Ola Electric IPO से 26% Profit कमायेंगे, Vijay Shekhar Sharma, Zoya Akhtar और Farhan Akhtar

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ola Electric IPO के लिए कई लोगों ने उत्साह से राह देखी है। इसका सब्स्क्रिप्शन 2 अगस्त को खुल रहा है और सभी इसके लिए कई चर्चा कर रहे हैं। इस व्यवसाय के भविष्यात्मक विचार पर Ola Electric Founder Bhavish Aggarwal और Electric vehicle के independent battery production को लेकर कई बातें सामनें प्रदर्शित की गई हैं।

विविध इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट ने इस निवेश को लेकर जोखिम भी प्रदर्शित किए हैं। लेकिन अबतक Ola Electric में Shareholding रखनेवाले इन्वेस्टर को हुए मुनाफे और अन्य महत्वपूर्ण बातों को भी सरल भाषा में देखते हैं।

Zoya Akhtar और Farhan Akhtar के साथ Vijay Shekhar Sharma को Ola Electric IPO से हुआ 26% मुनाफा!

Ola Electric में 21 दिसंबर 2021 को Vijay Shekhar Sharma, Zoya Akhtar और Farhan Akhtar बिजनस इनवेस्टमेंट किया था। लेकिन यह भाई बहन और विजय शेखर शर्मा Offer for Sale (OFS) में अपने शेयर्स के लिए हिस्सा नहीं लेनेवाले हैं।

खबर में इस निवेश पर Ola Electric IPO के मुताबिक upper price band के अनुसार उनके मुनाफे के बारे में बातचित हो रही है, जिससे निवेश के ताकत के बारे में मार्केट को समझ या सके।

इस गणित के मुताबिक पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm founder Vijay Shekhar Sharma) और फिल्म उद्योग सेलिब्रिटी (Film Industry Celebrity) जोया अख्तर( Zoya Akhtar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को 26% मुनाफा होगा।

Ola Electric pre-IPO investors में कुछ नुकसान के सौदे के बारें में भी इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। Ola Electric IPO’s price band को निवेशकों के average acquisition price से कम पर निर्धारित किया है।

इस कारण व्यवसाय में जुड़े कुछ पूराने निवेशकों को इस आईपीओ के दाम के अनुसार नुकसान हो रहा है। इन नाम में Alpine Opportunity Fund VI LP और Tekne Private Ventures XV Ltd प्रस्तुत किया गए हैं।

इन Ola Electric pre-IPO investors के शेयर के दाम के बारे में देखें तो, Alpine Opportunity Fund VI LP ने ₹111.51 apiece लिया था और Tekne Private Ventures XV Ltd ने ₹113.12 apiece पर लिया था। यदि Ola Electric के upper price limit पर ही इसके बारे में भी गणित करें, तो इन निवेशकों को 30% से अधिक नुकसान हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

Ola Electric Founder Bhavish Aggarwal नहीं ले रहे सबसे अधिक वेतन, कौन ले रहा है Highest Remuneration?

Ola Electric Mobility IPO में ₹5,500 करोड़ का Fresh Issue, Latest IPO Dates और पूरी खबर!

Conclusion

Ola Electric Founder Bhavish Aggarwal के पास 36.94% stake है। इस हिसाब से उनके पास 1.36 billion shares हैं। उनके पास यह शेयर किस दाम पर कंपनी ने बुक किये हैं, इसपर स्पष्ट जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है। लेकिन यह बताया जा रहा है, Initial Share Holder में से एक होने के कारण इसका दाम बहुत ही न्यूनतम रहा होगा।

Ola Electric IPO के upper price limit के अनुसार इसकी किंमत ₹10,350 करोड़ बनती है। आपने निवेश के समय और दाम अनुसार किस तरह एक ही घटना फायदा या नुकसान कर सकती है, इसके बारें में समझकर ही निवेश करें। सरल भाषा में प्रदर्शित की गई पोस्ट में आप भी अपने विचार कमेन्ट कर सकते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment