Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Public Company Meaning को बताते हुए, सबसे पहले जो नए बिज़नेस प्रेरक हैं, उन्हें कुछ मुद्दे स्पष्ट करते हैं। हम कंपनी नाम, कंपनी वैल्यूएशन यह सब जो देखते हैं, वो प्राइवेट कंपनी होती हैं। जब भी व्यवसाय शुरू किया जाता है, अधिकतर वो कम स्तर पर और सिमित कायदों के दायरे में शुरू होती हैं। पब्लिक कंपनी बिज़नेस के सफर का आगे का स्तर है। एक विस्तृत विचार और कई प्रयास के बाद पब्लिक कंपनी बनती है।

Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

Shark Tank India Season 2 Public Company के बारे में शार्क टैंक इंडिया एपिसोड 15 में Pflow बिज़नेस में कंपनी पब्लिक जा चुकी है, इस बारे में बताया गया है। जो लोग बिज़नेस के बारे में समझना अभी शुरू किये होंगे, उनके हिसाब से अबतक की कंपनी वैल्यूएशन हर बिज़नेस में आयी है और लोग निवेश चुके हैं, तो पब्लिक जाने की इस बात पर अचानक शार्क आश्चर्य क्यों व्यक्त कर रहे हैं।

Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

कार्यक्रम में पब्लिक कंपनी के अर्थ को आसान एक पंक्ति में बताया गया है;

पब्लिक कंपनी – एक कंपनी जो अपने स्टॉक बेचती है और प्राइमरी और सेकेंडरी स्टॉक एक्सचेंज बाजार में स्वतंत्र रूप से व्यापार करती है।
Public Company – A company that sells its stocks and trades freely in the primary and secondary stock exchange market.

Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

Public Company Legal Meaning

कानून की भाषा में आपको बहुत से अर्थ पब्लिक कंपनी के विस्तार में Companies Act 2013 के सन्दर्भ में बताये जायेंगे। उसके प्राथमिक बातें, जो सिखाई जाती हैं, वे पब्लिक कंपनी बनाने के लिए जरुरत पर बातचीत करते हैं। पुब्लिक कंपनी के गुणों के बारे में बात करते हैं;

  • पब्लिक कंपनी (Public Company) में कम से कम 7 मेंबर होने चाहिए और अधिक से अधिक मेंबर होने लिए कोई लिमिट या सीमा नहीं है।
  • पब्लिक कंपनी (Public Company) में कम से कम 3 डायरेक्टर होने चाहिए और अधिक से अधिक 15 डायरेक्टर हो सकते हैं।
  • पब्लिक कंपनी (Public Company) लोगों से शेयर इन्वेस्टमेंट करके उनसे जुड़ने के लिए सार्वजनिक आमंत्रित(Can give invitation to public)
  • पब्लिक कंपनी (Public Company) आसानी से शेयर के लेन देन कर सकती है।
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

Public Company Definition in Hindi | Public Company Meaning In Business Definition

Shark Tank India Season 2 Public Company अबतक की यह सब बातचीत तो ठीक है, हम भारत के कोने में बिज़नेस की बातें आसान बनाना चाहते हैं। अगर उन लोगों को बतायें, तो बिज़नेस का स्केल जब बड़ा हो जाता है, बहुत विभाग और वर्गीकरण होने लगते हैं, बिज़नेस के लेन देन बढ़ जाते हैं और उससे जुड़े लोग भी बढ़ जाते हैं।

ऐसे में ग्राहक, निवेशजनक और बिज़नेस के मालिक और टीम सभी के हित में नियम से संचालन करने कंपनी एक्ट में पब्लिक कंपनी के नियम बनाएं हैं। इसमें सहूलियत और प्रतिबंधन दोनों हैं। प्राइवेट और पब्लिक के नियम के अंतर् को समझकर आपको अपनेआप समझ जायेंगे की क्यों नियम बने हैं।

Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi

Shark Tank India Season 2 Public Company अभी स्टार्टअप को बस इतना कहेंगे की क़ानूनी बातों को देखते हुए गबरायें नहीं । यह सब बड़े विस्तार के साथ आप सब बात समझने लगेंगे। और इसके कागज़ी काम करने के लिए आप प्रोफेशनल नियुक्त कर सकते हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन २ में शार्क अमन ने वही बताया था की जानिटरी और पी फ्लो बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने मेडिकल बिज़नेस की तैयारियों के साथ बिज़नेस के कई विभाग के काम खुद किये हैं, लेकिन वह कुछ भूमिका ही निभाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आप भी अपनी भूमिकाओं में कौशल्या बढ़ाकर मुनाफे से लोग नियुक्त करके सभी काम को समझते हुए कर पाएंगे। लेकिन वो विस्तार के लिए बिज़नेस, मार्किट और कानून सभी के बारे में पता होना जरुरी है। स्टार्टअप प्रेरित होने के नाते, जो प्राथमिक कांसेप्ट बता सके, उन मुद्दों को ही इस पोस्ट में हम देख रहे हैं!

पब्लकि कंपनी बनाने का सबसे बड़ा फ़ायदा क्या है ? | What is the advantage of going for Public Company?

पब्लिक कंपनी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने खुद को लोगों से जोड़ना चाहती है। इसका प्राथमिक लाभ है कि यह अधिक शेयर बेचकर बाजार में प्रवेश कर सकता है।

पब्लकि कंपनी बनाने के लिए क्या ध्यान रखना चाहिए ? | What care should be taken to make Public Company?

अगर आपके बिज़नेस और मार्किट अब उस स्तर पर हैं, जहाँ आपको शेयर के लेन देन को आसान और सरल करना हो तो आप पब्लिक कंपनी बनाने चाहिए। यह सबसे प्राथमिक कारण हैं, जब कंपनी बड़ी बनती है, वह पब्लिक बनती है। हालांकि इस कदम को लेते हुए ये ध्यान रखना है की वे कंपनी से जुड़े हर व्यक्ति को उत्तरदायी है, इस कारण उन्हें सभी को जवाब रिपोर्ट्स और मीटिंग द्वारा प्रस्तुत करते रहना होगा।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Public Company Meaning के बारे में जब हमनें एपिसोड में देखा, हमें तब ही उस पंक्ति से लगा की स्टार्टअप बिज़नेस की शुरुवात करनेवाले लोग इस बात को समझ नहीं पाएं होंगे। हमनें इंटरनेट पर भी देखा, तो पाया की कंपनी लॉ को पढ़नेवाले सभी शिक्षा के आर्टिकल आपको इस विषय से डरा देंगे। हमनें उस ही वक़्त छोटे स्टार्टअप से शुरू करते हुए इंटरप्रेन्योर के लिए इसमें से प्राथमिक बातों को संक्षिप्त में रखने के ख़याल से इस पोस्ट को प्रस्तुत किया।

Shark Tank India Season 2 Public Company Meaning में आपको कई और मुद्दे इंटरनेट और लोगों से पता चलेंगी। आपको हमारी ओर से आप किसी भी बात पर हिंदी में सिखने पोस्ट चाहते हो, या सवाल करना चाहते हो, तो बिना कोई हिचकिचाहट के हमसे इसपर चर्चा कर सकते हैं, हम सभी के लिए हो सके उतने अच्छे तरह से हिंदी में बिज़नेस की चर्चा करते रहेंगे। कार्यक्रम के रिव्यु द्वारा बिज़नेस की इस प्रेरणा में हमारी मेहनत के साथ स्टार्टअप के सफर को आसान करते रहेंगे।

Must Read:- Business Lessons In Hindi

Also Read:- Pre-Money VS Post-Money Meaning, Difference & Formula

Loading poll ...

Leave a Comment