Lakshadweep Tourism पर PM Narendra Modi के अनुभव के बाद उछाल मिला है। 3400% अधिक Google Search के साथ Lakshadweep को बढ़ाते हुए, इस प्रसंग के बाद Lakshadweep अब 10th most searched word on Google in India बन गया है।
और दुनियाभर में इस शब्द पर 20 वर्ष का सबसे अधिक Google Search होने का प्रमाण सामने आया है। लेकिन इस बढ़ौती से Government और Local Tourism Service से जुड़े Lakshadweep Residents को इसके लिए विस्तार से समझना पड़ेगा।
Lakshadweep Tourism पर PM Narendra Modi Lakshadweep Photos से प्रभाव!
PM Narendra Modi Lakshadweep Photos से Lakshadweep Tourism पर Government के साथ अन्य Private Stakeholders कि युक्तयों को जोड़ा जा रहा है। इसके प्रभाव में Lakshadweep Tourism पर अनोखा ध्यान आकर्षित हो रहा है। इससे कई स्तरों पर लोगों ने प्रतिक्रियायें कि हैं और इस स्थान पर विकास करने के कई आयोजन होने की उम्मीद की जा रही है।
Lakshadweep Tourism पर Government Authority Contribution को सामझने का प्रयास करें तो इसपर कोई official Gross State Domestic Product (GSDP) statements नहीं हैं। अबतक भारत के GDP में यह बहुत ही न्यूनतम भाग में योगदान करते आया है। वहाँ मुख्य Seashore Revenue जैसे fisheries और coconut cultivation के साथ Lakshadweep Tourism ही कार्यरत रहा है।
लेकिन Lakshadweep’s Tourism Satellite Account पर National Council of Applied Economic Research (NCAER) report में कुछ बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है। 2015-16 में 22% रोजगार सहित Lakshadweep’s Tourism ने 4.3% GDP के लिए योगदान किया था। यह आम तौर पर 2.8% और 5.4% इस तरह के आकड़ों की एवरेज पर राह चूका है।
Must Read:
Rapido Financial Report से Revenue Growth से उम्मीद बन रही हैं!
Ola और Uber की Vehicle Renting Duopoly में Rapido India’s Largest Bike Taxi Service
MSME Businesses को साथ देने Government की State Level Scheme की ओर झुकाव
Conclusion
Lakshadweep Tourism पर Government को इन सब पर सटीक Studies करते हुए सरकारी आयोजनाओं के साथ स्थानीय गतिविधियों को समावेश करे के विचार्रों पर काम करना होगा।
इसके साथ कुछ अयोग्य रूप लेती Social Media Controversies का समाधान करते हुए देश के हित में Bharat Vikas के लिए आयोजना करनी होंगी। आप में से जो Lakshadweep Tourism कर चुके हैं और उसे एक Best Tourism में मानते हैं, उसके बारे में कमेंट करके जरूर बतायें।