“Never Give Up” Startup Motivation Lessons By Ghazal Alagh

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Ghazal Alagh Business Lesson Episode 24 में कभी हार नहीं माननी चाहिए और हर बार हल की खोज करनेवाले दृष्टिकोण से काम करते रहना चाहिए इस बारे में बिज़नेस लेसन प्रस्तुत किया है। जैसे की हमनें कई बिज़नेस लेसंस में पाया कि बिज़नेस चलाने की प्रक्रियाओं को लेकर शार्क्स ने लेसंस देते हुए, बिज़नेस और जीवन के प्रति दृष्टिकोण के लिए विषयों को सफलता की कुंजी बताई हैं।

Shark Tank India Episode 24 Business Lesson on Not Giving Up भी ऐसा विषय है, जिसके बारे में बच्चा बच्चा बात करता होगा। परंतु शार्क्स का इस बारे में ज़िक्र दर्शाता है कि हम जब इसपर संशोधन करेंगे तो इसे अमल करना कितना मुश्किल है। इनपर बातचीत करते हुए, हमें ज्ञात होता है कि ज्ञात होने से सफल नहीं बन सकते हैं। ऐसे विषयों को साधने से सिद्धि प्राप्त होती है। और साधना हर दिन हर एक बार और अच्छे तरह करने के लिए प्रयास करने से बेहतर बनती रहती है। यह प्रक्रिया खत्म नहीं होती है।

"Never Give Up" Startup Motivation Lessons By Ghazal Alagh
“Never Give Up” Startup Motivation Lessons By Ghazal Alagh

Shark Tank India Episode 24 Business Lesson of the Day

Shark Tank India Business Lesson Episode 24 by Shark Ghazal Alagh में एंटरप्रेन्योरशिप के साथ साथ जीवन में अपने बलबूते पे करने का मुख्य रहस्य बताया है।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) ने बताया कि असल में जब हम करने जाते है, उस व्यवस्था में अड़चनें आती ही हैं। उसे गणित में बनाकर हमेशा कार्यरत रहना पड़ता है। मुश्किलों और गलतियों को सुधारने के मनोबल से ही व्यक्ति सफल बन सकता है। शार्क ग़ज़ल अलघ का बिज़नेस लेसन स्टेटमेंट जो एपिसोड में बताया गया उसे उनके शब्द में जानने का प्रयास करते हैं;

“एक चीज़ मैंने अपनी एन्त्रेप्रेंयूरिअल जर्नी में सीखी है – ऐटिटूड ऑफ़ नॉट गिविंग अप एंड फीगरिंग आउट , आई थिंक वो बहुत इम्पोर्टेन्ट है। क्योंकि एन्त्रेप्रेंयूरिअल जर्नी में इतनी प्रोब्लेम्स आएंगी। जबतक आप उस हरेक प्रॉब्लम को फिगर आउट न कर रहे हो कि उसको ओवर कम करना है – देट इज़ गोइंग टू बी दी की टू सक्सेस।”

Shark Tank India Episode 24 Business Lesson related Quotes

“आप जिस चीज में विश्वास करते हैं, उस पर कभी हार न मानें।”
“Never give up on something you believe in.

Steve Scalise

“कभी भी किसी ऐसी चीज़ को मत छोड़ो जिसके बारे में सोचे बिना आप एक दिन भी नहीं रह सकते।”
“Never give up on something that you can’t go a day without thinking about.”

Winston Churchill

“उस व्यक्ति को हराना मुश्किल है जो कभी हार नहीं मानता।”
“It’s hard to beat a person who never gives up.”

Babe Ruth

“आपकी जीत कोने के आसपास है। कभी हार न मानना।”
“Your victory is right around the corner. Never give up.”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Nicki Minaj

“तुम बस कभी हार मत मानो। आप किसी कार्य को अपनी क्षमताओं के अनुसार और उससे भी बेहतर तरीके से करते हैं।”
“You just never give up. You do a task to the best of your abilities and beyond.”

Debbie Reynolds

“पहाड़ की हर चोटी पहुंच के भीतर है अगर आप बस चढ़ाई करते रहें।”
“Every mountain top is within reach, if you just keep climbing.”

Barry Finlay

“लड़ाई के बिना कभी हार मत मानो..
Never give up a without Fight..

“विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।”
“Winners never quit, and quitters never win.”

Vince Lombardi

“कोशिश करना कभी न छोड़े।
विश्वास करना कभी मत छोड़ो।
कभी हार न मानना। आपका दिन आएगा।”
“Never stop trying.
Never stop believing.
Never give up. Your day will come.”

Mandy Hale

Conclusion

Shark Tank India Episode 24 Business Lesson of the Day Not Giving Up बहुत आम दिखनेवाला लेसन लग रहा है, लेकिन अगर आपने सच्च में बिज़नेस करने का प्रयास किया होगा तो आप जानेंगे के खुदसे एक छोटा कार्य चलाते रहने में कितनी चीज़ें करनी पड़ती है। आप में से जो कोई अगर कई प्रयास पर आज रुके होंगे तो इस ज्ञान का महत्व समझ पा रहे होंगे। हमेशा एक सलिखे से बिज़नेस की अच्छी रूप रेखा हर ग्राहक के साथ बनाने में कई जिम्मेवारियां लेकर आता है। और इसमें एक गलती आपके अच्छे खासे मुनाफे को नुकसानी में बदल सकता है। आपको उनसे बचने Not Giving Up Attitude से लगे रहना पड़ता है। और अगर बीच बीच में इसमें ठोकर लेकर सिखने नुकसानी भी झेलनी पड़े तो भी इंटरप्रेन्योर को तैयार रहना पड़ता है।

Shark Tank India Episode 24 Business Lesson of the Day Not Giving Up में आपकी अपने अनुभव को लिखकर इसकी गहराईयों को समझने का प्रयास करने से आपको सुझाव भी मिलते रहेंगे। हमनें शार्क टैंक इंडिया के माध्यम से बिज़नेस की बातचीत को सच्चे लेसन और प्लेटफॉर्म बनाकर चर्चा करने के लिए प्रयास किये हैं। हम चाहते है की इस बातचीत से सभी अपने स्तर की सोच के साथ बड़े व्यवसाय बनने के लिए धपड करे और एक दिन सफल बिज़नेस का केस स्टडी बनकर हमारे ब्लॉग में दिखे। अपने हुनर और मार्किट गैप के साथ कुछ ऐसा पेश करें, जिसके लिए आप हमेशा लढ़ना चाहेंगे और काम प्रस्तुत करते रहेंगे।

Must Read:- Startups Learning In Hindi From Shark Tank India

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment