Shark Tank India Season 2 February 20 Monday Episode को केबल ऑपरेटर प्लेटफॉर्म पर हम सब उत्सुकता से रुके हुए थे। सोमवार के दिन से इस हफ्ते में रोचक कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया सीजन २ का प्रसारण टीवी पर नहीं हो सका है। 10% से 25% दाम बढ़ौती करने के इलावा इस एंटरटेनमेंट डिस्प्यूट के टैरिफआर्डर के चलन के साथ इंडियन एंटरटेनमेंट और जनता पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। इस वजह के विस्तार में कुछ प्राथमिक सवाल जवाब को जान्ने का प्रयास करते हैं।
सोनी चैनल क्यों काम नहीं कर रहा है ?
भारत के तीन प्रमुख टेलीविजन प्रसारक ज़ी एंटरटेनमेंट, स्टार और सोनी नए टैरिफ ऑर्डर 3.0. के कार्यान्वयन के बाद मूल्य निर्धारण मुद्दों के कारण केबल नेटवर्क पर प्रसारित नहीं किया जा रहे हैं।
सोनी टीवी शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 फरवरी 20 सोमवार नया एपिसोड 36 प्रसारित क्यों नहीं किया गया?
पिछले सीजन में Shark Tank India 36 Special Episode था और इस सीजन में अधिक एपिसोड होने के बावजूद 35 एपिसोड के बाद इसके चैनल के काबिल ऑपरेटर के साथ दाम और तारीफ़ आर्डर के वजह से 14 दिन तक कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर स्थगित किया गया है। Cable Operator के माध्यम से प्रसारण पर रोक हम देख रहे हैं, लेकिन चैनल के सब्सक्रिप्शन और अन्य OTT प्लेटफार्म पर इन एपिसोड को बताया गया है।
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 फरवरी 20 सोमवार नया एपिसोड 36 कहाँ देख सकते हैं ?
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 फरवरी 20 सोमवार नया एपिसोड 36 SonyLiv Application के साथ साथ केबल ऑपरेटर के इलावा प्रसारण प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
What were the Businesses in Sony TV Shark Tank India Season 2 February 20 Monday New Episode 36?
- अमृतम गुणवत्ता वाले आयुर्वेदिक उत्पाद (Amrutam quality ayurvedic products) प्रस्तुत करते हैं।
- होलोकिटाब मोबाइल-आधारित मंच इंटरैक्टिव 3 डी पाठ्यपुस्तकें (Holokitab Mobile-based platform providing interactive 3D textbooks) प्रदान करता है।
- न्यूफोनी भारत का पहला पहनने योग्य न्यूरोफीडबैक डिवाइस (Neuphony is India’s 1st wearable neurofeedback device) है।
20 फरवरी सोमवार एपिसोड 36 सोनी टीवी शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में किस व्यवसाय को निवेश मिला है?
Shark Tank India Season 2 Neuphony Business
Neuphony Ask -₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
शार्क अमन और शार्क पीयूष के नए ऑफर ₹1 करोड़ फॉर 5.4% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹18.5 करोड़ पर Neuphony Business Investment Final किया जाता है।
Shark Tank India Season 2 Holokitab Business
Holokitab Ask – ₹45 लाख फॉर 10% इक्विटी
शार्क नमिता के ऑफर ₹45 लाख फॉर 25% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹1.8 करोड़ पर Holokitab Business Investment Final किया जाता है।
20 फरवरी सोमवार एपिसोड 36 सोनी टीवी शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में किन व्यवसायों को निवेश नहीं मिलता है?
Shark Tank India Season 2 Amrutam Business Ask – ₹50 लाख फॉर 2% इक्विटी, Amrutam Company Valuation – ₹25 करोड़
Shark Tank India Season 2 Amrutam Business Founder
- अशोक गुप्ता (Ashok Gupta)
- अग्निम गुप्ता (Agnim Gupta)और
- स्तुति गुप्ता (Stuti Gupta)
Amrutam Business को कोई डील नहीं मिलती है।
Conclusion
Sony TV Shark Tank India Season 2 February 20 Monday New Episode में तीन बिज़नेस आये थे । इन तीन बिज़नेस में 2 बिज़नेस को निवेश मिला है। इनमें से Neuphony Business को कई दिनों से बताया जा रहा था। इस बिज़नेस में शार्क अमन और शार्क पीयूष निवेश करते हैं और Holokitaab में शार्क नमिता निवेश करती है।
आयुर्वेदिक के इतने सारे प्रोडक्ट के बीच आये हुए Amrutam Business को कोई डील नहीं मिलती है। इस एपिसोड में आये हुए बिज़नेस के अलग अलग पोस्ट भी हमे वेबसाते पर आपके लिए प्रस्तुत की है।
Must Read:
DesmondJi Shark Tank India Season 2 Episode 38
Shark Tank India Startup Get-A-Whey Gets Investment From Malaika Arora
Shark Tank India Season 2 Time
Shark Tank India Season 2 Air Time is Monday – Friday 10 PM
Shark Tank India Season 2 Judges Name
Aman Gupta, Anupam Mittal, Amit Jain, Namita Thapar, Vineeta Singh, Peyush Bansal
Shark Tank India Season 2 Anchor Name
Rahul Dua