PotHoleRaja GridMats Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

GridMats ने Rental Road के लिए Shark Tank India में PotHoleRaja के विशेषण के साथ अपने बिज़नेस की पिच प्रस्तुत की। इसके प्रोमो वीडियो में First in World Online Rental Road Platform और Amazing होने के बावजूद बिज़नेस बहुत न बढ़ने के कारण पर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने उनसे कहा कि 25% cheaper भी है सेल्स एक्सप्लोड क्यों नहीं हुए हैं। इस तरह के रोचकर बिज़नेस पिच पर इंटरप्रेन्योर के जवाब को आज के एपिसोड में चर्चा के बारे में इस पोस्ट में देखेंगे।

PotHoleRaja GridMats Vision

पॉट होल राजा ग्रिड मैट्स विज़न (PotHoleRaja GridMats Vision) कि वह रीसायकल प्लास्टिक से बेहतर तकनीक के साथ उच्च गुणवत्ता वाले रोड, फुट पथ और फ्लोर सलूशन प्रदान करें।

PotHoleRaja GridMats Shark Tank India
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India

PotHoleRaja GridMats Founder

PotHoleRaja GridMats Founder – सौरभ कुमार और डॉ. प्रताप बी. राव (Sourabh Kumar and Dr Prathaap B. Rao)

सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बैचलर्स कि पढ़ाई की है और एस पी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SP Jain Institute of Management and Research)से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

उन्होंने इंजीनियरिंग की भूमिकाओं पर विविध नौकरी की है और पॉट होल राजा ग्रिड मैट्स बिज़नेस (PotHoleRaja GridMats Business) से पहले GroundReality Enterprises Private Limited में डायरेक्टर के तौर पर नेतृत्व करने का अनुभव ले चुके हैं।

डॉ. प्रताप बी. राव (Dr Prathaap B. Rao) ने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में PHD किया है और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से लीडरशिप प्रोग्राम भी किया है। सौरभ के साथ GroundReality Enterprises Private Limited में Founder & CEO रहे हैं। उन्हें बिज़नेस के लिए शिक्षा भी ली है और नेतृत्व भी किया है।

PotHoleRaja GridMats Shark Tank India
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India

About PotHoleRaja GridMats

Shark Tank India Business Gridmats ने बहुत ही बखूबी से solving the problem of potholes all over India के लिए बहुत ही विलक्षण और Innovative Product प्रस्तुत किया है। यह प्रोडक्ट 100% Recycled Plastic Material से बना है। इसके इस्तेमाल से वे Roads, Footpaths और Warehouse Thick Pads बनाते हैं।

बिज़नेस पिचिंग में फाउंडर्स ने अपनी खासियत को बताते हुए कहा कि – “This is going to be India’s First Rental Road Platform, we are going sell roads online !” इस बातको लेकर बिज़नेस एपिसोड में इंटरप्रेन्योर के प्रस्तुति से सीखने कई बातें प्रस्तुत की गयी हैं। बिज़नेस पिच में फाउंडर्स ने दावा किया है कि उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से 20%-25% cheaper भी पड़ता है।

PotHoleRaja GridMats Shark Tank India
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India

PotHoleRaja GridMats Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को PotHoleRaja GridMats Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

PotHoleRaja GridMats Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 27
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India Episode Air Date27 February 2024
PotHoleRaja GridMats Founder’s Nameसौरभ कुमार और डॉ. प्रताप बी. राव (Sourabh Kumar and Dr Prathaap B. Rao)
PotHoleRaja GridMats Ask in Shark Tank India5 Crores For 2% Equity
PotHoleRaja GridMats Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
PotHoleRaja GridMats Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
PotHoleRaja GridMats Official WebsitePotHoleRaja GridMats
PotHoleRaja GridMats ReviewPotHoleRaja GridMats Review
PotHoleRaja GridMats Company Valuation250 Crores

Must Read:

Uncle Peters Pancakes Shark Tank India Business Complete Review

Fabriclore Shark Tank India Business Complete Review

Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance

Conclusion

PotHoleRaja GridMats को देखते हुए Shark Tank India Business Pitch में आये हुए बिज़नेस Roadbounce के बारे में आपको याद है या नहीं? इसके बारे में जरूर बताये हैं।

आम प्रोडक्ट जो हम खुद खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, उसपर हमारा ध्यान जल्द जाता है। लेकिन शार्क टैंक इंडिया ने विविध क्षेत्र के व्यवसाय और इंटरप्रेन्योर के बारे में हमें समझने के लिए उदाहरण दिए हैं। Road Solution पर समझने यदि आपने कोई ख़ास केस स्टडी देखी हो, तो इस पोस्ट के साथ कमेंट करके जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment