Shark Tank India Season 2 Perfora Oral Care Business के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचेर्स बता रहे हैं की भारत में skin care & personal care के कितने सारे सोलूशन्स हैं, लेकिन ORAL CARE का क्या। उन्होंने अपने बिज़नेस पिच के मंच पर अपने टैगलाइन के साथ प्रस्तुति दी है, जिसमें लिखा है कि elevating everyday oral care और शार्क्स भी प्रोडक्ट्स को देखते हुए बता रहे हैं कि उनहोने कितने अच्छे से प्रोडक्ट्स पर अपने नाम को अंकित किया है।
शार्क पीयूष भी बता रहे हैं कि – फ्लेवर ही इतने बढियाँ हैं – लेमन, मिंट और लैवेंडर रोज और शार्क उन्हें great job कहते हुए सराहना भी कर रहे हैं। इस बिज़नेस के आकड़े और पूरी पिच को आज विस्तार में समझने का प्रयास करेंगे।
Perfora Oral Care Business Vision
Perfora Oral Care Business प्रभावी समाधान बनाने के लिए सही सामग्री, प्रोडक्ट फॉर्मेट और प्रौद्योगिकी पर शोध करने में महीनों बिताकर उसपर प्रारंभिक तैयारोयों को जोड़कर उपभोक्ताओं की सभी मौखिक देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करेगा और नवीन मौखिक देखभाल ब्रांड का निर्माण करके वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक टूथब्रश, प्रोबायोटिक माउथवॉश, स्मार्ट वाटर फ्लॉसर और कॉपर टंग क्लीनर जैसे आधुनिक ट्रेङनिंग केयर प्रोडक्ट द्वारा Oral Care के अनुभव को बेहतर करना चाहते हैं।
Perfora Oral Care Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 7 Episode 34 |
Perfora Oral Care Shark Tank India Episode Air Date | 16 February 2023 |
Perfora Oral Care Founder Name | जतन बावा (Jatan Bawa), तुषार खुराना (Tushar Khurana) |
Perfora Oral Care Ask In Shark Tank India | ₹80 लाख फॉर 1% इक्विटी |
Perfora Oral Care Deal In Shark Tank India | ₹80 लाख फॉर 2.5% इक्विटी |
Perfora Oral Care Company Valuation | ₹32 करोड़ |
Perfora Oral Care Investor Name | Namita Thapar, Peyush Bansal, Vineeta Singh |
Perfora Oral Care Official Website | Perfora Oral Care Website |
Perfora Oral Care Business Founders
- जतन बावा (Jatan Bawa)
- तुषार खुराना (Tushar Khurana)
Perfora Oral Care Business Funding
- अबतक Perfora ने $1.9M की फंडिंग उठायी है।
- 02 जून, 2022 में उनके पिछले Funding Seed Round में $1M रेज किये गए थे।
About Perfora Oral Care Business
Shark Tank India Season 2 Perfora Oral Care Business के हेडक्वार्टर गुरुग्राम में हैं। यह Internet First Brand offering Oral Hygiene Products है, जो मौखील देखभाल को बेहतर बनाने के ख़याल को अनुभवात्मक उत्पादों द्वारा नयी जीवनशैली को प्रस्तुत कर रहे हैं।
यह एक D2C startup है और टेक्नोलॉजी, मेडिकल और केयर के बारे में संशोधन को एक साथ समावेश करते हुए साड़ी प्रत्स्पर्धी के आगे एक नए टारगेट ऑडियंस को One Stop Oral Solution प्रदान कर रहे हैं। Pefora का एक अनोखा उत्पाद है, जिसपर कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक टूथब्रश में चारकोल ब्रिसल्स हैं और इस पर एक साल की वारंटी मिलती है।
Explore Perfora Oral Care Product Categories
- परफोरा मैजेस्टिक ब्लू इलेक्ट्रिक टूथ्ब्रशेस (Perfora Majestic Blue Electric Toothbrush)
- माउथवाश (Mouthwash)
- वाटर फ्लोसेर्स (Water Flossers)
- कॉपर टंग क्लीनर (Copper Tongue Cleaner)
- डेंटल फ्लोस्सेर (Dental Flosser)
- कॉम्बो सेट (Combo Set)
Perfora Oral Care Business Statistics
- ₹15,000 करोड़ की पूरी Organised Oral Care Market है।
- 2021 में Perfora की स्थापना की गयी है।
- उन्होंने 26 प्रदेशों में अपने प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया है।
- परफोरा के 6,500+ सब्सक्राइबर हैं।
- अप्रैल 2021 में ₹2 करोड़ @₹13 करोड़ पोस्ट मनी वैल्यूएशन पर रेज किये थे।
- फेब 2022 में ₹7 करोड़ @₹39 करोड़ पोस्ट मनी वैल्यूएशन पर रेज किये थे।
- ₹77 नेट सेल्स के बाद उन्होंने ₹23 लाख बार्न किये हैं।
STATS - अबतक 40 हजार से अधिक परफोरा कस्टमर्स हैं।
- 45% वे मार्केटिंग पे इस्तेमाल करते हैं।
- परफोरा की किम्मत अन्य टूथपेस्ट के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा है।
- 57% परफोरा का ग्रॉस मार्जिन है।
Shark Tank India Season 2 Perfora Oral Care Business Deal
Shark Namita & Shark Vineeta’s Offer
₹80 लाख फॉर 4% इक्विटी , Perfora Oral Care Company Valuation – ₹20 करोड़
सभी शार्क्स के साथ डील करने के लिए शार्क्स ने पिछली वैल्यूएशन से अधिक इक्विटी के लिए पिचेर्स से पूछते हैं, लेकिन वे मौजूदा इन्वेस्टर के लिए सही नहीं है तो फाउंडर्स नहीं मानते हैं। ₹80 लाख फॉर 2.5% इक्विटी जो पिछली वलुतायों है उसके लिए बातचीत चल रही थी तो फाउंडर्स ने सभी शार्क्स के लिए वह स्वीकार किया लेकिन शार्क अनुपम इस डील में शरीक नहीं होना चाह रहे थे। शार्क अमन को भी वैल्यूएशन ज्यादा लग रही थी और वे बाहर हो जाते हैं।
Shark Namita , Shark Peyush & Shark Vineeta’s Offer
₹80 लाख फॉर 2.5% इक्विटी, Perfora Oral Care Company Valuation – ₹32 करोड़
बिज़नेस पिचर तीनों शार्क्स के साथ डील फाइनल करते हैं।
News:
Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy
Shark Tank India Season 3: Who is Azhar Iqubal and InShorts?
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Perfora Oral Care Business ने जो इलेक्ट्रिक टूटबृक्ष प्रस्तुत किया है, इस तरह का प्रोडक्ट सीजन १ में हैमर ने भी प्रस्तुत किया था। ऐसे में यह बिज़नेस ने भी वही प्रोडक्ट प्रस्तुत किया है, लेकिन इनका बिज़नेस पूरी तरह से नयी श्रृंखला में आता है। आपको इन को व्यावसायिक रूप में उनके लांच, किम्मत और मार्किट के साथ सामान उत्पाद को लेकर अलग मॉडल की तुलना में केस स्टडी करने के लिए इंटरनेट पर काफी कंटेंट मिल जायेगा।
दोनों बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने खुदके साथ नवीनता को लाने के लिए जो आईडिया लगाया है, सिपर निवेश की दृष्टि से कमेंट करें और इस इंडस्ट्री को हिंदी में समझने का अवसर बनायें।
Must Read:
Shark Tank India: Midnight Angels – Night Angels By PC Episode 34
CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34