Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Avimee Herbal Business प्रोमो वीडियो में कई दिनों से बिज़नेस करने की कोई ऐज लिमिट नहीं होती है, इस बारे में बताया है। पारम्परिक आयुर्वेद के ज्ञान से जोड़कर इस नयी दवाइयों के साथ मिलाकर नए प्रोडक्ट रेंज को बनाया है। इस फ्यूज़न को बताते हुए, बिज़नेस पिचर के परिवार के प्यार और शब्दों पर शार्क अमित प्रभावित होकर फाउंडर के पेअर छूते हैं।

Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review

“बाल तो उगा के ही छोडूंगा” नानाजी के नाम से फाउंडर ने काफी बातों को प्रस्तुत की है। इन्होंने अपने आयुर्वेद के ज्ञान को बिज़नेस में रूपांतरित किया है। शार्क नमिता ने इक्विटी स्प्लिट पर जो बातचीत किआ है, इसपर इसे बिज़नेस इक्विटी के दृष्टिकोण से शार्क की प्रतिक्रियाओं को भी हम एक एक करके देखेंगे।

Avimee Herbal Business Vision

Shark Tank India Season 2 Avimee Herbal Business Vision वे अपने पारम्परिक और अनुभवी आयुर्वेदिक ज्ञान के साथ नए ज़माने की दवाइयों को मिलाकर नए प्रोडक्ट रेंज को प्रस्तुत करने के लिए काम करना चाहते हैं।

Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Avimee Herbal Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 4 Episode 17
Avimee Herbal Shark Tank India Episode Air Date24 January 2023
Avimee Herbal Founder Nameआर के चौधरी (RK Choudhary)
Avimee Herbal Ask In Shark Tank India₹2.8 करोड़ फॉर 0.5% इक्विटी
Avimee Herbal Deal In Shark Tank IndiaNo Deal
Avimee Herbal Investor NameNo Deal
Avimee Herbal Company Valuation₹56 करोड़
Avimee Herbal Official WebsiteAvimee Herbal Website

Avimee Herbal Business Founder

आर के चौधरी ही नानाजी हैं, जिनके आयुर्वेदक ज्ञान की प्रेरणा से बिज़नेस की शुरुवात की गयी है। उनका टेक्सटाइल का बिज़नेस थे लेकिन वे आयुर्वेद को लेकर काफी जूनून रखते थे और अपने व्यक्तिगत बीमारी के ईलाज के लिए वे सलूशन करते थे। उनके साथ उनकी पत्नी बेटी और अन्य परिवार के लोग भी बिज़नेस से जुड़े हैं और सभी सेह संस्थापक है। इसके अलावा सभी के काम और पद की बारे में देखते हैं;

Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
  • आर के चौधरी (RK Choudhary) की 86 उम्र की है और Avimee Herbal Product के नुस्खे उन्होंने ही बनाएं हैं।
  • शकुंतला देवी चौधरी (Shakuntala Devi Choudhary) की उम्र 80 वर्ष है और वह आर के चौधरी की पत्नी है और उत्पादन के काम की देख रेख वही करती हैं।
  • विनीता अग्रवाल (Vinita Agarwal),आर के चौधरी (RK Choudhary) और शकुंतला देवी चौधरी (Shakuntala Devi Choudhary) की बेटी हैं और वह अपनी माता के साथ ईत्पादन की देख रेख करती हैं।
  • सिद्धांत अग्रवाल (Siddhant Agarwal) ने Chartered Accountant हैं और उन्होंने बिज़नेस की पूरी प्लानिंग की है।
  • अम्बिका अग्रवाल व्यवसाय में को फाउंडर हैं और मार्केटिंग संभालती हैं।
  • विभोर अग्रवाल (Vibhor Agarwal) भी को फाउंडर हैं और साथ में दैनिक संचालन करते हैं।

About Avimee Herbal Business

Shark Tank India Season 2 Avimee Herbal Business नानाजी आर के चौधरी (RK Choudhary) के नुस्खों से शुरू हुआ है। उन्हें बचपन से आयुर्वेद पर श्रद्धा थी। इसलिए 30 वर्ष पहले उन्होंने अपनी पत्नी के डायबिटीज और पेअर के दर्द के लिए खुद दवाइयों को बनाने का काम किया और अनुभव भी लिया है।

Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review

उनके बालों को झड़ते देख, वे उसके लिए भी आयुवेर्दिक फार्मूलेशन करते थे। अपने टेक्सटलिए बिज़नेस में वे व्यस्त थे, तो विस्तार से काम नहीं कर पाते थे। उनकी बेटी विनीता के बाल जब बहुत तेजी से झड़ते थे, उन्होंने इसपर गंभीरता से काम किया और Avimee Herbal Business की शुरुवात हुई।

Avimee Herbal Business Equity Split

  • विनीता अग्रवाल (Vinita Agarwal) – 33.33%
  • अम्बिका अग्रवाल (Ambika Agrawal) – 33.33%
  • विभोर अग्रवाल (Vibhor Agarwal) – 33.33%

Avimee Herbal Business Sales

अविमी हर्बल की मासिक सेल्स:

  • अप्रैल 22 – ₹95 लाख
  • मई 22 – ₹1.25 करोड़
  • जून 22 – ₹1.25 करोड़
  • जुलाई 22 – ₹1.75 करोड़
  • अगस्त 22 – ₹1.65 करोड़
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

FY 2021 – 22 में Avimee Herbal Business Sales ₹6.5 करोड़
FY 2022 – 23 में Avimee Herbal Business Projected Sales ₹20 करोड़

Avimee Herbal Business Statisitcs

  • अबतक Avimee Herbal ने 250000+ ऑर्डर्स को पूरा किया है ।
  • 80% से अधिक ग्राहक उनके प्रोडक्ट से खुश होकर संतुष्टि जताते हैं।
  • उन्होंने 100 से अधिक देशों में उप्ताद प्रस्तुत किये हैं।
  • अबतक 1.5 लाख से अधिक ग्राहकों को उन्होंने प्रोडक्ट बेचें हैं।
  • फाउंडर आर के चौधरी (RK Choudhary) के पास 2500 से अधिक आयुर्वेदिक पुस्तक हैं।
  • अविमी हर्बल सेल्स स्प्लिट (Avimee Herbal Sales Split) – अपनी वेबसाइट से 88% है और मार्किट प्लेस से 12% सेल्स होती है।
  • अविमी हर्बल ग्रॉस मार्जिन (Avimee Herbal Gross Margin) -69%
  • ₹550 अविमी हर्बल सेल्स में ₹205 प्रॉफिट बिफोर टैक्स होता है। इसमें मटेरियल कॉस्ट ₹135 है, लबोर कॉस्ट ₹5 है, ₹ पैकेजिंग कॉस्ट ₹10 है, ओवरहेड्स ₹95 और GST ₹100 है।
  • इनके पास 25 से अधिक SKU हैं, लेकिन उनकी मुख्य आय 2 प्रोडक्ट से ही आती है। Kesh Pallav oil सेल्स का 50 प्रतिशत में आता है और Hair Tone Spray सेल्स का 30 प्रतिशत में आता है। बाकी सारे प्रोडक्ट मिलकर 20 प्रतिशत में आते हैं।
  • 32 % कस्टमर रिपीट होते हैं।
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review
Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review

Shark Tank India Season 2 Avimee Herbal Business Deal

Amit’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 2.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹40 करोड़ & ₹1.8 करोड़ डेब्ट @12 इंटरेस्ट
Anupam’s Offer
₹70 लाख फॉर 2% इक्विटी, ₹35 करोड़ वैल्यूएशन, ₹2.1 करोड़ डेब्ट @15 इंटरेस्ट
Business Pitcher Counter Offer
₹2.8 करोड़ फॉर 1.5 इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹186.67 करोड़

वैल्यूएशन से मेल न खाने के कारण कोई बिज़नेस डील नहीं होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Avimee Herbal Business Founder आर के चौधरी (RK Choudhary) ने बखूबी बताया की उन्होंने अपने डिक्शनरी में से रिटायर शब्द निकल दिया है। इंटरप्रेन्योर की इस सफर की शुरुवात और उम्र को प्रस्तुत करते हुए आज भारत को अपने आयुर्वेद के ज्ञान और बिज़नेस स्टार्टअप को लानेवाले फाउंडर पर बहुत गर्व हुआ होगा।

Must Read:- Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment