Polish Me Pretty में Genz Founder ने Genz Nail Care Product के साथ अपना अलग ही जोश प्रस्तुत किया हैं। 22 वर्ष की उम्र में Serial Entrepreneur की कहानी बिज़नेस पिच में प्रस्तुत की।
Shark Tank India पर आई Riya Khattar के Heartup My Sleeves के बारे में उन्होंने वाक्य भी बताया है, जिससे सभी उनसे दोनों फोनेर की तुलना कर रहे हैं। Polish Me Pretty Anoushka Rele ने कहा कि “Why Wear a Heart on your sleeves when you can wear your personality on your tips” जिसके बाद Business कि समानता को आज के एपिसोड में देखने दिलचस्पी बन रही है।
Polish Me Pretty Vision
पोलिश मी प्रिटी विज़न (Polish Me Pretty Vision) है कि वह Genz Audience के लिए Nail Care Solution में सबसे अच्छे ब्रांड की तरह प्रख्यात हो जायें।
Polish Me Pretty Founder
Polish Me Pretty Founder – अनुष्का रेले (Anoushka Rele)
अनुष्का रेले (Anoushka Rele) ने मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन एंड इनोवेशन (Indian School of Design & Innovation) से डिप्लोमा, फैशन कम्युनिकेशन और स्टाइलिंग (Diploma, Fashion Communication and Styling) के लिए सीखा है।
और एटलस स्किलटेक यूनिवर्सिटी (ATLAS SkillTech University)से डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन, फैशन कम्युनिकेशन एंड स्टाइलिंग (Diploma of Education, Fashion Communication & Styling) की शिक्षा भी ली है।
उन्होंने अपनी पढ़ाई और मार्केटिंग के लिए विविध इंटर्नशिप की हैं, जिसकी मदद से उन्होंने अपना पोलिश मी प्रिटी बिज़नेस (Polish Me Pretty Business) बनाया है।
About Polish Me Pretty Nail Care Business
Shark Tank India पर आई 22 वर्ष की Youngpreneur ने Polish Me Pretty के नाम से महंगे Beauty Salon Nail Solution के सामने Handmade Manicure को ऑनलाइन प्रस्तुत किया है।
उनके पास अपने 200 से अधिक शेड्स हैं और वह पिनटेरेस्ट और अन्य सोशल मीडिया से रिफरेन्स लेकर ग्रहकों को Customize Nail Art के लिए विकल्प देते हैं। उन्होंने Manicure की जरूरत को Press On Nails के साथ Custom जरुरत के सलूशन को प्रस्तुत करने के लिए अपनी Micro Niche Category को प्रस्तुत किया है।
Polish Me Pretty Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Polish Me Pretty Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Polish Me Pretty Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 27 |
Polish Me Pretty Shark Tank India Episode Air Date | 27 February 2024 |
Polish Me Pretty Founder’s Name | अनुष्का रेले (Anoushka Rele) |
Polish Me Pretty Ask in Shark Tank India | 25 Lakhs For 25% Equity |
Polish Me Pretty Deal in Shark Tank India | 25 Lakhs For 25% Equity |
Polish Me Pretty Investors From Shark Tank India | Peyush Bansal |
Polish Me Pretty Official Website | Polish Me Pretty |
Polish Me Pretty Review | Polish Me Pretty Review |
Polish Me Pretty Company Valuation | 1 Crore |
Must Read:
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India Business Complete Review
Uncle Peters Pancakes Shark Tank India Business Complete Review
Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance
Conclusion
Polish Me Pretty Business ने Shark Tank India पर अपनी इन्वेस्टमेंट की मांग करते हुए, Micro Niche Business में भी आत्मविश्वास बताया है। उन्होंने शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को जिस तरह बताया कि -“तब तक मैं queen बन जाउंगी इस category की !” इससे उनके सीरियल इंटरप्रेन्योर होने के सफर से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
यदि आपके आस पास बिज़नेस करनेवाले ऐसे कोई Youngpreneur हो, तो उसका नाम और आईडिया कमेंट करें। आप उनके बारे में पोस्ट बनवाने भी हमें कांटेक्ट कर सकते हैं। Entrepreneur के सफर के लिए हर बातचीत को प्रस्तुत करने हम पूरा प्रयास करेंगे।