Shark Namita ने कहा Specialist Company ही Big Business बनते हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Namita ने Emcure Healthcare Services को Specialist Company के मकसद से Big Business बनने के अनुभव को Ask The Shark Episode 41 में प्रस्तुत की है।

उन्होंने इंटरप्रेन्योर को अपने लक्ष्य के चुनाव करते वक़्त विलक्षण प्रोडक्ट या सेवा निर्माण करने के बारे में बात को अपने बिज़नेस निवेश के अनुभव से बहुत सुन्दर तरीके से समझाने राहुल दुआ द्वारा ऑडियंस के सवाल पर बताया है। अक्सर बहुत सारी कुशलता बनाने में बिज़नेस को मार्किट में टिकने के लिए कोई ख़ास सफलता नहीं मिलती है।

इस विषय पर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) की पूरी बात के बारे में जान्ने का प्रयास करते हैं।

Specialist Company ही Big Business बनते हैं, इस पर Shark Namita की पूरी बात।

Shark Namita ने Generalist और Specialist Businesses में से Big Business बनने के अपने नजरिये को Episode 41 के Ask The Shark में प्रस्तुत किया। इस बातचीत में उन्होंने निखिल शर्मा, जयपुर (Nikhil Sharma, Jaipur) द्वारा पूछे गए सवाल -“क्या एक मंच पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं को सस्ती कीमत पर प्रदान करना संभव है?

Is it possible to provide all the healthcare services on One Platform at an Affordable Price?” बहुत ही सुंदर लहजे में जवाब दिया। उन्होंने पहले सवाल में छिपे इंटरप्रेन्योर की इच्छा को स्वीकार किया, लेकिन असल में आनेवाले दिक्क्त और बिज़नेस का मार्किट पे असर डालने की तैयारी में हरेक सेवा को स्वस्त दाम में प्रदान करने के कठिनाइयों के बारे में बताया।

Big Business जो भी बने है Specialist Company रही हैं।

Shark Namita ने सवाल पर गौर करने कहा कि – “Possible तो सब कुछ है और बहुत लोगों ने attempt भी किया है। लेकिन मेरा मानना है कि Generalist का ज़माना गया है और all the companies who made it big are the ones जो Specialist हैं !” उन्होंने सफलता कि ओर जाने के लिए बताया कि -“You have to narrow your focus and to get that depth. You have to become Specialist in that One Area.”

Big Business जो भी बने है वो Specialist Company क्यों होती है और Generalist Company में होनेवाली दिक्क्त के बारे में बताया कि -“आप अगर सारी चीज़े एक साथ करोगे तो वो Depth नहीं आयेगी । मैं जब बेट लेती हूँ Health Care Companies में ,उन ventures में बेट लेती हूँ जहाँ I see specialization, domain experties in a particular sector and that brings a lot of depth!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

WhatsApp Business Account पर Status Update के लिए New Redesigned User Interface

Fashion Brand Womanpreneur ने Business Paperwork नहीं किया, इसलिए 10 वर्ष बाद बनाना पड़ा नया बिज़नेस!

Retired Soldier ने Shark Tank India पर Spec Ops मकसद के साथ प्रस्तुत किया Safety Products

Conclusion

Specialist Company ही Big Business बनते हैं इस विषय में उदाहरण को अपने लिए जरूर जोड़ें। हम हर बिज़नेस में ग्राहक के नाते जब भी जुड़ते हैं, उसकी एक खासियत होती है।

सब चीज़ कभी भी बिज़नेस बना नहीं पाते हैं। बहुत लम्बे समय के बाद वह एक से अधिक गुणवत्ता को प्रदान कर सकते है। हम मार्किट के दृष्टि से बड़े बिज़नेस को उसकी एक प्राथमिक Speciality के लिए ही चुनते हैं।

आपके आस पास बिज़नेस जो बंद हुए हों, उनमें भी आप एक खासियत कि कमी देख सकते हैं। इस तरह के उदाहरण क देखते हुए, कोई खास बात कमेंट में बताना चाहें, तो जरूर जोड़ें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire