MBA करनेवाले अधिकतर Indian Unicorn Startup Founders नहीं बन पाते, जानिये New Entrepreneur Background!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unicorn Startup Founders की सूचि में चौकानेवाली बात यह है कि Master Of Businesss Administration कि पढ़ाई करनेवाले बड़े व्यवसाय नहीं बना पायें हैं और New Startup Ecosystem में Engineers की संख्या देखी गयी है। बड़ी बड़ी डिग्री को लेकर बिज़नेस करने के बारे में Successful Entrepreneurs ने हमेशा Taboo तोड़ने अपनी बातचीत प्रस्तुत की है।

बड़े Technology Unicorn Business को देखने बाद Engineer Founders की भूमिका को विविध दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। व्यावसायिक कुशलता थ्योरी में होने से अधिक व्यवहार में उतारने से सफल बिज़नेस बन पाता है।

Indian Unicorn Startup Founders की सूचि में MBA नहीं, बल्कि New Entrepreneur Background उभर रहा है!

India में Unicorn Startup Founders को देखें तो New Entrepreneur Background में MBA नहीं बल्कि Engineers की संख्या देखी गयी है। IIT-Madras द्वारा incubate की गया संघठन YNOS Venture Engine के मुताबिक़ Indian unicorn startup founders में से 67% Engineers होते हैं।

2022 में 100 Unicorn Startup Business थे, जो 2023 में 114 हो गए थे। Startup बिज़नेस Entrepreneur जो खुदको Top Category Unicorn List में अपनी जगह हासिल कर पाते हैं, उसमें तकनिकी क्रान्ति की बड़ी भूमिका रही है। इस तरह Unicorn Business List में आनेवाले Entrepreneur Category में भी बदलाव देखा गया है।

इस Indian Unicorn Startup Founders की बातचीत में प्रस्तुत किया गया है कि 2 वर्ष पहले Elite Startup Club के Business में जिसकी Value $1 billion से अधिक थी, उनमें 85% Founders Engineers थे।

मौजूदा समय 206 Founders अब Unicorn Ventures का नेतृत्व कर रहे हैं। इनमें व्यापार, फैशन टेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र, और होटल मैनेजमेंट जैसे background भी शामिल हैं। कुल 300,000 registered startups में केवल 9% Non-engineers होते हैं और 7.2% महिला श्रेणी से हिस्सेदारी देखी गई है।

इन Indian Unicorn Startup Founders में MBA के बजाय Engineers तो हैं, लेकिन 60% Founders कि पृष्टभूमि देखें, तो Indian Institutes of Technology (IITs) से है। विस्तार में आकड़ों कि समझ बनायें तो 7% Founders ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi Technology University) से पढ़ाई पूरी की है और 6% Founders ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology) से पढ़ाई की है।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कैसे Aamoré ने 300 छोटे किसानों ने Alphonso Mangoes को दुनिआ तक पहुँचाया?

Zomato Intercity Legends से कौनसे Food Order कर सकते हैं, Other Cities से Food Lovers के लिए क्या New Food Explore करने मिलेगा?

Conclusion

Unicorn Startup Founders के बारे में Indian Ecosystem में इस परिवर्तन को ख़ास रूप मिला है। हालांकि Technical Knowledge और Problem Solving की सोच से Business में Engineer के योगदान से यह नया विचार बाहर आ रहा है। इस दृष्टिकोण पर बातचीत को देखने जाये, तो Car Dekho CEO Amit Jain पर बनाई गई पोस्ट में हमनें उनकी बात प्रस्तुत की है कि – “क्या Engineer Founders बना पाते है Bada Startup? “।

हम अबतक Business Entrepreneur की मुख्य बातचीत को नकार नहीं सकते, जिन्होंने बिना किसी पृष्टभूमिका का सोचते हुए Unicorn Business निर्माण किया हो। यह सीख जरूर है कि Founders चाहे तो सही Engineers और Technology को शामिल करके करें, जिससे वह Unicorn Business तक अपनी Business Growth कर सकें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment