

OYO Room Founder Ritesh Agrawal ने गलतियों से सीखने के महत्व बताया!

यह Smart Mop अब US में इस्तेमाल होनेवाले Swiffer से बेहतर Cleaning Features देगा!

Conclusion

School Letter से प्रेरित प्राची को UNICEF Climate Advocate तक आगे आने के लिए जिस तरह लाया है, यह एक वैचारिक नींव हैं, जिससे वह Environmental Activist से Entrepreneur बन पाई।

इस तरह आपके ख्याल में भी अगर कोई Business Story हो, तो उसके बारे कमेंट में नाम जरूर बतायें। भारत के हर क्षेत्र से बिज़नेस के लिए सबको प्रेरणा दिलाने, हम आसान भाषा में बातों को प्रस्तुत करते रहेंगे। आपको इन बातचीत में जोड़ने कोई सुझाव या अपनी और से कोई कंटेंट प्रतुत करना हो, तो हमें संपर्क कर सकते हैं।

Loading poll ...

Leave a Comment