Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Week 2 Paradyes Hair Color Promo Video बहुत दिनों से बताया जा रहा है। सभी शार्क इस बिज़नेस में ₹65 लाख निवेश करने 1% से 5% इक्विटी तक आफर कर रहे हैं। सभी शार्क्स इस बिज़नेस में निवेश करने के लिए मंच पर लड़ाई कर दी। इसे प्रोमो वीडियो में Shark Tank India Dirty Game बताकर निवेश की पूरी बातचीत के लिए उत्सुक किया गया है। इस बिज़नेस का पूरा रिव्यु हम हर दृष्टिकोण से सीखकर हर मुद्दे पर हिंदी में प्रस्तुत करेंगे।

Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color Vision

Paradyes Semi Permanent Hair Color विज़न है बालों के रंगों को किफ़ायती दाम पर आसानी से इस्तेमाल करने योग्य प्रोडक्ट प्रदान करना है। Paradyes का मकसद है कि वह अंदर से उज्ज्वल और बोल्ड चमकने का आत्मविश्वास देना है।

Paradyes Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 2 Episode 9
Paradyes Shark Tank India Episode Air Date12 January 2023
Paradyes Ask In Shark Tank India₹65 लाख for 1% इक्विटी
Paradyes Deal In Shark Tank India₹65 लाख for 2% इक्विटी
Paradyes Inevstor NameVineeta Singh, Aman Gupta
Paradyes Company Valuation₹32.5 Crore
Paradyes Official WebsiteParadyes Website
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color Founder

यशिका जॉली (Yushika Jolly) और सिद्धार्थ रघुवंशी (Siddharth Raghuvanshi) बिज़नेस फाउंडर हैं। वे टिंडर पर मिले थे और शादीशुदा कपलप्रेन्योर हैं। यशिका जॉली (Yushika Jolly) ने लंदन से मास्टर्स पूरा किया है। और NIFT से डिजाइन में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। उन्हें बाल के रंग का बहुत शौक था। उन्हें एक दफा भारत के ब्यूटी पारलर में रंग के पर्याय को लेकर चुनाव करने मार्किट में प्रोडक्ट बहुत कम मिले थे। उस शौक के लिए वे अपने घरेलु बिज़नेस के सदाहरण हेयर डाई के साथ अपने लिए काफी प्रयोग किया करती थी और वह इस शौक के कारण बखूबी कर भी लेती थी।

विदेश मार्किट में उन्होंने सभी जगह उस तरह के प्रोडक्ट को बहुत आसानी से उपलब्ध पाया। इस कारण उन्होंने उस मार्किट गैप पर काम करने के ख़याल से Paradyes Semi Permanent Hair Color स्थापित किया। सिद्धार्थ रघुवंशी (Siddharth Raghuvanshi) ने अहमदाबाद से कॉमर्स में बैचलर अहमदाबाद से किया है और मास्टर्स पुणे से किया है। फिर वह फॅमिली के कारण से अहमदाबाद में आये और सीमेंस में नौकरी कर रहे थे। उसके बाद वे इस बिज़नेस स्टार्टअप में यशिका से जुड़ गए।

Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

विदेश मार्किट में उन्होंने सभी जगह उस तरह के प्रोडक्ट को बहुत आसानी से उपलब्ध पाया। इस कारण उन्होंने उस मार्किट गैप पर काम करने के ख़याल से Paradyes Semi Permanent Hair Color स्थापित किया।

Paradyes Semi Permanent Hair Color Equity Distribution

पहले पैराडाइस में यशिका के 40 प्रतिशत और उनके पिता के 40 प्रतिशत थे। उस वक़्त उनके भाई के 20 प्रतिशत थे। उसके बाद जब उनके पिता का देहांत हो गया था, 20 – 20 प्रतिशत यशिका और उनकी माताजी में बाँट गया था। अब यशिका 40 प्रतिशत, उनके हस्बैंड सिद्दार्थ के 20 प्रतिशत, भाई के 20 प्रतिशत और माताजी के 20 प्रतिशत है।

About Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color

Paradyes India’s first Semi-Permanent Hair Color Brand ने भारत को नए हेयर फैशन की ओर आसान प्रयोग का रास्ता प्रस्तुत किया है। यह अहमदाबाद, गुजरात स्थित व्यवसाय है। रंगो के साथ अंतराष्ट्रीय मार्किट की तरह व्याप्त बनाना की सोच भारत में नए फैशन के लिए पर्याय दिलायें हैं। मार्किट गैप और पारिवारिक व्यवसाय से प्रेरणा लेकर इसे यूजर फ्रेंडली प्रोडक्ट के रूप में तैयार किया। डाई के आलावा वे शैम्पू , ब्लोंड पाउडर, हेयर बटर , ब्लीचिंग कीटस और हेयर किट जैसे पर्याय भी प्रस्तुत करते हैं।

Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

Paradyes Semi Permanent Hair Color Product Features

  • Paradyes Non Toxic सामग्री से बनाये जाते है, जो सभी बालों के लिए सुरक्षित है।
  • Paradyes फ़ूड एंड ड्रग्स कण्ट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (FDCA) द्वारा प्रामणित किया हुआ प्रोडक्ट है।
  • Paradyes कंडीशनर बेस रंग है, जो हर्बल एक्सट्रेक्ट को मिश्रित करके बनाये जाते हैं।
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color Business Statistics

  • 2019 से काम करते हुए, 2020 में Paradyes की शुरुवात की गयी थी। आखिरकार सब तैयारी हुई March 2021 में पहले आर्डर के साथ Paradyes ने काम कार्यरत हुआ था।
  • Paradyes Semi Permanent Hair Color 20 शेड्स में उपलब्ध है और 8 से 10 वाश तक रहते हैं।
  • 70 हजार से अधिक खुश Paradyes Customers रह चुके हैं।
  • 35 ऑफलाइन स्टोर में 4 शहर में व्याप्त हैं।
  • पैराडाइस के सेल्स के आकड़े प्रस्तुत करते हैं।

Paradyes Semi Permanent Hair Color Last Monthly Sales

  • जुलाई 35 लाख
  • अगस्त 40 लाख
  • सितम्बर 51 लाख

Paradyes Semi Permanent Hair Color Last Yearly Sales

  • FY 2021 – 22 – ₹3.5 करोड़
  • FY 2021 – 22 Till date- ₹2.5 करोड़

पैराडाइस का प्रति यूनिट पर लगनेवाला खर्च (UNIT ECONOMICS)

  • एवरेज आर्डर वैल्यू (Average Order Value) ₹1100
  • एबिट्डा (EBITDA) ₹240
  • पैकेजिंग (Packaging) ₹160
  • सलारिएस एंड ओवरहेड्स (Salaries & Overheads) ₹330
  • रॉ मटेरियल (Raw Material) ₹40
  • लोजिस्टिक्स (Logistics) ₹80
  • कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट (CAC) – ₹250
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review
Paradyes Semi Permanent Hair Color Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Paradyes Business Deal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सबसे पहले ऑफर में शार्क्स ने ज्यादा इक्विटी परसेंट ऑफर किये

Vineeta & Anupam Offer
₹65 लाख for 4% इक्विटी

Peyush Offer
₹65 लाख for 5% इक्विटी

Aman Offer
₹65 लाख for 5% इक्विटी

Business Pitcher Counter Offer
Aman & Vineeta
₹65 लाख for 3% इक्विटी

इस ऑफर के बाद शार्क्स इस डील के लिए झगड़ने लगे और बहुत ऑफर बने।

Peyush Offer
₹65 लाख for 2% इक्विटी

Vineeta & Anupam Offer
₹65 लाख for 2% इक्विटी

Peyush Offer
₹65 लाख for 1% इक्विटी

Vineeta, Aman & Anupam Offer
₹65 लाख for 3% इक्विटी (यह ऑफर शार्क विनीता ऑफर कर रही थी।लेकिन बिज़नेस पिचर ने कहा की 2% से कम अब वे डील अनहि करना चाहते हैं। )

Business Pitcher Counter Offer

Aman & Vineeta
₹65 लाख for 2% इक्विटी

बिज़नेस पिचर ने बताया की उन्हें शार्क विनीता और शार्क अमन की एक्सपर्टीज की जरुरत है, इसलिए उनसे डील करनी है। फाइनल डील शार्क अमन और शार्क विनीता स्वीकारते हैं और डील क्लोज करते हैं। हालांकि शार्क अनुपम इसपर नाराज होकर Offer Dirty Game बताते हैं और मंच पर नाराजगी हो जाती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color की इस रोचक बिज़नेस पिच के बाद सभी शार्क्स के निवेश की उत्सुकता ने सभी को मोहित कर दिया। इतने सारे ऑफर और काउंटर ऑफर ने आज कंपनी वैल्यूएशन पर आपको गणित करने बहुत प्रैक्टिस करवाया होगा। आप कंपनी वलूशन की पोस्ट देखकर खुदके बिज़नेस की निवेश की बातचीत के लिए खुद को तौयार कर सकते हैं।

Shark Tank India Season 2 Paradyes Semi Permanent Hair Color Pitch के बाद क्या आप इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करेंगे या नहीं , इस बारे में जरूर बताये। बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के साथ ग्राहक के दृष्टिकोण से इस नए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कितने लोग प्रेरित हैं उसे इंडियन मार्किट की स्टडी के हिसाब से देखना जरुरी है। गुरूवार शार्क टैंक इंडिया एपिसोड सीजन २ के निवेश से शार्क का गाइडेंस और बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स से आपने क्या नया सीखा वो कमेंट करके सभी की चर्चा इस प्लेटफार्म द्वारा और रोचक जरूर बनायें।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 9 Startups

(Womanpreneur) Nestroots Home Decor Shark Tank India Complete Information

Shark Tank India Season 2 Episode 9

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 8 Startups

Magic Of Memories DNA Jewellery Shark Tank India Complete Review

House Of Chikankari Shark Tank India Complete Review

Atypical Advantage Shark Tank India Season 2 Complete Review

Loading poll ...

Leave a Comment