Shark Tank India Judges, Registration, Investors In Hindi
Shark Tank India Judges, Registration, Investor के बारे मे Shark Tank India In Hindi पर समझाया गया हैं। अगर किसी भारतवासी को बिज़नेस आइडिया आता हैं या अपने बिज़नेस को नई बुलंदी तक पहुंचाना चाहता हैं तो वोह कैसे Shark Tank India Registration कर सकता हैं वोह भी बताया गया हैं।
Shark Tank India क्या हैं ?
विश्व प्रख्यात बिज़नेस रियालिटी शो “Shark Tank” अब इंडिया आ रहा हैं। “Shark Tank India” भारत के Entrepreneurs को एक बधिया मौका देने जा रहा हैं, जहा वे लोग अपने बिज़नेस आइडिया को पेश कर सकते हैं। Shark Tank India TV Show पर जब भारत के Entrepreneurs अपने आइडिया पेश करेंगे तब Shark Tank India Judges उनके बिज़नेस आइडिया को समझेंगे और उन्हें दिलचस्प लगा तो इन्वेस्ट भी करेंगे साथ ही मार्गदर्शन भी देंगे एक बिज़नेस आइडिया को कैसे सक्रिय किया जाता हैं।
Shark Tank India First Episode के बारे में पढ़ें
Shark Tank India Judges जानेमाने “Business Man तथा Business Woman” हैं। जिनके पास एक या एक से अधिक कम्पनी को चलानी एवं बढ़ाने की काबिलियत और सूझबूझ हैं।
Shark Tank India मे हिस्सा लेने के लिए क्या होना चाहिए ?
जहा इंडिया का कोई भी entrepreneur हिस्सा ले सकता है बस उसके पास नीचे दी हुई चीज़ होनी चाहिए।
• दिलचस्प व्यापार विचार (Interesting Business Idea)
• व्यापार प्रोटोटाइप (Business Prototype)
• सक्रिय व्यापार (Running Business)
Shark Tank India Judges | Shark Tank India के न्यायाधीश कोन हैं ?
Shark Tank India Judges को Shark Tank India के “Sharks” भी कहा जाता हैं। Shark Tank India Judges के नाम की सूची कुछ इस प्रकार हैं;
१. Ashneer Grover ( अशनीर ग्रोवर )
२. Vineeta Singh ( विनीता सिंघ )
३. Peyush Bansal ( पियूष बंसल )
४. Namita Thapar (नमिता थापर)
५. Anupam Mittal ( अनुपम मित्तल )
६. Ghazal Alagh ( ग़ज़ल अलघ )
७. Aman Gupta ( अमन गुप्ता )
अश्नीर ग्रोवर के बारे में और पढ़ें:- Ashneer Grover BharatPe, Shark Tank India Judge Biography
अनुपम मित्तल के बारे में और पढ़ें:- :- Anupam Mittal Information के बारे मे पढ़े
Peyush Bansal ( पियूष बंसल ) के बारे में और पढ़ें:- Lenskart Founder & CEO Peyush Bansal
ये “Shark Tank India Judges” के नाम हैं, Judges of Shark Tank India की ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई लिंक पर अभी क्लिक करे !
Shark Tank India Judges Names, Information
Shark Tank India Registration कैसे करे ?
Shark Tank India Registration करना bahot hi आसान हैं आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं और आपको आपकी डिटेल्स देनी हैं। फिर आपके पास फॉर्म खुल जायेगा और आपको आपके बिज़नेस आइडिया के बारे में विगत से समझना हैं। फिर आपको उनके उत्तर का इंतजार करना हैं।
जानिए shark tank india registaration करना हिंदी मे
Shark Tank India Registration Official Link
Shark Tank India Investors कोन हैं ?
Shark Tank India टीवी शो प्रस्तुत किया जा रहा हैं “Studio Next” द्वारा। और Shark Tank India के investor ki जानकारी अभी तक दी नही गई हैं। हमारे हिसाब से, जो Shark Tank India Judges है वही एक तरह से Shark Tank India Investors हैं, क्युकी वही लोग बिज़नेस आइडिया मे इन्वेस्ट करने वाले हैं।
Shark Tank India Cast की कोन हैं ?
Shark Tank India Cast यानी की जो लोग shark tank india tv show मे टीवी पर दिखेंगे। मतलब सात Shark Tank India Judges (Sharks) ओर एक मेज़बान (Host) जो shark tank india tv show को मागदर्शी होंगे।
Shark Tank India Host का नाम “Ranvijay Singha” हैं।
FAQ | सामान्य प्रश्न
Shark Tank India Channel?
Shark Tank India (Sony Entertainment) “सोनी एंटरटेनमेंट” पर दिखाया जायेगा।
Shark Tank India TV Show Time?
Shark Tank India “20 December” से सोनी एंटरटेनमेंट पर Monday to Friday रात “9:00” बजे दिखाया जायेगा।
Shark Tank India Release Date?
Shark Tank India 20 December से दिखाया जायेगा।
“Shark Tank India In Hindi” यानी की हम, आप तक Shark Tank News हिंदी मे पहोचाएंगे। ताकि भारत के युवा इस बेहतरीन busines tv show “Shark Tank India” को आसानी से समझ सके। जिसमे आपको Shark Tank India Judges, Shark Tank India Investors, और Shark Tank India Registration की जानकारी दी गई है।