Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Ekatra Handmade Business महिलाओं की कला को घरकाम सम्भालनेवाली औरतों को मौके दिलाकर उनके हाथों से उत्पादन की वस्तुएँ बेचते हैं। फाउंडर की माता को भारत के रूढ़िवादी संचालन में काम में आगे बढ़ने के लिए कम अवसर मिले। इस ही खोज में Mom & Daughter Shark Tank India Womanpreneur Business Ekatra का निर्माण हुआ है। आज हस्त कारीगिरी करती यह औरतों ने अपने परिवार के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में क्षमता प्रस्तुत की है। बिज़नेस के साथ उनके इस अलौकिक लक्ष्य को सिखने के लिए हमें आज अवसर मिलेगा।

Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review

Ekatra Handmade Business Vision

Ekatra Handmade महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर देते हुए, प्रकृतिप्रिय डिज़ाइन के द्वारा रोजमर्रा के उपयोगिता और लाइफस्टाइल के उत्पाद का निर्माण करते हैं।

Ekatra Handmade Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2 Week 4 Episode 17
Ekatra Handmade Shark Tank India Episode Air Date24 January 2023
Ekatra Handmade Founder Nameमीनाक्षी और ऐश्वर्या झावर
Ekatra Handmade Ask In Shark Tank India₹40 लाख फॉर 10% इक्विटी
Ekatra Handmade Deal In Shark Tank India₹20 लाख फॉर 20% इक्विटी और ₹20 लाख डेब्ट
Ekatra Handmade Company Valuation₹1 करोड़
Ekatra Handmade Investor NamePeyush Bansal, Amit Jain
Ekatra Handmade Official WebsiteEkatra Handmade Website
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review

Ekatra Handmade Business Founder

मीनाक्षी और ऐश्वर्या झावर (Minakshi & Aishwarya Jhawar) माँ बेटी की जोड़ी है, जो एकत्र हैंडमेड व्यवसाय के सह संस्थापक हैं। वे खुदको व्यक्त करने के लिए कई माध्यमों की तलाश में हैं और मूल से उपयोगिता के लिए दिन-प्रतिदिन के जीवन को लगकर प्रोडक्ट की संरचना करना चाहते हैं। इसलिए वे अपने हस्तनिर्मित स्टेशनरी और सामान के माध्यम से कहानियों को बताने और उन्हें आत्मा निर्भर बनाने के लक्ष्य से व्यवसाय का विस्तार कर रही हैं।

Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review

Ekatra Handmade Business

Shark Tank India Season 2 Ekatra Handmade Vision Business स्पेस डिजाइन और विजुअल कम्युनिकेशन की पृष्ठभूमि से हैं। ऐश्वर्या न्यूनतम डिजाइन के तत्वों को हैंड टच के साथ मिलाती है, जिसके वजह से प्रोडक्ट और डिजाइन बेहतर होते हैं। Ekatra Handmade Business रंग, बनावट, कला, शैली और राजस्थान के परिवेश से प्रेरित, एक कलात्मक जीवन शैली के पूरक के रूप में जीवन में आता है। Ekatra के हर उत्पाद , ऐश्वर्या और उनकी छोटी रचनात्मक टीम द्वारा डिजाइन किया जाता है।

Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review

Ekatra Handmade Business घर से कनेक्ट करने के लिए उपकरण. टिकाऊ कागज के सामानों और संग्रह को सस्टेनेबल डिज़ाइन करते हैं। प्राकृतिक वातावरण के साथ आपके वजीवन और प्रोडक्ट द्वारा प्रकृति प्रिय एहसास से भरते हैं। महिला कारीगर समुदाय द्वारा वे औरतों को स्वावलम्बी और आत्मा निर्भरता का अवसर देते हैं।

Ekatra Handmade Business Statistics

  • जून 2020 में Ekatra Handmade बिज़नेस की शुरुवात की गयी थी।
  • राजस्थान की मूल निवासी 32 महिलाओं की एक टीम द्वारा कलात्मक रचनाओं को डिज़ाइन किया जाता है।
  • वे बिज़नेस मार्केटिंग पे महीने का ₹10 हजार से ₹15 हजार खर्च करते हैं।
  • उनका नेट मार्जिन 27 प्रतिशत है। बाकी के 73% स्प्लिट करें तो, COGS – 20 प्रतिशत खर्च है, ओवरहेड्स – 16% खर्च है और कमीशन 25% है। टैक्सेज के लिए 12 प्रतिशत जाता है।
  • उनके व्यवसाय में 23 महिलाएं काम करती हैं।
  • उनके सेल्स स्प्लिट देखें तो वे ऑनलाइन से 65% कमाते हैं और ऑफलाइन से 35% कमाते हैं।
  • FY 19 -20 में जब उन्होंने शुरू किया तब साल में वे ₹90 हजार कमा पाए थे, उसके बाद FY 20 -21 में सेल्स ₹9 लाख थी और इस साल जून 22 तक उन्होंने ₹10.4 लाख सेल्स किया था । इसमें से ₹5.4 लाख सेल्स उन्होंने पिछले महीने की है।

Shark Tank India Season 2 Ekatra Handmade Business Deal

Amit’s Offer
₹20 लाख फॉर 20% इक्विटी और ₹20 लाख डेब्ट, वैल्यूएशन – ₹1 करोड़

Amit’s & Peyush’s Offer
₹20 लाख फॉर 20% इक्विटी और ₹20 लाख डेब्ट, वैल्यूएशन – ₹1 करोड़

Business Pitcher दोनों शार्क के साथ डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Ekatra Handmade Business को देखकर कई महिलाओं को प्रोत्साहन मिला होगा। ज़माना आगे बढ़ गया है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया मंच बताता है कि आज भी भारत के कोनों में बिज़नेस कि शुरुवात और काम से जुड़कर आत्मा निर्भर होने के लिए लोगों को कितने जतन करने पड़ रहे है। इस ही जनता के लिए हम हिंदी में बिज़नेस के विषय को प्रस्तुत करना चाहते है।

Shark Tank India Season 2 Ekatra Handmade Business कि इस बातचीत में हम ऐसे लोगों से निवेदन करते हैं, कि आर उन्हें हमसे बिज़नेस हिंदी रिव्यु द्वारा कोई और प्रयास चाहते हैं, तो हमें जरूर बतायें। हम इस मद्धम को एक प्लेटफॉर्म समझते हैं, जिससे बिज़नेस कि बातें सभी भारतीय हिंदी में पाकर हररोज कुछ नया सीख सकें।

Must Read:- Shark Tank India: Avimee Herbal Complete Review

Loading poll ...

Leave a Comment