Shark Tank India New Judge: Azhar Iqubal Founder of InShorts

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Inshorts CEO Azhar Iqubal New Shark Judge के बारे शार्क टैंक इंडिया के ऑफिसियल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आज ही हिंट दिया गया था। हर हफ्ते एक नए शार्क के बारे में सोशल मीडिया पर बातें देखते हुए इस सीजन कार्यक्रम के फॉर्मेट के लिए हर कोई उत्सुक होते जा रहा है। अबतक के सीसो में पहली बार ईटें शार्क को शामिल किया जा रहा है।

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal और दो शार्क के अपडेट के बाद मीडिया में प्रस्तुत किया गया है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल, और जोमाटो फाउंडर दीपिंदर गोयल को पीछक्ले २ हफ़्तों के अंदर सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किया गे था और अब तीसरे जज के बारे मोबाइल न्यूज़ के लिए फाउंडर के हिंट पर इंस्टाग्राम कमेंट पर सबने इस नए शार्क को पेहचान लिया था।

Shark Tank India New Judge: Azhar Iqubal Founder of InShorts
Shark Tank India New Judge: Azhar Iqubal Founder of InShorts

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal Background

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal एक टेक्निकल बिज़नेस को यूजर के लिए सहुलिटी और अपडेट के साथ प्रस्तुत कर रहा है। यह बिज़नेस आज की तेज लाइफस्टाइल में यह प्लेटफार्म 60 शब्द से कम में न्यूज़ को लोगों तक पहुँचाने का काम करता है। यह फाउंडर Indian Institute of Technology, Delhi के ड्रॉपआउट हैं।

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal ने 2013 में अपने दोस्तों के साथ अपना स्टार्टअप आईडिया पर काम शुरू किया था। आज 28 की उम्र में उन्होंने 5 वर्ष से अपने इस टेक्नोसाल बिज़नेस की ऊंचाई बनाई रखी है। इस बिज़नेस ने अपने मार्केटिंग कैंपेन के वजह काफी गूगड़वील मिली हुई है और 500 से अधिक ब्रांड इस बुसनेस्स से जुड़ते हुए इस पर विश्वास व्यक्त कर चुके हैं।

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal को इंटरप्रेन्योर की कुशलताओं और बिज़नेस के लिए कई पुरस्कारों के लिए सम्म्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों की सूचि देखकर आनेवाले बिज़नेस पिचेर्स को इनके बारे में जान्ने मिलेगा;

  • दी मोस्ट इंटरप्रेन्योरिंग ब्रांड्स (The Most Enterprising Brands),
  • लीडर्स ऑफ एशिया अवार्ड ( Leaders of Asia Award),
  • बिजनेस वर्ल्ड 40 अंडर 40 (Business World 40 under 40),
  • फॉर्च्यून इंडिया 40 अंडर 40 (Fortune India 40 under 40),
  • फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 (Forbes India 30 under 30)और
  • फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 ( Forbes Asia 30 under 30)

Inshorts CEO New Judge Azhar Iqubal Business Numbers

  • 2019 में Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal ने Inshorts की स्थापना की थी।
  • हाल ही में उन्हें, $35 मिलियन की फंडिंग हासिल की थी।
  • Inshorts के अब 50 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर हैं।
  • 60 से काम शब्दों में संक्षिप्त में यह प्लेटफॉर्म न्यूज़ प्रस्तुत करता है।
  • New Judge Azhar Iqubal Business Inshorts को ३ IIT कॉलेज ड्रॉपआउट द्वारा बनाया गया है। अजहर इकबल (Azhar Iqubal), दीपित पुरकायस्थ (Deepit Purkayastha) और अनुनय अरुणव (Anunay Arunav) इस बिज़नेस के फाउंडर्स हैं।

Must Read:

रणवीर सिंह बने Zomato के ब्रांड एंबेसडर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajkummar Rao New Brand Campaign Lendingkart Business Strategy

कौन हैं Ritesh Agarwal? जानिए OYO की सफलता की कहानी।

Shark Tank India Season 3: Who is Azhar Iqubal and InShorts?

Conclusion

Azhar Iqubal Business Inshorts भारत का होग़ रेटेड डिजिटल नेटवर्क बिज़नेस हैं। यह एक भारत का सबसे highest-rated application में से एक है। यह बिज़नेस टेक्निकल होने के साथ साथ मार्केटिंग और यूजर यूटिलिटी के समन्वय करते हुए सफल social networking platform की केस स्टडी के तौर पर देखा जा सकता है।

Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal के इस सोशल नेटवर्क को इंडियन भाषा में बभी विस्तार किया है। इस तरह उन्होंने अपनी ऑडियंस की सहूलियत को प्राथमिकता देते हुए अपनी सफलता को बरकरा रखा है, उसे टेक्निकल प्रोडक्ट रूप में समझने का प्रयास करें और शार्क के अनुभव अनुसार आनेवाले बुसिनेस पिच को समझने का प्रयास करें। इस तरह हमें बिज़नेस और मार्केटिंग के बारे में व्यवहारिक उदाहरण मिलते रहेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?