Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Cloud Tailor Business ने टेक्नोलॉजी और कॉमर्स के असेटलेस्स बिज़नेस मॉडल को पारम्परिक दरजी के व्यवसाय को नए tech-enabled personalized fashion brand in India के रूप में पिच किया गया है। हमनें बैंड्स एंड कप्स और पर्सनल स्किल से जुड़े बिज़नेस को स्केल करते हुए मुश्किलों को सीजन 1 में शार्क्स से सुना है। प्रोमो वीडियो में नए विचार को बिज़नेस में शरीक करनेवाले इंटरप्रेन्योर ने सही तरह से वुष्यों का समावेश किया है या नहीं इसपर शार्क टैंक इंडिया के रिव्यु द्वारा समझने का प्रयास करेंगे।

Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review

Cloud Tailor Business Vision

Cloud Tailor का लक्ष्य है की वह महिलाओं के लिए व्यक्तिगत फैशन विकल्पों के लिए ‘One Stop Shop’ बनना चाहते हैं।

Cloud Tailor Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 5 Episode 21
Cloud Tailor Shark Tank India Episode Air Date30 January 2023
Cloud Tailor Founder Nameसुस्मिता लक्काकुला, रूद्र प्रताप और महेश पटेल
Cloud Tailor Ask In Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 1.4 इक्विटी
Cloud Tailor Deal In Shark Tank IndiaNo Deal
Cloud Tailor Company Valuation₹71.43 करोड़
Cloud Tailor Investor NameNo Deal
Cloud Tailor Official WebsiteCloud Tailor Website

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review

About Cloud Tailor Business

Cloud Tailor’s Asset-Light Business Model ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रामाणिक सेवा के साथ किफायती और समय अंतर्गत एक पेर्सनलीजे टेलर अनुभव प्रदान करने के लिए काम करते हैं। Cloud Tailor D2C Mobile App द्वारा आप पर्सनलाइज्ड फैशन स्टाइलिंग, फैशन विसुअलाइसेशन, सुझाव, आर्डर प्लेसमेंट, ट्रैकिंग और आर्डर फुलफिलमेंट को मॉनिटर करने में मदद करता है।

Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review

Cloud Tailor Business दुनिया भर में व्यक्तिगत फैशन के लिए नंबर 1 ‘टॉप ऑफ द माइंड’ ब्रांड बनाने के लिए प्रौद्योगिकी कौशल, फोकस, आईडिया इंटेंसिटी टैलेंट, स्टार्टअप अनुभव को नए बिज़नेस के अपने इस कांसेप्ट द्वारा प्रसिद्थ किया जाए।

Cloud Tailor Business Statistics

  • Cloud Tailor $1 मिलियन अपने Pre-Series A राउंड में रेज किये थे।
  • इनका प्रोजेक्शन है की वह 20 से अधिक शहर में अपने व्यवसाय की मौजूदगी बना लेंगे।
  • इस विस्तार को 15 से अधिक देशों में फैलाया जायेगा।
  • Cloud Tailor अपने बिज़नेस के लिए 8000 करोड़ की एस्टिमेटेड टोटल एड्रेसेबल मार्किट के बारे में अनुपम लगाया है।
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review

Shark Tank India Season 2 Cloud Tailor Business Deal

शार्क अनुपम ने बताया की अर्बन कंपनी जैसे बिज़नेस ऐसे सर्विस को स्टैंडर्ड तरीके से शामिल करके मार्किट को Unorganize से Organize कर सकती है। यह बिज़नेस इस काम को नहीं कर पायेंगे। उन्हें उनके जजमेंट पर भी शक हो रहा था क्योंकि वह थोड़ा थोड़ा अमाउंट रेज कर रहे थे। शार्क नमिता और पीयूष ने बताया की काफी सारी चीज़ डिस्ट्रक्टेड लग रही थी, जहां बहुत खिटपिट रहेगा।

शार्क अमन और शार्क विनीता ने भी बिज़नेस मॉडल पर विश्वास न आने के कारण निवेश नहीं करते हैं। शार्क्स ने उन्हें सुझाव दिया कि वह ऑफलाइन ही बिज़नेस में आगे बढ़ सकते हैं। बिज़नेस पिचर को कोई ऑफर नहीं मिला है और कोई डील नहीं होती है।

Conclusion

Shark Tank India Cloud Tailor Business ‘You Design, We Stitch’ के इस मकसद को भारत से महिला ग्राहकों की सेवा ग्लोबल स्तर और करने टेक्नोलगोय , फैशन और अर्थक मानगेमेटन के नवीन खासियत के साथ अपनी मार्किट को प्रदान करते हुए, उन्हें वैल्यू फॉर मनी दे पाएंगे या नहीं इसपर अपने सुझाव जरूर रखें । टेक्नोलॉजी, फैशन, किम्मत और प्राथमिक डिज़ाइन को पेर्सनलाइस करने की जिम्मेवारी के इस विस्तार पर अपने मंतव्य को बिज़नेस रीज़न के साथ चर्चा करने के अवसर पर बिज़नेस रिव्यु को रोचक और सीखने का मंच मानकर कमेंट करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Cloud Tailor Business के लिए शार्क जज की गाइडेंस को मद्दे नजर रखते हुए, इंटरप्रेन्योर ने किस तरह प्लान करना चाहिए इसपर पेपर पे अपनी सारे मुद्दों को लिखें । इस प्रक्रिया को करते हुए, हमें बिज़नेस की बातों को समझने और उसपर विचारने के लिए एक नया दृष्टिकोण मिलेगा और हम हररोज कुछ नया सिख पायेंगे ।

Must Read:- Shark Tank India: Cheese Cake And Co. Complete Review

Shark Tank India: BeUnic LGBTQ Clothing & Accessories Complete Review

Shark Tank India: Dabble Playart Non-Toxic Finger Paints For Kids Complete Review

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

Loading poll ...

Leave a Comment