Unseen Pitch Meera’s Celebration Couplepreneur को देख कर शार्क्स ने उनमें सास ससुर, माता पिता जैसे भाव के साथ उनका स्वागत किया। Meera’s Celebration Business Pitch के अंत में शार्क अनुपम ने खड़े होकर उन्हें सद्भावनायें प्रस्तुत करते हैं। इतने खुबसूरत पिचिंग में इंटरप्रेन्योर की आपसी तालमेल को लेकर सभी शार्क ने मंच पर सराहना करते हुए, बिज़नेस निवश पर अपना गाइडेंस और सीख प्रदान की। २० साल के बिज़नेस के सफर को एक और मुकाम पर नयी सजावट के साथ अपडेट करती इस जोड़ी ने सभी के दिल जीत लिए।
Unseen Pitch Meera’s Celebration Founders – हरिंदर पाल सिंह और रिक्की सचदेवा (Harinder Pal Singh, Ricky Sachdeva) एक शादीशुदा कपलप्रेन्योर बीस साल से अपना वेडिंग गिफ्ट डेकोरेशन का बिज़नेस लुधियाना, पंजाब से कर रहे हैं। हरिंदर पाल सिंह की उम्र 58 साल है और रिक्की सचदेवा 54 साल की हैं।
Unseen Pitch Meera’s Celebration Ask – ₹50 लाख फॉर 25% इक्विटी
Unseen Pitch Meera’s Celebration Company Valuation – ₹2 करोड़
Unseen Pitch Meera’s Celebration Business Statistics
- Unseen Pitch Meera’s Celebration शोरूम में 8 से 10 लोग उनके साथ, उनके बिज़नेस टीम में काम करते हैं ।
- Unseen Pitch Meera’s Celebration अपने बिज़नेस को 3 model स्तर से इसे फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर ले जान चाहते हैं;
पहले मॉडल में वह 40 हजार से ५० हजार रुपये में सैंपल डिज़ाइन देंगे । उसके अलावा वह 2 लाख और 5 लाख की किम्मत पर बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी दिलायेंगे। इतने सारे लोग को बिज़नेस पार्टनर बनाने पहले उन्हें सामान खरीदने की पैसे चाहिए होंगे, जिसके लिए वह निवेश की रक्क्म चाह रहे हैं।
- लोकडाउन में शादी का बिज़नेस होने के कारण उनका बिज़नेस कम हुआ था। इससे पहले उन्होंने ३० लाख का सेल्स की थी, जिसमें उन्होंने १२ लाख का अपना मुनाफा ऑफिशियली ITR में फाइल किया है।
Unseen Pitch Meera’s Celebration SWOT Analysis
२० वर्ष से बिज़नेस करते हुए इसके विस्तार में शार्क ने बिज़नेस रीज़न के साथ इसमें निवेश करना सही नहीं माना है। इनके कमेंट से बिज़नेस की बातचीत गहराई से समझने प्रयास करते हैं। शार्क्स की बात को आप बिज़नेस केस स्टडी और कांसेप्ट के रिफरेन्स से पढ़कर इसके प्रक्टिकला एप्लीकेशन और कमेंट करते हुए, एक बिज़नेस दृष्टिकोण का निर्माण कर सकते हैं;
Unseen Pitch Meera’s Celebration Strength
20 years of Goodwill
Meera’s Celebration ने २० साल से इस बिज़नेस को वर्ड ऑफ़ माउथ से चला रहे हैं। उन्होंने लुधियाना में इस बिज़नेस की बहुत गुडविल कमाई है। इस रेपुटेशन से अब नए ग्राहक का विश्वास लेकर वह बिज़नेस ग्रोथ कर सकते हैं। दीर्घकाल में सफल बिज़नेस करने से आप बिज़नेस को एक अच्छे पोजीशन पर ला सकते हैं।
Unseen Pitch Meera’s Celebration Weakness
Unorganised Industry
शार्क अश्नीर ने बताया की जिस तरह वह लुधियाना में प्रसिद्द हैं, अन्य स्थल पर दूसरे बिज़नेस इसको कस्टमाइज करके चलाते होंगे। फर्न्स एंड पेटल्स के अलावा कोई कर नहीं पाये हैं। यह बहुत मुश्किल कैटेगोरी है। शार्क के मंतव्य में यह बिज़नेस ही ऐसा है, जो उसके खुदके स्वभाव से ऐसा बना है, जहाँ विस्तार करके बिज़नेस नहीं कर सकते हैं। यदि करते हैं, तो इसमें कड़ी मेहनत और गलती के बाद हो पायेगा। ऐसे में इतने सारे परिवर्तन को लेकर जहाँ सफल होने की कम संभावनाएं हो, मेहनत करते हुए नुकसानी का बिज़नेस प्रोजेक्शन का निर्णय बन जायेगा।
Unseen Pitch Meera’s Celebration Opportunity
Internet Expansion within Same Region
शार्क अनुपम ने सुझाव दिया की वह इस बिज़नेस को इंटरनेट पर इतनी ख्याति करवा दे, जिससे लुधियाना में ही उन्हें और बिज़नेस मिले। उन्होंने बताया की आज की टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के व्याप्त से वह इस बिज़नेस को लुधियाना में ही ५ गुना और १० गुना बढ़ा सकते हैं।
Unseen Pitch Meera’s Celebration Threats
Not Scaleable Business under Franchise
सभी शार्क्स ने इसे बड़ा बिज़नेस बनाने के विचार पर शंका जताई। शार्क अनुपम ने अपने बिज़नेस में 500 फ्रैंचाइज़ी बनायी थी, जिरस वजह से उन्हें करोड़ों का नुक्सान हो गया था । आज इंटरनेट के कारण इस बिज़नेस पर भी मार्जिन का प्रेशर है। ऐसे में पैरेंट कंपनी, फ्रैंचाइज़ी और वेडिंग प्लानर सबके मुनाफे संभव नहीं है। कम मार्जिन बिज़नेस कैटेगोरी में एक और पार्टनर जोड़ने की संभावना कम हो जाती है। फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को इसमें बड़े बिज़नेस बनने का कोई कम्फर्ट नहीं मिलेगा।
Conclusion
Unseen Pitch Meera’s Celebration पर सभी शार्क ने एक ही राय और गाइडेंस पर कमेंट की है। हमनें ऐसे बिज़नेस के सेल्स देखें तो लोकल रीजन से होते हुए भी बिज़नेस काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। हमनें वेडिंग प्रोडक्ट के कुछ फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस देखें, और उसपर स्टडी किया । हमनें पाया की उनकी प्राथमिक बिज़नेस शॉप जितना उनके फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस पर ग्राहकों का कम भरोसा जीत पातें हैं।
Unseen Pitch Meera’s Celebration के लिए इन सीख के साथ आप भी हमारी तरह अपने लोकल बिज़नेस लिस्ट बनाये। आपके भी बिज़नेस लिस्ट में कुछ बिज़नेस होंगे, जो फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के बाद उसे क्लोज कर चुके होंगे। यदि आप ऐसे कोई बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी को सफल पाते हैं, तो उन्हें शार्क के कमेंट के साथ स्टडी करें और अपने इंटरप्रेन्योर कांसेप्ट को और भी स्पष्ट बनायें।
Must Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups
Organic Smokes Shark Tank India Complete Review
Flatheads Shark Tank India Complete Review
Winston India Shark Tank India Complete Review