Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business में प्रोमो वीडियो में जब फाउंडर ने कहा कि वे अगले 3 साल में वे 10 लाख स्ट्रीट फ़ूड वेंडर को जोड़कर उनकी आय को तीन गुना बढ़ाना चाहते हैं और शार्क पीयूष ने उन्हें सच्चे प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए काम करने के लिए सराहना प्रस्तुत की है। एक ठेले के टूटने के बाद 35 हजार का खर्च लग जाता है। बिज़नेस पिचर ने भारत में रोज कमानेवालों को सुलझन प्रदान करने का भावुक लक्ष्य के साथ आत्मा निर्भरता के प्रति एक कदम लिया है।

Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review
Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review

Raasa Food Karts Business Vision

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business सड़क के ठेले को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ प्रदान करने के लिए अधिक उपयोगिता प्रदान करने योग्य फ़ूड कार्ट्स प्रदान करके उनकी क्षमता और व्यवस्था के साथ ब्रांड और पहचान बनाने का माध्यम प्रस्तुत करने का काम कर रहे हैं।

Raasa Food Karts Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 4 Episode 18
Raasa Food Karts Shark Tank India Episode Air Date25 January, 2023
Raasa Food Karts Founder Nameमाणिक सहगल
Raasa Food Karts Ask In Shark Tank India₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी
Raasa Food Karts Deal In Shark Tank India₹50 लाख फॉर 25% इक्विटी
Raasa Food Karts Company Valuation ₹2 करोड़
Raasa Food Karts Investor NameAnupam Mittal
Raasa Food Karts Official WebsiteRaasa Food Karts Website
Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review
Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review

Raasa Food Karts Business Founder

माणिक सहगल (Manik Sehgal) ने मार्केटिंग में एमबीए पूरा किया है और उनके पास एडवरटाइजिंग में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने कॉर्पोरेट में काम करने का अनुभव भी लिया है।

About Raasa Food Karts Business

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business ने स्वच्छ और सुरक्षित खाने को प्रस्तुत करने की सुविधाओं के साथ इस ख्याल से बने खाने को अपने नाम से जोड़कर ठेलों को अच्छा खाना बेचनेवाली श्रृंखला में विस्तृत Raasa Food Karts Brand की पहचान देने अन्य सेवाओं को भी जोड़ा है। बाटे हुए छोटे व्यापारियों को वर्गीकरण करके कुछ जिम्मेवारियों की सुविधा देकर उसपर खड़े होने के इस विआहार से ठेलों को बड़े बाजार से जोड़ने का काम प्रस्तुत किया है।

इसके साथ वे किराना डिलीवरी भी करते हैं। उन्होंने समझा है की वे अपने बिज़नेस को बढ़ाने में समय देंगे, उतना उनके लिए अच्छा है। हर ठेले पर लगभग दिन का 1 से 3 हजार का किरानेका सामान लगता है। वे उनके लिए उधार पर सामग्री देने B2B Business model भी जोड़ा है । इस बिज़नेस का डिज़ाइन ने ठेलवालों के साथ उन खाद्य पदार्थों का सेवन करनेवालों के लिए भी नया अनुभव प्रस्तुत किया है।

Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts न केवल उन्हें सही संसाधन देता है, वह उन्हें अपने ग्राहक की देखरेख की सूझ बुझ करने में उन्हें सक्षम करता है, जिससे उनकी आय बढ़ सकती है । उन्होंने FSSAI Licenses और Onboarding on Swiggy /Zomato की सेवाओं को उनके मानक को सही करवाकर विस्तार करवाने मदद की है।

Raasa Food Karts Business Statistics

  • 1 मिलियन फूड कार्ट के जीवन को बेहतर बनाने के मिशन पर Raasa Food Karts रोजगार कमाने का अनोखा प्रोडक्ट है।
  • 1000 से अधिक Raasa Food Karts ठेले और अन्य खाद्य व्यापारियों को बेचे गए हैं।
  • इन ठेलों पर 10 हजार से अधिक व्यंजन बिकते हैं।
  • Raasa Food Karts बिज़नेस 10 शहर में व्याप्त है ।
  • अबतक इसके इस्तेमाल से 10 हजार ग्राहक संतुष्ट हुए हैं।
  • -साढ़े तीन लाख करोड़ की साल के रेवेन्यू की इंडसट्री है।
  • इनके कस्टमर जो है वो 25 हजार से 75 हजार एक महीने कमाते हैं।
Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review
Shark Tank India: Raasa Kart Hygienic & Safe Complete Review

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business Deal

शार्क अनुपम के अलावा सभी शार्क निवेश से बाहर होते हैं। उसके लिए उन्होंने कारण भी बताये। सभी शार्क ने कंपनी वैल्यूएशन को बहुत ज्यादा बताई है और उनका प्रोडक्ट मार्किट फिट नहीं है। इसके अलावा उन्हें टैक्स एंड रेगुलेशन का भी खतरा रहेगा। स्विग्गी जोमाटो से जुड़ने के लिए लम्बे समय तक कोई उनपर निर्भर नहीं रहेंगे।

बिज़नेस पिचर ने बताया की 10% इक्विटी को Street Vendor के लिए रखने के बारे में प्रस्तवना रखी है। इस ही मकसद के लिए शार्क अनुपम ने निवेह से जुड़ने में दिलचस्पी ली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Anupam Offer
₹50 लाख फॉर 25% इक्विटी , वैल्यूएशन ₹2 करोड़

Condition

वे टेक्नोलॉजी को फाउंडर को भागीदारी में इक्विटी देंगे, जिसके लिए शार्क उन्हें मदद करेंगे। और जब 10 प्रतिशत का दिलूशन करना होगा शार्क अनुपम भी सभी फाउंडर के साथ इक्विटी देंगे।

बिज़नेस पिचर शार्क अनुपम के साथ डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business ने जो आईडिया बताया है, उससे भरत के फ़ूड व्यापरियों की शकल बदल सकती है। लेकिन हमनें अबतक ऐसा अनुभव नहीं किया है और इन जनसंख्या से जुड़लर काम करने के लिए आपन व्यावसायिक बुद्धि से बिज़नेस की सफलता पर कमेंट करें। अगर यह सब वर्गीकरण हो जायेगा, तो सिर्फ शहर में ही इसका इस्तेमाल होगा या भारत के गाँव और अन्य प्रदेश में इसे इस्तमाल करने के लिए ग्राहक बनेंगे।

Shark Tank India Season 2 Raasa Food Karts Business की बाधाओं को सूचित करते हुए, इसमें बड़े स्तर का बदलाव करवाने बिज़नेस आइडियाज जरूर दें। इससे भारत के कोने से इस बिज़नेस पिचिंग के हिंदी रिव्यु में केस स्तुत्य बनाकर पढ़ने का ख्याल सबतक जा सके और हर कोई इंटरप्रेन्योर बनने की तैयारियों, मुश्किलों से लड़कर सफल बनने के सफर के बारे सीख सकें।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 18

Shark Tank India: Sayonara Petticoat Complete Review

Shark Tank India: Licksters Popsicles Fruit Pops & Ice Cream

Shark Tank India: NeoMotion Assistive Solutions Business Review

Loading poll ...

Leave a Comment