New Startup Founders में आये Transformation के बारे में Shark Tank India पर हुई चर्चा !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


Business Founders के बारे में Shark Judges से Investor के तौर पर अनुभव को Ask The Shark Episode 42 में पूछा गया।Sony Liv पर चल रहे Shark Tank India Season 4 में cofounder of Titan Capital and Snapdeal Kunal Bahl और Shaadi Dot com Founder Anupam Mittal दोनों से सवाल किये गए थे।

इस एपिसोड में दो सवाल किये गए थे, जिसमें हमनें Investment Secret Decode और Investable Business Template पर उनकी सीख देखी।अब इस पोस्ट में हम दूसरे सवाल पर की गई चर्चा से आसान हिन्दी में Business Learning लेंगे।

Shark Tank India पर New Startup Founders में हो रहे बदलाव के बारे में शार्क जज ने समझाया।

Shark Anupam Mittal और Shark Kunal Bahl से Shark Tank India Season 4 Host Aashsish Solanki ने सवाल किया कि – “क्योंकि आप काफी Time से Invest कर रहे हैं, क्या आप अभी और पहले के Founders में कोई फर्क देखते हैं ?

(Since you have been investing for a long time, do you see any difference between Founders of the current and previous time?)” जिससे Business Entrepreneur Mindset के बारे में पता चल सके, साथ मार्केट के मोल कोभी समझ जा सके।

New Business Entrepreneurs के बारे में Peoples Group Founder Anupam Mittal ने बताया कि -“अभी तो काफी transformation हो गया है।

I think India, I think हमारा देश बहुत आगे चल पड़ा है in the last 15 – 20 years और जो आ रहे हैं Entrepreneurs in last 2 years में मैं देख रहा हूँ, particularly in the last 12 months I think these are diamonds”

New Startup Founders में और विश्वास बताते हुए Shark Kunal Bahl ने बताया कि – “10 साल पहले फर्क ये थे कि Founders को बड़ा डर लगता था कि Eye Watering C-hallenges से तो वो सिर्फ mouth watering opportunities पे focus करते थे कि US में या कहीं पे कोई और Business Model चल रहा है lets built x for india y for india ya z for india।

अब उनको ना Eye Watering Challenges से Problem नहीं थी, they are willing to take on any challenge, वो delhi में बैठके बैंगलौर में बैठके US की कोई Billion Dollar Company से Challenge करने को तैयार हैं।
ये confidence आ गया है हमारे Founders में ।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

OYO Rooms ने US के Motel 6 Business Acquisition क्यों किया? One Plus One Business Synergy का Formula क्या है?

Shark Tank India Season 4 Match-Off Business में Green Plant को अपने अंदाज में प्रस्तुत किया!

Conclusion

New Business Founder के बारे में cofounder of Snapdeal and Titan Capital and Promoter of Unicommerce esolutions Kunal Bahl और Peoples Group Founder Anupam Mittal ने जो उत्साह प्रस्तुत किया है, इससे Business और Market में होनेवाले तेजी से बदलाव पर भी सबको नया दृष्टिकोण बनाना चाहिए।इससे ने केवल लोगों में Startup Business Skill के बारे में आसानी से जानकारी मिल रही है, साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है।

आपको इस Business Lesson से Startup Founder और Business Investor को समझने के लिए नया विचार जरूर मिला होगा।इस तरह की बात से Founder अपने Business Inspiration की कहानी भी कमेन्ट में बता सकते हैं।

Leave a Comment