Shark Tank India में आये इस बिज़नेस पिचर को Hearing Disability है और वह Himalayan Trek चढ़ चुकी हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Entrepreneur Background की विविधता जितनी Shark Tank India में देखने मिली है, शायद ही इतनी अनोखी Startup Stories हमें इतने गहराई में देखने मिली होगी। Entrepreneurship Jounery होंसले सिखाने के लिए होनी चाहिए, जो लोगों को Business Solution देने पहले अपने हर प्रॉब्लम का सलूशन कर सके।

ऐसे ही एक फाउंडर ने जिस तरह अपनी ज़िंदगी के लिए बिज़नेस सलूशन का निर्माण किया और जी न कठिनाइयों के बावजूद हार नहीं मानी है, यह बहुत ही सराहनीय है।

Hearing Disability के साथ Shark Tank India Business Pitcher ने कैसे Himalayan Trek चढ़ने की सफलता हासिल की

Hearing Diability को Shark Tank India Business Pitcher के करियर की शुरुवात के 2 हफ्ते पहले ही पता चला था। 2001 में एक दिन सवेरे वे उठी तब उन्हें कान में आवाज़ आने लगी। जब उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि उन्हें हियरिंग Disability पहले से थी और उन्हें उसके बारे में पता नहीं था।

2002 में ही Artinci Cofounder ने शादी भी की थी। वे चेन्नई में पाली बढ़ी लेकिन उनकी स्कूल की शिक्षा मुंबई में हुई है और लगभग 15 वर्ष inclusive and diversity program कि भूमिका के लिए कॉर्पोरेट में काम किया है।

उन्हें Hearing Disability के साथ Identity Crisis का अनुभव किया था और इस दौर में उन्होंने संकल्प किया वे अपने शरीर के अन्य उपलब्धि के उपयोग करके धायनवाद भाव के साथ जीने का प्रयास करेंगी। उन्होंने उस वक़्त फिटनेस के बारे में जो ख़याल बनाये थे, उस ही से Artinci Healthy Sweets के बारे में विचार बना।

एक बारे इन Marathon Runners कि दौड़ के वक़्त Hearing Disability Founder Aarti को दौड़ते हुए Artinci नाम का ख्याल आया। उन्हें लगा की Cooking करने में साइंस और कला दोनों जुड़े होते हैं और Leonrdo Da Vinci जैसे विज्ञान और कला दोनों में निपुण हैं, वह अपने व्यवसाय का नाम Artinci रखेंगे।

इतना ही नहीं वह Himalayan Trek चढ़ी हैं और Mount Kilimanjaro पर भी गयी हैं। वह Marathon Runner भी हैं और अपने इस Entrepreneurship के लिए भी जिस जज़्बए से प्रस्तुति कर चुकी है, उससे उनके सलूशन करने की क्षमता से सभी प्रेरित होंगे।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Flyrobe Shark Tank India Business Complete Review

Candid Men Fashion Rental Shark Tank India Business Complete Review

Creative Hatti Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Hearing Disability के साथ Shark Tank India Artinci Founder ने कैसे Himalayan Trek चढ़ने की सफलता और अन्य जीवन के सलूशन के बारे में बताया है। इससे हमें Entrepreneur की समाधान करने की ताकत के बारे में पता चलता है।

जीवन के चैलेंज के साथ बिज़नेस चैलेंज के लिए लड़ने के लिए तैयार इस बिज़नेस पिचर की कहानी ने हमें भी अपने चैलेंज से जीतकर आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छी सिख दी है। ऐसी ही कहानी के साथ आपके पास कोई अनोखा बिज़नेस का उदहारण हो, तो उस फाउंडर के नाम के साथ कमेंट जरूर करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire