Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business लोकल फ़ूड प्रोडक्ट को बड़े मंच पर ऑनलाइन विस्तृत करने का बड़ा बिज़नेस का पूरा ब्यौरा आज इस पोस्ट में करेंगे। केरल बना चिप्स ने पारम्परिक नुस्खा लेकर नए बिज़नेस मॉडल और क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ प्रस्तुत करते हुए एक अनोखी प्रस्तुति करके एक यादगार पिच को पेश कर गए थे। Genz Target Audience और Traditional Beverage Blend की इस केटेगरी में शार्क के कमेंट और निवेश को आज हम देखेंगे।

Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review
Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review

VS Mani & Co Vision

VS Mani & Co Business अपने पारपरिक सिग्नेचर इंस्टेंट कॉफी और खाद्य पदार्थ को Unique Food and Beverage Brand के रूप प्रख्यात करना चाहते हैं।

VS Mani & Co Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 4 Episode 16
VS Mani & Co Shark Tank India Episode Air Date23 January, 2023
VS Mani & Co Founder Nameजी डी प्रसाद (GD Prasad), रौशनी खत्री(Roshni Khatri)
VS Mani & Co Ask In Shark Tank India ₹60 लाख फॉर 1.5% इक्विटी
VS Mani & Co Deal In Shark Tank India ₹19 लाख फॉर 1% इक्विटी एंड ₹41 लाख डेब्ट @10% इंटरेस्ट
VS Mani & Co Company Valuation₹19 करोड़
VS Mani & Co Investor NameNamita Thapar
VS Mani & Co Official WebsiteVS Mani & Co
Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review
Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review

VS Mani & Co Business Founder

जी डी प्रसाद (GD Prasad), यशस अलूर (Yashas Alur) और राहुल बजाज (Rahul Bajaj) वीएस मणि एंड कंपनी के सह संस्थापक हैं।

VS Mani & Co Business Equity Structure

  • जी डी प्रसाद (GD Prasad) – 45%
  • यशस अलूर (Yashas Alur) – 14%
  • राहुल बजाज (Rahul Bajaj) – 14%
  • एंजेल इन्वेस्टर (Angel Investor) – 21%
  • अन्य (Others) – 6%

About VS Mani & Co Business

VS Mani & Co Business Brand संस्थापकों के दादा वी सुब्रमण्यम या वीएस को एक श्रद्धांजलि है। और वीएस का हर पैक उनकी स्मृति, निपुणता के सम्मान करने का एक तरीका है। वे उत्पादन के हर इकाई के साथ अपने दादा की याद और उनके काम की सराहना करते हैं। ब्रांड छोटी खुशियों में जादू की याद दिलाता है और उनका उद्देश्य ग्राहकों को उस जादू को वितरित करना है।

VS Mani & Co Business Brand की कहानी मद्रास के एक शांत, रमणीय कोने में शुरू हुई है, जहाँ फाउंडर अपने माता-पिता और उनके दादा-दादी, वीएस थाथा और राजम पाटी के साथ वे रहते थे। थाथा और पाटी से, उन्होंने जीने की कोमल खुशियों की सराहना करना सीख पाये।

Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review
Shark Tank India: VS Mani & Co Complete Review

अपने काम के बारे में जाते समय पाटी के साथ थाथा मधुर गुनगुनाते गाने और मजाक के साथ रसोई में शामिल होकर जब वे कभी-कभी रसोई में शामिल होते थे और कॉफी का सर्वोच्च आनंद की यादें बनाते थे, वह फाउंडर के दिल के बहुत करीब है। श्रम, कर्म, साहित्य, समय का सदुपयोग इन सभी बिज़नेस के सभी गुणों को भी फाउंडर ने अपने थाथा से सीखें हैं। यह एक पारिवारिक पालन-पोषण के नतीजे बना हुआ फॅमिली बिज़नेस की श्रृंखला का परिचय है।

Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business Statistics

  • 2020 में VS-Mani-Co की शुरुवात की गयी थी ।
  • VS-Mani-Co के 50,000 से अधिक खुश कस्टमर्स रह चुके हैं।
  • इसकी किम्मत ₹145 है, जिसमें 10 कप कॉफ़ी बन सकती है।
  • शुरुवात में VS-Mani-Co Business Sales FY 2020 – 21 – ₹15 लाख से हुई थी।
  • FY 2021 – 22 में ₹1.2 करोड़ सेल्स हुआ था। अभी इस साल FY 2022 – 23 में अबतक ₹2 करोड़ हुआ है और पेजेक्शन ₹7.5 करोड़ है।
  • सितम्बर 22 ₹63 लाख सेल्स हुई थी।
  • 85% सेल्स ऑनलाइन होती है और 15% VS-Mani-Co Sales ऑफलाइन से आता है।
  • इनका कस्टमर रिपीट रेट 30% है।
  • इन्होंने मार्च 22 में ₹3.96 करोड़ @₹15 करोड़ पर अमाउंट रेज किया है।

Shark Tank India Season 2 VS-Mani-Co Business Deal

Namita’s Offer
₹15 लाख फॉर 1% इक्विटी एंड ₹45 लाख डेब्ट @10% इंटरेस्ट , वैल्यूएशन ₹15 करोड़

Business Pitcher Offer
₹19 लाख फॉर 1% इक्विटी एंड ₹41 लाख डेब्ट @10% इंटरेस्ट , वैल्यूएशन ₹19 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क नमिता ₹19 लाख फॉर 1% इक्विटी एंड ₹41 लाख डेब्ट @10% इंटरेस्ट पर डील फाइनल करती हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business पुरातन गुणवत्ता और नई व्याप्त के स्वीकार के संतुलन के उदाहरण को प्रदर्शित करती है। हमनें शार्क टैंक इंडिया पर डी स्टेट प्लेट, झाजी आचार, मोमो मामी और इस सीजन में पाटिल काकी जैसे कई ऐसे फ़ूड बिज़नेस देखे, जिन्होंने खाने बनाने की सालो साल के अनुभव में निपुणता बनाकर नए बाज़ार के व्याप्त तकनीक के इस्तेमाल से बड़े बड़े बिज़नेस को स्थापित किया है।

Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business की स शृंखला में शार्क के कमेंट के बाद आपके निवेश के निर्णय को कमेंट करके इस बिज़नेस रिव्यु में स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर के लिए अपने मंतव्य और लॉजिक से योगदान जरूर करें। इस बिज़नेस को आगे बढ़ाते हुए व्यवसाय में बदलाव होंगे और उसमें मौजूदा स्ट्रेटेजी नहीं चल सकती है। एक बड़े कॉफ़ी बिज़नेस की केस स्टडी के साथ इस बिज़नेस में प्रैक्टिकल राय को जोड़कर बिज़नेस के बारे में सीखने हिंदी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ें और प्रोत्साहन का संसाधन का भाग बनकर रहें।

Must Read:- Shark Tank India: Sepal Auto Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment