Shark Tank India Season 2 New Shark Amit Jain, Founder of CarDekho के बारे में कार्यक्रम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो प्रस्तुत करने पर सभी उत्सुक हैं। जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि इस नए शार्क इन्वेस्टर ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के सह संचालक के रूप में भूमिका ली है।
Shark Tank India Season 2 New Shark Amit Jain, CarDekho Founder बनने के पहले GirnarSoft Software Outsourcing के फाउंडर बने थे। 2007 से लेकर 1 वर्ष तक उन्होंने अपने भाई के साथ नौकरी छोड़कर बिज़नेस के लिए पहला कदम लिया था। हालांकि उनके CarDekho के सफर ने जो सिद्धी दिलाई है, आज Cardekho और उनका नाम साथ साथ चलता है।
Shark Tank India Season 2 New Shark Amit Jain Education
Shark Amit Jain Shark Tank India Season 2 New Judge St. Xavier’s के विद्यार्थी हैं। उन्होंने 1999 में Indian Institute of Technology, Delhi से BTech किया है। उन्होंने एक वार्तालाब में बताया के वे बहुत अंक लानेवाले विद्यार्थी नहीं थे।लेकिन जिस प्रकार पढ़ाई और विद्यार्थी श्रेणी में उन्होंने पढ़ाई की है, उस परिसर से प्रभावित व्यक्ति के लक्ष्य छोटे नहीं बन सकते थे।
पढ़ाई से अधिक विचारधारा को लेकर Car Expo जो 2008 में नई दिल्ली में हुआ था, उसे श्रेय भी दिया है। एक सफल व्यक्ति की तरह उन्होंने अपनी परिस्तिथी में कुछ करने की सभावनायें देखी और उसपर विश्वास के काम करके एक बड़ा बिज़नेस बनाया है।
Shark Tank India Season 2 New Shark Judge Amit Jain Venture CarDekho Full Story
Cardekho CEO & Cofounder Amit Jain ने यह बिज़नेस 2008 में अपने भाई के साथ शुरू किया था। इस बिज़नेस को बूटस्ट्रैप के तौर पर अपने निवेश और आत्मा विश्वास के बलबूते तक 7 वर्ष तक मेहनत करने के बाद यह बड़ा व्यवसाय बना।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल मार्किट के बढ़ते सौदेबाजी में अंतर भरते हुए इस बिज़नेस ने गाड़ी और बाइक के लिए सादाहरण पोर्टल प्रदान करने से लेकर इसपर इन्शुरन्स और अन्य सेवा वॉटर करते हुए विविध व्यापार प्रस्तुत किए।
वाहन खरीदने और बेचने की हर सुविधा को समझकर उसे विश्वसनीय ऑनलाइन बाज़ार बनाने के उद्देश्य से वे आज 100 से अधिक बाज़ार में विस्तार करने हेतु कार्यरत है। यह बिज़नेस B2B और B2C दोनों स्तर पर व्यापार का चलन करती है। ऑटोमोबाइल सुओढे से जुड़े हुए व्यवसाय जैसे कि इन्शुरन्स और अन्य सेवा प्रदान करने यह एक ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम बन गया है।
Shark Tank India Cardekho founder Amit Jains other Businesses
कारदेखो के विस्तार में अमित जैन ने टेक्नोलॉजी और मार्किट को जोड़ने पहले पोर्टल बनाया था। लेकिन आज गाड़ी से जुड़ती हुई सर्विस जो डील रेटिंग के साथ साथ इन्शुरन्स, भरोसा कराने के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म और अन्य ऐसी सुविधा बनाते हुए बिज़नेस भी जोड़े हैं।
- गिरनारसॉफ्ट (GirnarSoft),
- कॉलेज देखो (CollegeDekho),
- गाड़ी डॉट कॉम (Gaadi.com),
- रुप्पी (Ruppy) और ज़िगव्हील्स (Zigwheels) उनके अन्य प्रसिद्धत व्यवसाय हैं।
Shark Tank India Season 2 New Shark Judge Amit Jain Business Statistics
Cardekho Founder Amit Jain Business Statistics हर बिज़नेस की तरह पहले सब्र से शुरू होते हुए कार देखो लंबी मेहनत के बाद एक यूनिकॉर्न कंपनी बनती है। यह उदाहरण है, की हर कोई बड़ा बन सकता है।
7 वर्ष के संघर्ष के बाद एक बूटस्ट्रैप बिज़नेस मॉडल पर अपने समय और निवेश के साथ अमित जैन ने अपने बिज़नेस को अपने मुकाम तक लाने का भरोसा रखा। 2013 में उन्होंने $15 मिलियन की सीरीज ऐ फंडिंग प्राप्त की। आज यह व्यवसाय $1.2 बिलियन की वैल्यूएशन पर यूनिकॉर्न कंपनी बनी है।
नई गाड़ी की बिक्री करने इनके 3500 से ज्यादा व्यापारी के साथ डीलरशीप है। और इन मार्केट्स में इनकी लीडरशिप है। आज वे सेकंड हैंड गाड़ी के बिज़नेस का विस्तार 20 से अधिक मार्किट में में कर चुके है।
Shark Tank India Season 2 New Shark Amit Jain Cardekho Business Vision
इन्होंने अपने टैगलाइन में बताया है कि वे एक एपिक टेक ड्रिवेन एडवेंचर करते हुए बिज़नेस वेंचर करना चाहते हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, फिनटेक और इंसुरटेक में आने बिज़नेस बनाये हैं।
Shark Tank India Season 2 New Shark Amit Jain Cardekho Business Mission
कारदेखो का लक्ष्य जी की वे इस बिज़नेस में 100 से अधिक मार्केट्स में अपना व्यवसाय का विस्तार करें।
यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Conclusion
Shark Tank India Season 2 New Shark Judge ने आजकल से सभी दिलचस्प क्षेत्र में अपना अनुभव किया है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी रहे हैं। वे बी टेक कर चुके हैं। उन्होंने गेराज से अपना बूटस्ट्रैप बिज़नेस मॉडल से शुरु करके यूनिकॉर्न बिज़नेस बनाया है।
ऑटोमोबाइल, फिनटेक और इन्शुरन्स इसमें से एक व्यवसाय में सिद्धी या लेने से व्यक्तित्व बिज़नेस क्षेत्र में नाम कर जाता है। Shark Tank India Season 2 New Shark Judge Amit Jain इन सभी प्रकार के व्यवसाय को लेते हुए अब निवेश करने और कौनसे कौनसे व्यवसाय में कार्यक्रम और जुड़ेंगे इसके लिए सभी उत्सुक होंगे। उनसे रक्कम पाने से अधिक उनका अनुभव जानने के प्रेरित व्यापारी उत्सुकता से तैयार बैठे होंगे।