Indian Canva Version को Shark Tank Companies ने भी इस्तेमाल किया है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Canva Version को Shark Tank India Business Pitch में Digital Graphic और कई Image की जरूरत के लिए प्रस्तुत किया गया है। Founders ने बताया कि बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart और Paytm ने उनके Image Creation और Graphic Editing के लिए उनके प्लेटफार्म Creative Hatti को इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि बहुत सारी Shark Tank Companies ने उनके Graphic Images को इस्तेमाल किया है।

Indian Canva Version को प्रस्तुत करते हुए Shark Tank India में Business Pitch की ख़ास बातें!

Creative Hatti असल में Indian Canva Version जैसे एक Graphic Creation और Image Editing के लिए भारतीय जरूरत के अनुसार प्रस्तुत किया गया। इस प्लेटफार्म से भारतीय जनता के अनुसार डिज़ाइन को Inhouse Designer Team द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

इस तरीके से यूजर को आम प्लेटफार्म से अनोखे डिज़ाइन को भारत के विचार और भावनाओं को केंद्रित करने मिल जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया की बिज़नेस को वो कस्टमाइज डिज़ाइन की जरूरतें भी प्रदान करते हैं।

Indian Canva Version जैसे Creative Hatti को लेकर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनसे कहा कि उनका प्लेटफार्म Shutterstock Deposit Photos से Similar है।

Creative Hatti News In Hindi Shark Tank India
Creative Hatti News In Hindi Shark Tank India

लेकिन Founders ने बताया कि Shutterstock के पास Contributors Data प्रस्तुत किया जाता है और Creative Hatti Inhouse Team ने खासकर Indian Graphic Need के अनुसार अपने खुदके अनोखे डिज़ाइन को लोगों तक प्रदान करने के लिए प्रस्तुत किये हैं।

Creative Hatti को Indian Canva Version जैसे Shutterstock और कई तरह के Digital Graphic Platform के साथ प्रस्तुत करने पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को उसमें कोई नई बात नहीं लग रही थी।

उनके हिसाब से Freelancers Team करके, उन्हें यह बिज़नेस लग रहा है, लेकिन मार्किट में कई ऐसे प्लेटफार्म हैं, जिसमें Indian Image भी मिल जायेंगे। उन्होंने जिस किम्मत पर इन सब Graphic Images को प्रस्तुत की है, शार्क अनुपम के अनुसार उसके लिए मार्किट बनानी मुश्किल होगा।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India में आये इस बिज़नेस पिचर को Hearing Disability है और वह Himalayan Trek चढ़ चुकी हैं!

22 वर्ष की उम्र में Startup Business को दो नए Financial Sharks मिल गए!

Kryzen Biotech Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Creative Hatti को Indian Canva Version जैसे Shutterstock जैसे बड़े प्लेटफार्म की तरफ प्रदान करने बहुत ही तेजी से अपने ख़ास डिज़ाइन और नवीनता को प्रस्तुत करने के सुझाव पर शार्क जज ने बात कही हैं।

व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी बदलाव अपेक्षित किये गए। लेकिन शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) उनके Sharp और Analytical Skill से Super Impressed हुए थे और उनकी प्रस्तुति में उनमें छिपे एन्त्रेप्रेंयूर्शिप के वजह से बड़ी दूर तक जाने के मामले में प्रोत्साहित भी करते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment