Shark Tank India Season 2 Registration Latest Update

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

“Shark Tank India Season 2 registration started “ इस प्रकार के काफी सवाल जवाब इंटरनेट पर घूम रहे है । शार्क टैंक इंडिया के पहले कार्यक्रम खत्म होते ही इस तरह के सवालों की चर्चा और फर्जी बातें हम ने सब जगह देखी । हालांकि असल में इस तरह का ओफ़फिशिअल अपडेट शार्क टैंक इंडिया या SonyTV द्वारा अब अपने पेज पर बताया है बाकी सब इंटरनेट की बातों की जानकारी में भी कोई ठोस या अत पता नहीं था। मगर अब SonyLIV App Shark Tank India Season 2 procedure शुरू हो चूका है।

Shark Tank India Season 2 registration SonyLIV App में कैसे करना है वह इंस्टाग्राम पर जानकारी प्रस्तुत की गयी है । पहले सीजन में ८५००० applicants आये थे और ४२ करोड़ का निवेश किया गया था। पहले सीजन में लगभग २०० व्यवसाय को SONY TV पर अपने व्यापार के लिए शार्क्स से निवेश का प्रस्ताव रखने का मौका मिला ।

Shark Tank India Season 2 Audition Procedure | Shark Tank India Season 2 Process

Audition Procedure Shark Tank India Season 2 की प्रक्रिया को ३ भाग में बांटा गया है। ये ३ भाग असल में ३ स्तर की तरह काम करेंगे। पहले चरण में चुने जाने पर ही आपको दूसरे चरण के लिए तैयारी करनी होगी। वैसे ही दूसरे चरण में चुने जानेपर ३ चरण की तैयारी करनी होगी। यह प्रक्रिया हर स्तर पे थोड़ा समय लेगी। आनेवाले एप्लीकेशन को एक स्तर में देखा जाएग फॉर अगले स्तर की प्रक्रिया की सोचनाये लागू होगी। इसलिए आपको जवाब आनेतक इंतज़ार करना होगा। सूचनाएं जिस तरह से बनायी गयी है , उसे ध्यान रखकर अपनी जानकारी अंकित करनी होगी। इतनी भारी संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया देखकर आप अपनी विशेष जानकारी अनुकूल तरीके से मुख्य बातों को अंकित करनेका का प्रयास करे। आपकी जानकारी आपके व्यवसाय का प्रतिबिंब बनकर नियुक्त करनेवालों तक पहकहना चाहिए ।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2 Registration

Shark Tank India Season 2 Audition Stages

Shark Tank India Season 2 Audition Phase 1

“Shark Tank India Season 2 Audition Stage 1 ” पर आपसे आपकी और आपके बिज़नेस की प्राथमिक माने बेसिक (Basic) जानकारी ली जायेगी। यह बहुत ही सदाहरण प्रतीत हो रहा है, लेकिन ये महत्त्वपूर्ण है की आपके बारे में लिखी बातें आपके काम को दर्शा दे। आप इस स्तर पर अगर खरे उत्तर तो ही आपका आगे का सफर संभव होगा।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2 Registration

“Shark Tank India Season 2 Audition Stage 1 ” में आपकी पहचान और व्यापार और उत्पाद को समझना है। आरंभिक तौर पर आपकी कुशलता और उत्पाद की जानकारी बाजार में कितना चल पायेगा ये Shark Tank India Season 2 cast द्वारा निर्धारित प्रतिनिधि या नियुक्त एक्सपर्ट द्वारा चुनाव किया जायेगा।

Shark Tank India Official Instagram Page Story में बताया गया है की ये तीन स्तर में आपको कौनसी जानकारी पेश करनी चाहिए। सर्व प्रथम आपके व्यापार के सफर की कहानी बतानी है (Start Your Business Journey)।

Shark Tank India Season 2 Audition Step 1 में भाग लेते हुए –

  • सबसे पहले प्रोफाइल बनानी है (Create a Profile)
  • अपनी प्रोफाइल की साड़ी जानकर भरे (Fill in Your Details)
  • अपनी भाषा चुनें ( Select Preferred Language)
  • साझा करनी होगी और इस प्रक्रिया में पहला कदम पार करेंगे।

Shark Tank India Season 2 Audition Phase 2

पहले पढ़ाव में इतने सारे व्यापारी स्पर्धी अपनी जानकारी देंगे । उसमे से Shark Tank India Team योग्य प्रतिस्पर्धी की सूची बनाएंगे। आप इस स्तर पर आने खुदको अभिनंदन करे और मौके के दूसरे पढ़ाव में “Shark Tank India Season 2 Audition Stage 2” में अपनी और अपने बिज़नेस की जानकारी विस्तार में भेजें।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2 Registration
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Audition Video में बताया गया है कि इस स्तर पर उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन २ ऑडिशन फॉर्म (Shark Tank India Season 2 Audition form), बिज़नेस डिटेल्स (Business Details ), Documents (डाक्यूमेंट्स ) इत्यादि देना होगा। इन सब जानकारियों को साझा करते हुए बिज़नेस पिचेर्स ( Business Pitchers) को अपने बारे में ३ मिनट वीडियो बनाकर भी भेजना होगा।

ये दोनों पढ़ाव में अगर आप फाउंडर कि बदले जानकारी साझा कर रहे हैं, आपको फाउंडर की एपीआई जानकारी ही देनी है। बिज़नेस , बिज़नेस प्रोडक्ट और बुसिनेस पिचर की अपनी जानकारी से ही Shark Tank India Team निर्णय ले पाएगी। आपको पढ़ाव में चुनने कि बाद ईमेल द्वारा बताया जायेगा।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2 Registration

Shark Tank India Season 2 Audition Phase 3

Shark Tank India Season 2 Audition Stage 3 फाइनल स्टेज होगा। आप इस स्तर पर आपको शार्क टैंक इंडिया स्टूडियो (Shark Tank India Studio) बुलाया जायेगा । यह Shark Tank India Season 2 Audition की अंतिम प्रक्रिया होगी। आपको आपके यहां कि नजदीकी शहर में बुलाकर विस्तार में बातचीत की जायेगी। यहां चुने जाने पर आपको मुंबई में Shark Tank India Season 2 platform पर शार्क्स कि सामने Business Pitch करने दिया जायेगा ।

Shark Tank India Season 2 Audition Official Notification

अपनी बातें साझा करते वक़्त Official Shark Tank India Website links पर ही अपलोड करें। यह कार्यक्रम बहुत प्रचलित होने क़े वजह से अन्य वेबसाइट पर काफी समय से फॉर्म और अन्य बातें दाल दी गयी हैं। Shark Tank India और SonyTV की ऑफिशिअल बातें बहुत ही स्पष्ट तरीके से दी गयी है। प्रयास करते हुए सिर्फ उन्ही प्रक्रिया द्वारा जानकारी साझा करे और धोकादायक लिंक से बचे।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2 Registration

Shark Tank India Season 2 काRegistartion फॉर्म कैसे भरे:- Shark Tank India Season 2 Registration Form

कदम कदम आगे बढे हुए बिज़नेस के बारे में और भी गहराई से बातें करनी है। सिर्फ युति से काम नहीं होते इसलिए और भी जानकारी लेकर सूझ बूझ ली जाएगी। आपको और अप्पके व्यापार को समझने के बाद , आपके व्यवसाय कि प्रक्रियाओं को समझा जायेगा। Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में बिज़नेस आईडिया और आय से भी आगे के विषय पर जानकारी ली जायेंगी।

Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में भाग लेते हुए;

  • आपके और भी आर्थिक जानकारी (Financial Details)
  • आपके बिज़नेस को प्रमाणित करने कानूनी जानकारी ( Legal Details)
  • आपके व्यवसाय कि प्रशासनिक जानकारी (Administrative Details)

कि बातें जोड़े हुए , बिज़नेस को हर दृष्टिकोण से जांचने के लिए पेश करनी है। पूरे विस्तार में देखा जायेगा कि किस विभाग में बिज़नेस में अव्वल है और शार्क्स के जुड़ती कड़ी से क्या आपके बिज़नेस में सुधार होगा। आप जो शार्क्स से ढूंढ रहे है अगर वो व्यापारी दृष्टिकोण से असफल होनेवाला हो तो उसे जांचकर स्पर्धी चुनें जायेंगे।

Shark Tank India Official Instagram Page Story में अंत में यह भी मौका जोड़ा गया है , जहाँ व्यवसाय कि अनोखी बातें पेश कि जायेंगी। यहाँ आपको अपने बारे में अपने हिसाब से बातें जोड़नी है। (Tell us more about yourself)

  • यहाँ आपको सहज बस आप जो हैं वही बताना है (Just be who you are)
  • आपके व्यावसायिक अपेक्षाओं को व्यक्त करें (Share your Expectation)
  • आपकी वास्तविक जानकारी ही आपके सच्चाई बनकर आपको सफल बनानेका काम करेगी।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Reistration का इंतज़ार आखिरकार समाप्त हुआ। इंटरनेट पर मची धूम और पहले सीजन से ही प्रेरित व्यवसाय को अब नए मौके मिलेंगे। युवा पीढ़ी जो ऐसे अनुभव की चर्चाये और सीख लेना चाहते है वो नए शार्क टैंक इंडिया सीजन २ बिज़नेस पिचर (Shark Tank India Season 2 Business Pitcher) और भी नयी बातें जान पाएंगे।

Shark Tank India Season 2 में भी पहले सीरीज की तरह Shark Lesson of the day होगा ये हम आशा करते हैं। शायद इस बार कुछ नया ढांचा बनाते हुए Shark Tank India Season 2 और भी बेहतर मौका देगी और पहले कार्यक्रम में समझे गए मुद्दों से भारत में नए मौके प्रदान करेगी। इस नयी खबर से हम बहुत खुश हैं और आनेवाली छोटी बड़ी खबर की चर्चा हिंदी में करते रहेंगे। अगर आपको भी कोई खबर मिलित है जिसके बारे में पक्की खबर जानना चाहते हैं , तो हमें जरूर पूछे। हम छानबीन करके आपको इसके बारे सावधान करेंगे और असली खबर की खोज करेंगे।

हमारे linkedin group की लिंक इस वेबसाइट पर साझा कर दी गयी है। बिज़नेस या कोई अन्य जानकारी की चर्चा करना चाहते हो तो आप सबका स्वागत है । हम कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी प्रतिक्रिया में हिंदी माध्यम से जोड़ती कड़ी बनना चाहते है और प्रेरणे लेते हुए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहते हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन २ रजिस्ट्रेशन (Shark Tank India Season 2 registration) करनेवालों को हमारी तरफ से सुभेच्छायें। सफलता और सीख का यह दौर चलता रहे ये आशा करते हैं।

Shark Tank India Season 2 Registration Information Video

shark tank india registration information video
Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?