ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop को अपना Magic Mirror वाला Beauty GPT Brand को Orbo AI के माध्यम से से बेचें आये बिज़नेस फाउंडर्स को शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) भी मिल चुकी हैं।
काफी Startup Business Attempts में Fail होकर भी उन्होंने Business Lessons को फिर समझते हुए, हर बार बेहतर Business बनाने फिर आगे आये। इस Orbo AI Founder को शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने Investment लेने के Champion कहा और सफ़ेद बालों के अनुभव की पूरी कहानी से सभी प्रभावित हुए।
Magic Mirror Business ने अपने हर अनुभव को जोड़कर बनाये ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop जैसे ग्राहक
Magic Mirror Business ने केवल ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop को अपने बिज़नेस प्रोडक्ट बेचा, उन्होंने Sugar Cosmetic के लिए Offer दिया था और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने कई सारे बिज़नेस की तुलना में उनका आउटपुट बेहतर होने की बात बताई।
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनके सफ़ेद बआलों के अनुभव के सवाल जवाब किया और उन्हें मंजे हुए खिलाड़ी का नाम दिया। किस तरह उन्होंने अपनी नौकरी और Startup Business Experience को First AI research companies in India होने के गर्व को प्रस्तुत किया, इससे हर चीज़ को बेहतर बनाते रहने की कोशिश हमें दिखती है।
Orbo AI Founder Manoj Shinde ने 12 वर्ष US में Adidas में Global Business Transformation की भूमिका पर काम किया और 2012 में Reliance Retail में Ecommere Head के Job Role के साथ भारत में आये। सारे अनुभव को जोड़कर उन्होंने Branfee Startup में Computer Vision वाला बिज़नेस बनाया था।
उन्होंने Orbo AI Co Founders Abhit Sinha and Danish Jamal के AI में मास्टर की पढ़ाई को जोड़कर India First AI Research Company Orbo AI द्वारा कई तरह की Beauty Technology को Try On Modules की तरह बेचा है। सारे बिज़नेस के सभी प्रोडक्ट के सीरीज से उन्होंने कैसे अपने काम को जोड़कर बेहतर बनाया, वह सराहनीय है।
अब Orbo AI को बनाने उसमें वे LLM Model पर काम करने Beauty GPT Brand को प्रस्तुत करना चाहते हैं। इसमें उनके ये पुराने Try On Technological Solutons भी जोड़े जायेंगे। शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) ने कहा कि एक Pre Launch Product के लिए 133 करोड़ जितनी वैल्यूएशन लेने आये हैं, यह स्टेटस है उनका।
उन्होंने अपने Do-It-Yourself नाम से व्यवसाय चलाने की बातों को प्रस्तुत किया। इसमें Beauty Industry में इस्तेमाल होनेवाले 5 module AI Stack की Services जैसे Hair Colour Try on, Hair Style Try on और Virtual Makeup Try On मौजूद है।
इसके अलावा Deep Skin Analysis और Foundation Shade Finder के लिए भी समाधान वे प्रस्तुत करते हैं। अबतक इन मॉडल्स के लिए उनके साथ ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop जुड़े हैं और नए प्रोडक्ट से कई ज्यादा क्षमता वाला समाधान तैयार हो जायेगा।
Must Read:
Company खरीदने के ऑफर पर Shark Judges में हुआ विवाद, Welcome to Lenskart Tank जैसे कई कमेंट!
क्या है Shark Tank India Business Investment में Due Diligence के कारण Funding का राज?
Conclusion
Magic Mirror Business में ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop जैसे ग्राहक हैं और उसे अब Sugar Cosmetic Founder Vineeta Singh से Business Investment भी मिल गया है।
ITC Dermafique के साथ काम करने के अलावा, उन्होंने Branfee Startup से Do-It-Yourself नाम से बिज़नेस को Orbo AI में चलाने के बाद जो Beauty GPT को बनाने कि बात बताई है, इसे Makeup Business को काफी उम्मीद रहेगी।
क्या आपने ऐसा कोई Try On Technology का अनुभव देखा है ? और अगर Shark Tank India Business Demo से वो बेहतर हो, तो उस बिज़नेस का नाम कमेंट करके हुए जरूर बतायें।