Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Very Much Indian Handloom Paithani Saree के बारे में बात करते हुए शार्क अमन बहुत भावुक होते दिखे। बिज़नेस पिच में इन्होंने घर घर जाके साड़ी बेचने के संगर्ष के बारे में बताया। मंच पर हैंडलूम से सारी बनाने की पुरानी तकनीक प्रस्तुत की गयी है। पिचिंग में साड़ी को एक इमोशन बताकर भारत के पौराणिक पोशाख के प्रति सवेदना बताई है।

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review
Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

Shark Tank India Season 2 Very Much Indian Founder

मनीष अत्रि (Manish Atri), सलोनी गंभीर (Slony Gambhir) ने Btech और MBA किया है। उन्होंने लगभग 10 वर्ष कॉर्पोरेट में नौकरी की थी। उसके बाद 2016 में उन्होंने अपने लक्ष्य के लिए नौकरी छोड़ दी और Very Much Indian स्थापित किया।

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review
Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review
Very Much Indian Ask₹50 लाख फॉर 3 % Equity
Very Much Indian Company Valuation16.67 करोड़
Very Much Indian Official WebsiteVery Much India Website

About Very Much Indian

Very Much Indian Founder Slony Gambhir को बचपन से उनके फॅमिली के बिज़नेस का प्रभाव था। उनके बचपन की याद में उन्हें ध्यान है की किस तरह वह दूर से ही जान जाती थी की ग्राहक क्या खरीदने आया है। कॉर्पोरेट जॉब के बाद इन्होंने Saree Exhibitions किये और घर घर जाके भी साड़ी बेचा । वे इस सारी के व्यवसाय को दिल से करना चाहती थी। उन्होंने औरत के जज़्बात से जुड़ी साड़ी के व्यवसाय करते हुए, औरत के गुण के बारे में बताया कि वः हमेशा दूसरों को श्रेय देती हैं।

Very Much Indian Business Vision है कि वह भारत के कारीघरों के हाथ से बनी हुई पारम्परिक साड़ी (Authentic Handloom & Traditionally Woven Saree) कि धरोहर को उनके सही दाम के साथ सभी बिज़नेस मार्किट में उसके खासियत के साथ उसके गुणों कि जानकारी के साथ प्रदान करें। उन्होंने पैठणी जो सिल्ख कि रानी है और महाराष्ट कि शान है , उसे भारत कि धरोहर कि रूप में लुत्प होने से बचाना चाहते है।

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review
Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

अपने संगर्ष और Woman in Business Shark Tank India Season 2 पर प्रस्तुत करने वे बिज़नेस पिच में कहती हैं, कि वह पहला श्रेय अपने संगर्ष में खुदको देंगी और फिर बाकी हर कोई व्यक्ति को देंगी, जिन्होंने उन्हें इस सफर में मदद कि है। Very Much Indian Saree सीधे बुनकरों से प्राप्त करते हैं और पूरे भारत से साड़ियां लाने का प्रयास करते हैं।

Shark Tank India Season 2 Very Much Indian Business Statistics

  • साड़ी का मार्किट साइज़ ₹38000 करोड़ मार्किट है। यह Scattered and Unorganised Market है और कोई एक ब्रांड नहीं जी Ecommerce पर हेरिटेज वीव साड़ी पर केंद्रित होक काम करें।
  • Yeola में 4000 से 5000 साड़ी बुननेवाले पैठनी बनाते हैं। ये Saree Weave बुनने 5 से 7 दिन से लेके 6 महीने 1 साल भी लग सकते हैं।
  • Very Much Indian ने 25 Saree Weavers के साथ शुरू किया था, अब उनके पास 400+ Saree Weavers हैं।
  • उन्होंने शार्क को एक महंगी साड़ी के बारे में बताया कि वह 2.5 महीने बनेगी और उसकी किम्मत ₹1 लाख 88 हजार रुपये कि बनेगी। शार्क ने ऐसी किम्मत सुनकर चौक गए और शार्क विनीता को ऐसी साड़ी के लिए टोल मोल करने के लिए पछतावा व्यक्त किया।
  • FY 2018 – 19 में पहले वर्ष Very Much Indian Business Sales 16 से 17 लाख कि हुई थी। FY 2019 – 20 में ₹20 लाख कि सेल्स हुई थी। फिर तीसरे वर्ष कोविड पान्डेमिक के समय FY 2020-21 में सेल्स ₹65 lakh तक बढ़ गया। अबतक Very Much Indian Business Growth Rate 17.6% कि चल रही थी और पैंडेमिक के बाद Very Much Indian Business Growth Rate 225% के आस पास होने लगा। FY 2021 – 22 में ₹1.5 करोड़ कि सेल्स हुई जिसमें Business Growth Rate 130.8% की थी। FY 2022 – 23 का सेल्स प्रोजेक्शन ₹2 करोड़ का है।
  • बिज़नेस की एवरेज टिकट साइज Average Ticket Size – ₹10 हजार है, जिसमें ग्रोस मार्जिन 35% है।

Very Much Indian Business Shark Tank Deal

  • Shark Namita Offer

₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी , कंपनी वैल्यूएशन ₹5 करोड़, जो बिज़नेस का 2.5x सेल्स से गणित किया गया है।

  • शार्क अमन वही ऑफर में शार्क नमिता से जुड़ने का निवेदन करते हैं और साथ में जुड़ने की गुज़ारिश करते हैं।
  • Business Pitcher Counter Offer

₹75 लाख फॉर 10% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन ₹ 7.5 करोड़

अंत में शार्क नमिता कहती है, इसमें कई लोग बिज़नेस नहीं बना पाए है और इसमें काफी चैलेंज है, इसलिए इनका ऑफर काफी प्रामाणिक है। इसलिए फिर फिनाले डील शार्क अमन और शार्क नमिता के साथ ₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन ₹5 करोड़,पर होती है।

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Very Much Indian Woman in Business के बारे में बातचीत करते हुए औरत की पोशाख की सरहाना करते हुए शार्क नमिता ने शार्क अमन से उनके पत्नी के लिए साड़ी खरीदने की बात रखी। शार्क अमन ने हँसी मज़ाक करते हुए इसे सराहने जताया की वह यह कंपनी ही खरीदना चाहते हैं। शार्क टैंक इंडिया में साड़ी को बुनते हुए दिखाकर भारतीय हैंडलूम कि धरोहर के लिए हमें और भी ऐसे बिज़नेस के गर्व करवाया होगा।

Shark Tank India Season 2 Very Much Indian Traditonal Village Business को बिज़नेस चैनल्स पर प्रस्तुत करते हुए सभी के दिलों में यह धरोहर को संभालकर रखा है। एक व्यावसायिक स्तर पर Indian Handloom Workers को जोड़कर हर कोने तक इस कलात्मक पोशाख का अनुभव प्रदान करने क्या आप भी इसमें निवेश करते या नहीं इसे बिज़नेस रीज़न के साथ बतायें। इस पूरी चर्चा में हम इसके लक्ष्य और बुसनेस्स फिजिबिलिटी सिख कर भारत के और से व्यवसाय में Business Expansion के लिए केस स्टडी बनाकर इसमें विस्तार करने जुड़ सकते हैं।

Must Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 2 Startups

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Also Read: Shark Tank India Season 1, Episode 1 Startups

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment