Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया के मंच पर कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स (Kibo 360 Trestle Labs) के मदद से हमें फिर दृष्टिहीन लोगों के बारे में आकड़ों और प्रभाव को समझने का मौका मिला हैं । पहले ही सीजन में लेंसकार्ट के बिज़नेस पिच में हमें पता चला कि दृष्टि होना कितना बड़ा वरदान है और चश्मे जैसी सुविधा को लेकर कितने स्तरों पर प्रॉब्लम है।

हमनें दृष्टिहीन और टेक्नोलॉजी के व्यवसायों को शार्क टैंक इंडिया पर बहुत गहराई से समाधान बनाने के हेतु कोशिशें देखी हैं। आज इस पोस्ट में कई तरह के दस्तावेज और रीडेबल कंटेंट (Readable Content) के लिए ऑडियो फॉर्मेट में समाधान के बारे में जानेंगे।

Kibo 360 Trestle Labs Vision

कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स (Kibo 360 Trestle Labs) कम दिखाई देनेवाले और पूरी तरह से दृष्टिहीन लोगों को प्रिंटेड, हस्तलिखित और डिजिटल लिखावट को वौइस् ऑडियो के रूप में सब भाषाओं में प्रदान करने हर सुविधा को बेहतर आयोजिन प्रोडक्ट द्वारा प्रदान करना चाहते हैं।

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India
Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India

Kibo 360 Trestle Labs Founder

Kibo 360 Trestle Labs Founder – अक्षिता सचदेवा, बोनी दवे और अभिषेक बघेल (Akshita Sachdeva, Bonny Dave and Abhishek Baghel)

बोनी दवे (Bonny Dave) ने निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद (Nirma University, Ahmedabad)से बैचलर इन टेक्नोलॉजी (Bachelor Of Technology) कि पढ़ाई की है।

उन्होंने नेतृत्व और डिज़ाइन के साथ तकिणकी भूमिकाओं के लिए Stage 2 Innovator: Shell Ideas360 जैसे सर्टिफिकेशन भी किये हैं और Royal Academy of Engineering और Digital Impact Square में नेतृत्व किया है।

अक्षिता सचदेवा (Akshita Sachdeva) ने मानव रचना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Manav Rachna College of Engineering) से बैचलर इन टेक्नोलॉजी (Bachelor Of Technology) कि पढ़ाई की है।

उन्होंने भी Digital Impact Square में काम किया है और WEE Fellowship, AISEA Fellow, AFI- WISE Fellow 2021 जैसी और भी संघठन के साथ जुड़कर अपने अनुभव की वृद्धि की है, जिसके बारे में उनके प्रोफाइल पर विस्तार से बताया गया है।

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India
Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India

About Kibo 360 Trestle Labs

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया के मंच पर प्रस्तुत किये गए कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स (Kibo 360 Trestle Labs) हर तरह के दस्तावेज को दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए वौइस् में बदलकर देता है। यह वौइस् कन्वर्शन विविध भारतीय भाषा के साथ विदेशी भाषाओँ में भी उपलब्ध है।

इस क्रांतिकरण आविष्कार के साथ डिवाइस को फोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप (Phone, Laptop, और Desktop) के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। बिज़नेस ने Kibo App में बुक के ऑडिओस को मुक्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध किया है, इसके अलावा पढाई लिखे के विविध सिलेबस को भी आयोजित करके पढाई लिखे का बेहतर अनुभव बनाने के लिए समाधान दिया है।

इस ही नहीं, इस समाधान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (Artfiicial Intelligence Technology) के साथ बिज़नेस सलूशन का पेटेंट भी करवा लिया है।

ट्रेस्टल लैब्स (Trestle Labs) के 4 तरह के प्रोडक्ट हैं:

  • फॉर इंस्टीटूशन (For Institution)
  • कीबो XS (Kibo XS)
  • कीबो 360 (Kibo 360)
  • फॉर इंडिविजुअल (For Individual)
  • कीबो मोबाइल ऐप्प (Kibo Mobile App)
  • कीबो वेब सॉफ्टवेयर (Kibo Web Software)
Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India
Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India

Kibo 360 Trestle Labs Business Statistics

  • भारत में 2 करोड़ से ज्यादा दृष्टिहीन और दृष्टि प्रभावित लोग हैं, जिसकी उम्र 50 वर्ष से कम है।
  • Kibo 360 के माध्यम से 1 लाख से अधिक लोगों को समाधान से अपने जीवन उठाने के लिए मदद दिलाई गयी है।
  • 2 मिलियन से अधिक पेजेज को ऑडियो फॉर्मेट में बदलकर समाधान उपलब्ध करवाए गए हैं।
  • Kibo 360 के साथ 600 से अधिक संस्थाएं जुडी हैं।
  • लगभग २२ देशों में Kibo 360 उपलब्ध करवाया गया है।
  • डिजिटल सेवाओं को 12 फाइल फोर्मट्स (12 file formats) और 100 अधिक भाषाओं में अनुवाद करने बेहतर समाधान प्रदान करने सक्षम बनाया गया है।
  • जुलाई 2019 में कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स (Kibo 360 Trestle Labs) की शुरुवात की गयी थी।

ट्रेस्टल लैब्स सेल्स (Trestle Labs Sales)

  • FY 19 -20 – ₹22 लाख
  • FY 20 -21 -₹28 लाख
  • FY 21 -22 -₹36 लाख
  • FY 22 -23 -₹1.35 करोड़
  • FY 23 – 24 Projection – ₹5 करोड़

ट्रेस्टल लैब्स नेट मार्जिन (Trestle Labs Net Margin)

  • FY 19 -20 – 5.5%
  • FY 20 -21 – 4%
  • FY 21 -22 -7%
  • FY 22 -23 -26%
  • FY 23 – 24 Projection – 30%

कीबो मोबाइल ऐप्प सब्सक्रिप्शन फी (Kibo Mobile App Subscription Fee)

  • मासिक (Monthly) – ₹89
  • सालाना (Yearly) – ₹979

B2B प्रोडक्ट प्राइस

  • कीबो 360 (Kibo 360) – पहले वर्ष ₹2.5 लाख फिर हर वर्ष ₹2 लाख
  • कीबो XS (Kibo XS) – ₹99000 (वन टाइम पेमेंट – One Time Payment)

सेल्स स्प्लिट (Sales Split)

  • B2B – 90%
  • B2C – 10%

Kibo 360 Trestle Labs Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) को Kibo 360 Trestle Labs Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स के बिज़नेस पिचेर्स (Kibo 360 Trestle Labs Business Pitchers) को देखते हुए, शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया कि उनके मिशन, पर्पस और इरादा बहुत नेक है।

और जो उनकी Integrity है, वो भी शार्क को साफ़ दिख रही है। प्रोमो वीडियो में शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उन्हें ₹60 लाख फॉर 4% इक्विटी का ऑफर किया और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) ने उन्हें बताया कि यदि आपने पिच में खुद समझकर बताया है कि बिज़नेस को सिर्फ पैसे नहीं बल्कि लुक वैल्यू जोड़ने कि भी जरुरत है, तो उन्हें उस तरह से हिस्सेदारी भी देनी पड़ेगी।

प्रोमो वीडियो में शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने ₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी के लिए ऑफर किया है, जिसपे शार्क अमन बिज़नेस पिचर से कहते हैं कि सिर्फ वैल्यू कि बात पर आकर उन्हें तने प्रीमियम ऑफर डील को फाइनल करना जरुरी नहीं है। शार्क अमन भी उन्हें काफी मदद कर सकते हैं और बहुत अधिकत बिज़नेस दे देना उनके लिए सही नहीं होगा।

ट्रेस्टल लैब्स (Trestle Labs) के कीबो XS (Kibo XS) और कीबो 360 (Kibo 360) के बारे में जाने के बावजूद शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को समझ नहीं आ रहा था कि उनकी अपनी टेक्नोलॉजी कहा है। फाउंडर ने बताया कि उन्होंने मौजूदा टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाते हुए Layer Technology के तरह बनाया है। इस बात में फाउंडर ने कहा कि उन्होंने अधिक बेहतर ट्रांसलेशन (Translation) और ऑडियो एक्यूरेसी (Audio Accuracy) के अलावा बेहतर OCR बनाया है।

उनकी यह पूरी आयोजना को पेटेंट भी प्राप्त हुआ है और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने भी बताया अगर उनका OCR सबसे बेहतर होता तो वे शार्क टैंक इंडिया पर नहीं आये होते। फाउंडर्स के बताया कि वह अपने विज़न पर काम करने ध्यान लगाए हुए थे और अब वह इन सीढ़ियों को लेकर अन्य बिज़नेस क्षत्र और सूझ बुझ के साथ आगे नए रास्तों की और भी बढ़ रहे हैं।

ट्रेस्टल लैब्स (Trestle Labs) के कीबो XS (Kibo XS) और कीबो 360 (Kibo 360) के लिए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया की One टाइम Sale जैसे मॉडल पर इसकी उपयोगिता पे वह रिपीट सेल्स नहीं कर पाएंगे। फाउंडर ने बताया कि उनका मकसद सिर्फ ये एक प्रोडक्ट नहीं है, इसलिए वे और भी प्रयोग को जोड़ते हुए टेक्नोलॉजी कंपनी कि तरह आगे बाहड़ने काफी विचार करने शुरू कर चुके हैं।

शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने भी कहा कि इस वजह से सिमित मार्किट पर काम करते हुए, इसमें पैसे बनाने के दृष्टि से निवेश संभव नहीं है। शार्क पीयूष के हिसाब से भी प्रोडक्ट मार्किट फिट नहीं है और नए शार्क रोनी के हिसाब से भी उनके दिमाग और दिल सही दिशा में काम कर चूका है, बस उनकी नजर को और अधिक दृश्य देखने के लिए मदद की जरूरत है।

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Deal

Kibo 360 Trestle Labs Business Final Deal – शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) के साथ ₹60 लाख फॉर 6% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ पर डील फाइनल होती है।

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 16
Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Episode Air Date12 February 2024
Kibo 360 Trestle Labs Founder’s Nameअक्षिता सचदेवा, बोनी दवे (Akshita Sachdeva, Bonny Dave)
Kibo 360 Trestle Labs Ask in Shark Tank India₹60 लाख फॉर 1% इक्विटी
Kibo 360 Trestle Labs Deal in Shark Tank India₹60 लाख फॉर 6% इक्विटी
Kibo 360 Trestle Labs Investors From Shark Tank IndiaPeyush, Ronnie
Kibo 360 Trestle Labs Official WebsiteKibo 360 Trestle Labs
Kibo 360 Trestle Labs ReviewKibo 360 Trestle Labs Review
Kibo 360 Trestle Labs Company Valuation ₹10 करोड़

Must Read:

Know Your Shark’s Age : Youngest to Eldest at Shark Tank India

Ronnie Screwvala: Shark Tank India Season 3 New Judge

एक हफ्ते में 2 ऑल शार्क डील (All Shark Deal) मिली दो पारिवारिक बिज़नेस को!

Conclusion

कीबो 360 ट्रेस्टल लैब्स (Kibo 360 Trestle Labs) ने जिस तरह हर प्रकार के रीडेबल कंटेंट को ऑडियो फॉर्मेट में बदलने सभी फॉर्मेट और भाषाओं को समावेश किया है, यह सराहनीये हैं।

उन्होंने फाइल फॉर्मेट को उपयोगिता बनाने, जो हर छोटे मोती विषेशताओं को सम्मलित करने कि आयोजना कि है, यह है सच्चे समाधान देने के दृष्टिकोण को प्रस्तुत कर रहा है।

एक सही दिशा में सही नेतृत्व के मिलने से बिज़नेस का विकास संभव हो जाता है। आज के इस बिज़नेस पिच में मनी वैल्यू के साथ अन्य वैल्यू के बारे में दुविधा में फाउंडर्स ने निर्णय लिया, इस बारे में आपकी क्या राय हैं, वो हमें जरूर बताएं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?