Kalakaram Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kalakaram के Shark Tank India Season 3 Promo में Legacy Business की बात पर Shark Judge बहुत प्रभावित हो जाते हैं। Kalakaram को मार्किट से अनोखे डिज़ाइन के साथ प्रस्तुत करने Shark Judge में Crawford Market और Chandi Chowk में मिलनेवाले सस्ते Craft Product के साथ तुलनालत्म्क विवाद हो जाता है।

इस पारम्परिक विचार में नए प्रोडक्ट और नए बिज़नेस मॉडल के साथ निवेश की दृष्टि से बातचीत को देखते हैं।

Kalakaram Business Vision

Kalakaram Vision है कि वह अपने पारम्परिक Toy and Craft Product को जरूरत के हिसाब से Customized Set बनाकर बेचें और उसको सिखाने के लिए Learning Workshop और Art Cafe की ओर भी बढ़ाना चाहते हैं।

Kalakaram Shark Tank India
Kalakaram Shark Tank India

Kalakaram Founder

Kalakaram Founder- चैतन्य मल्होत्रा (Chaitanya Malhotra)

Kalakaram Shark Tank India
Kalakaram Shark Tank India

About Kalakaram

Kalakaram Business अभी DIY Craft and Art Kit को बेचने के go-to-market (GTM) strategy से शुरुवात की गयी है। वे Toy Making Industry में आते हैं और इसपर Design and Trend के साह प्रयोग करते हुए और भी Kalakaram Product Range को बनाना चाहते हैं।

आगे चलकर वह Kalakaram DIY Product के साथ Kalakaram Workshop और Kalakaram Cafe की ओर लेकर Corporate Activities की तरह सबके लिए कलात्मक वातावरण के साथ विस्तार करना चाहते हैं।

उन्होंने Kalakaram Business Name को अपने पिता और दादाजी के नाम को जोड़कर बनाया है। उन्होंने Business Legacy में अपने पित्तज से सीखा है कि पहले दिन से Business Profitable रखना चाहिए और उन्होंने ऐसे ही Sustainable Business Strategy से बिज़नेस को बढ़ाया है।

Kalakaram Shark Tank India
Kalakaram Shark Tank India

Kalakaram Equity Structure

  • चैतन्य मल्होत्रा (Chaitanya Malhotra) – 50%
  • चैतन्य मल्होत्रा के पिता (Chaitanya Malhotra’s Father) – 50%

Kalakaram Business Statistics

  • Kalakaram Product 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के लिए प्रोडक्ट डिज़ाइन करते हैं।
  • 350 से अधिक Retail Stores पर Kalakaram Art and Craft Products उपलब्ध हैं।
  • Online Platform के अलावा यह प्रोडक्ट्स खुदकी वेबसाइट Amazon, Flipkart और Hamleys पर भी उपलब्ध है।

Kalakaram Sales Split

  • Online – 10%
  • Hamleys – 45%
  • General Trade – 35%
  • Misc and Exports – 10%

Kalakaram Founder Chaitanya के हिसाब से 2025 तक Indian DIY Arts and Crafts Market Size ₹4000 करोड़ की होगी।

Kalakaram Sales

  • सितम्बर २०२३ -₹42 लाख
  • अक्टूबर २०२३ -₹45 लाख
  • नवमेबर २०२३ -₹50 लाख
  • FY २०२२ – २०२३ – ₹1.5 करोड़
  • FY २०२३ -२०२४ – ₹5 करोड़ (Projected)
  • Kalakaram का Monthly Net Margin 23% है
  • Kalakaram का Sales Growth Rate – 11.1% है।

Kalakaram पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kalakaram Business Pitch में शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) यह 5 Shark Judge मौजूद थे।

Kalakaram Products को शुरुवात में देखकर Shark Judges को यह बहुत Over Priced Product लगे थे। उनके unique DIY GIFTS को देखकर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) को यह Crawford Market जैसे सस्ते में मिलनेवाले प्रोडक्ट ध्यान में आ रहे थे।

Kalakaram Founder- Chaitanya Malhotra भी जब पिच करने आते हैं, उन्होंने Chandni Chowk के Craft and Art Product का उदाहरण दिया था। लेकिन जब सब Shark Judge उनके अन्य Craft and Art Product देखते हैं, उन्हें इस Business Detail के बारे में समझ आता है और Shark Namita कहती हैं कि “I

Take My Words Back” और बिज़नेस पिचर ने यह भी बताया कि अन्य लोग इसे Stagnant Model पे चलाते हैं, तो वह जब Shop Retailers को अपने Kalakaram Product Range बताते हैं, वे अन्य Craft Product को उठाकर उन्हें तुलना करके अपनी मेहनत को प्रस्तुत कर लेते हैं।

Kalakaram Product को देखकर Stress Relief के लिए Mandala Art और ऐसे Art kits काफी प्रख्यात हो रहे हैं, इसपर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया। और उन्होंने बहुत मेहनत से बेहतर और Beyond Local Art and Craft Kits को प्रस्तुत किया है।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने भी Kalakaram Business Pitcher को Hamleys को 50% देने के बाद भी मुनाफा कमाने के लिए सराहना दी। उनके ₹1000 के Average Purchase के कारण वे मुनाफा बना पा रहे हैं और ग्राहक उनके प्रोडक्ट को पसंद भी कर रहे हैं।

Shark Judges ने यह भी पुछा कि ये Art Product इस्तेमाल करके फिर तो दोबारा इसका कोई उपयोग नहीं रहता है। इसपर Kalakaram Founder Chaitanya कहते हैं, इसका उलटा व्यवहार ग्राहकों में रहता है। जो वस्तु इंसान खुद बनाता है, उसे और भी संभालता है।

Kalakaram Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 6
Kalakaram Shark Tank India Episode Air Date29 January 2024
Kalakaram Founder’s Nameचैतन्य मल्होत्रा (Chaitanya Malhotra)
Kalakaram Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 2.5% इक्विटी
Kalakaram Deal in Shark Tank India₹60 लाख फॉर 6% इक्विटी
Kalakaram Investors From Shark Tank IndiaNamita, Peyush, Anupam
Kalakaram Official WebsiteKalakaram
Kalakaram ReviewKalakaram Review
Kalakaram Company Valuation₹10 करोड़

Must Read:

Tiggle Founder को Shark Peyush ने कहा: “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है!”

Aretto Shark Tank India Complete Review

Nabhi Sutra Belly Button Oil Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Kalakaram Shark Tank India Business में Kalakaram Founder Chaitanya ने बताया कि वे इस Kalakaram Invest Ask के बाद फिर कभी राउंड रेज नहीं करेंगे। उन्होंने Business Exit न होने और शार्क जज को अहमेषा साथ रहने की बात से सभी का विश्वास जीत लिया।

अपने पारम्परिक बिज़नेस से इतने प्यार करते बिज़नेस से सभी को बहुत प्रेरणा मिलेगी। बड़े Business Company की उम्र कई सदियों तक रहती है। और पारम्परिक व्यवसायों से कई गलतियों और सीख के अनुभव व्यवसाय से जुड़े रहते हैं।

हम Local Business में भी कई ऐसे बुसिनेस देखते हैं, और इनके ग्राहक भी ऐसे Legacy Customers होते हैं। अगर आप भी कोई Product and Service अपने दादाजी या नानाजी के समय से ले रहे हो, तो उन नाम को कमेंट करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire