Unseen Pitch Scintiglo Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitch Scintiglo Semi Automatic Biochemistry Analyzer Made in India की पिच को देख क्र सभी ने उनके मेहनत की सराहना की। किडनी की बीमारी की समय पर किफायती दाम पर जाँचने का छोटी साइज़ का मेडिकल डिवाइस बनाया है। भारत के सबसे साफ़ शहर इंदौर से आये हुए पिचर ने अपने बचपन के लक्ष्य के बारे में बताया की वह मेडिकल डिवाइस बनाना चाहते थे। इस लक्ष्य और मेहनत को जब उन्होंने मंच पर प्रस्तुत किया तो इस purpose driven business के लिए गाइडेंस के साथ शार्क ने अपनी ओर से मदद को इस लक्ष्य के लिए जोड़ा।

Unseen Pitch Scintiglo Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Scintiglo Shark Tank India Complete Review

Unseen Pitch Scintiglo Medical Industry में मौजूद टेक्निकल ग्रोथ के बावजूद एक आसानी से इस्तेमाल करने लायक किफायती संसाधन की कमी इलाज में देर करवाता है। संसाधन के होते हुए भी जब इंसान ला इलाज रह जाते हैं, यह ऐसा मार्किट गैप है, जो Cost Effective Device Market में चाहता है। इस डिवाइस के लिए बहुत रिसर्च, बहुत अप्रूवल लेने के बावजूद एक विश्वास बनाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में लक्ष्य साधने दिन रात मेहनत करके भारत के शिक्षित बिज़नेस एंटरप्रेन्योर आगे आते हैं, ये ह भारत के लिए प्रेरणा है।

Unseen Pitch Scintiglo Vision

Scintiglo Vision है की वह Medical Treatment Equipment में Individualized Product Design को इलाज के लिए बेहतर बनाना है।

Scintiglo Founderडॉ. पंकज पराशर (Dr. Pankaj Parashar)
Scintiglo Ask₹75 लाख फॉर 1% इक्विटी
Scintiglo Company Valuation₹75 करोड़

About Unseen Pitch Scintiglo

Unseen Pitch Scintiglo Founder Dr. Pankaj Parashar मेडिकल कॉलेज के लिए काम करते हैं। स्कूल के दिनों से ही उन्हें मेडिकल टेक्नोलॉजी में कुछ करने का लगाव था । इसलिए उन्होंने IIT delhi में PHD in Biomedicial Engeering में एडमिशन लिया। उनकी बहन Pregnancy Induces Hypertension था, उस वक़्त आखरी 3 महीने में उन्हें नियमित प्रोटीन की जाँच लगनेवाली थी। बार बार लैब में टेस्ट करने आसान नहीं होता था । उस वक़्त उनकी बहन ने पुछा था, कि घर से जाँच करने कोई उपकरण या इलाज हो तो काफ अच्छा हो जाये।

Unseen Pitch Scintiglo Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Scintiglo Shark Tank India Complete Review

उस वक़्त उन्हें इस बारे में प्रेरणा मिली थी कि कुछ ऐसा करना चाहिए। उन्हें पता चला की साल में 50 हजार महिला देश में अवांछित मौत के खतरे से गुज़रती हैं। इसका मुख्य कारण है प्रीक्लैम्प्सिअ जो Pregnancy Induces Hypertension से होता है। साल डेढ़ साल काम किया और जनवरी 2013 में कार्डबोर्ड से बना हुआ पहला प्रोटोटाइप बना। उनके प्रोफेसर ने उन्हें इसे फॉर्मल तरीके से बनाकर आगे बढ़ने का सुझाव दिया।

उन्होंने इंस्टिट्यूट की मदद ली और ग्रांट्स, फंड्स और अप्प्रोवल्स पर ७ साल काम करके सभी जगह से निवेश और परमिशन लिए। कुछ पैसे उन्हें ग्रांट्स से मिले, कुछ वेल विशेर ने दिए और कुछ है नेटवर्क इंडिविजुअल (High Network Individual) से प्राप्त किये। 20 नवंबर 2020 को रेगुलेटरी क्लीयरेंस CDSC और मध्य प्रदेश हेल्थ डिपार्टमेंट में से उन्हें मिला।

Unseen Pitch Scintiglo Business Statistics

  • दुनिया में 80 करोड़ से ज्यादा किडनी पेशेंट्स हैं, जिसमें 20 करोड़ भारत से हैं। इस रोग के सिम्प्टम जल्दी आते नहीं हैऔर जब वह आते हैं, तब तक इलाज के लिए काफी देर हो चुकी होती है।
  • Unseen Pitch Scintiglo Semi Automatic Biochemistry Analyzer है, जो किडनी की तकलीफ को डायग्नोज़ करने में मदद करता है। यह उपकरण 50 से 60 लाख की बड़ी मशीन की तुलना समान 95% accuracy के साथ जाँच करता है और यह 5% हर डिवाइस में जो Coefficient Variance होता है, वह प्रोबेबिलिटी है। बाकी सब लैब जो उन्हें २ दिन में रिपोर्ट दिलाती हैं, यह २ सेकंड में रिपोर्ट दे सकता है।
  • Unseen Pitch Scintiglo ने 70 लैब्स में पहले से सेवा दे रहे हैं।
  • Unseen Pitch Scintiglo इस डिवाइस के सेल्स में नहीं जा रहे हैं । इसे ये सर्विस मॉडल पर रेंट पर उपलब्ध करायेंगे।
  • वे Returnable Security Deposit लेते हैं, फिर डिवाइस को इनस्टॉल करते हैं। उसके बाद हर टेस्ट का कमीशन लगभग ₹200 लेते हैं।
    इसे ब्लूटूथ के ज़रिये स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • आम तौर पर प्रोटीन्स यूरिन में नहीं आते हैं। लेकिन इस डिवाइस के ज़रिये अर्ली स्टेज जहाँ 2ml से 20ml प्रति 100ml के प्रोटीन यूरिन में मौजुद होता है, उस पेशेंट को किफायती दर पे समय पर दिला सकता है।
  • इस जाँच को करने यूरिन में 5 ड्राप रीएजेंट को डालना होता है। इस रीएजेंट को ५० बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिवाइस पेटेंटेड टेक्नोलॉजी है और रीएजेंट है उनका ट्रेड सीक्रेट है। डिवाइस में लैब कोड या आधार नंबर जैसी आइडेंटिफिकेशन ऐड कर सकते हैं।
  • शार्क नमिता ने उन्हें ₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी और 25 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट उन्हें ऑफर किया। लेकिन अपनी वैल्यूएशन से यह ऑफर पिचर को बहुत दूर लगा। उन्होंने ₹90 लाख फॉर 1.5% इक्विटी का काउंटर ऑफर किया, जिसमें कंपनी वैल्यूएशन 60 करोड़ की होगी।

Unseen Pitch Scintiglo SWOT Analysis

Unseen Pitch Scintiglo Business Comments ने हमें इस purpose driven business के लिए बहुत उत्सुक बना दिया, लेकिन इसके बिज़नेस दृष्टिकोण से काफी और मुद्दे हैं । शार्क टैंक इंडिया मंच पर इस बिज़नेस के लिए बताये गयी बातों के हिसाब से हर दृश्टिकोण से देखते हैं;

Unseen Pitch Scintiglo Strength

Qualified Affordable Product

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छोटे लैब बड़े लैब से यह रिपोर्ट को आउटसोर्स करते है और इसकी किम्मत ₹600 रुपये की पड़ती है। Scintiglo Business 30% कॉस्ट कम करके उस ही वक़्त रिपोर्ट 95% Accuracy के साथ दिलाता है।

Unseen Pitch Scintiglo Weakness

Difficult to create Big Revenue

शार्क नमिता ने बताया की ऐसे बिज़नेस को डॉक्टर के क्वालिटी स्टैंडर्ड का नेटवर्क बनाकर पेनिट्रेट करने बहुत मुश्किल है। इसमें वक़्त निवेश करना पड़ता है और लंबे समयकाल के बाद हर प्रोडक्ट ग्रांट, इन्वेस्टमेंट रेगुलेटरी परमिशन और अप्रूवल मिल पाता है। इन्होंने उनके ऑफर में बताया भी ऐसे Unserved Patients तक पहुँचती कोशिश को आगे लाने की उनकी जवाबदारी है, इसलिए वे अपने नेटवर्क से उन्हें मदद करेंगी। लेकिन बिज़नेस बनने इसमें काफी मेहनत और लगनेवाली है।

Unseen Pitch Scintiglo Opportunity

Purpose Driven

Scintiglo Business Pitch में सभी शार्क ने उनके मकसद को लेकर काम के लिए निष्ठा की बहुत सराहना की। Scintiglo Business Underserved Patients के भी नीचे Unserved Patients के लिए इलाज के उपकरण पर काम करना चाहता है । ऐसे विज़न पर चलनेवाले बिज़नेस को ग्रांट्स और मदद मिलती रहती हैं, जो बिज़नेस बियॉन्ड मनी बना पाते हैं। सही मकसद के साथ सही कोलैबोरेशन की संभावना बढ़ जाती है।

Unseen Pitch Scintiglo Threat

Sales with Trust

Scintiglo को Medical Industry में डॉक्टर का विश्वास बनाना होगा। डॉक्टर के अपने बहुत से स्टैंडर्ड होते हैं, जिसके बाद ही वह सिफारिश करते हैं। इस इंडस्ट्री में सिर्फ किफायती प्रोडक्ट होने से फ़ायदा नहीं है। प्रैक्टिस में जब ऐसे उपकरण जचते हैं, तब ही वह आगे आते हैं। ऐसे में बिज़नेस के लिए खतरा बना रहता है, जबतक वह विश्वसनीय नेटवर्क नहीं बना लेते।

Conclusion

Unseen Pitch Scintiglo Instant, Easy and Affordable PDF Report Generate करके देता है। इसके सामने अन्य रिपोर्ट का इंतज़ार २ दिन करना पड़ता है। वह बड़े मशीन के कारण मेहेंगे रिपोर्ट हैं। बहुत से डॉक्टर किम्मत के कारण ऐसे टेस्ट से बचते हैं। किडनी रोग के आकड़े भारत में इतने ज्यादा इसकी समय पर जाँच न होने के कारण भी होते हैं। ऐसे मकसद पर काम करते हुए बिज़नेस की अच्छे विज़न के साथ बिज़नेस की बातचीत हमनें चर्चा की है।

Unseen Pitch Scintiglo जैसे और भी ऐसे मेडिकल प्रोडक्ट और विचार है, जिसमें मार्किट में जरुरत है, लेकिन इसपे रिसर्च और किम्मत के बंधन पर काम करने की जरुरत है। हम अक्सर मेडिकल की कमी में शिकायत करते रहते हैं। बिज़नेस का प्राथमिक उदेश्श्य सलूशन दिलाना है। इतने महत्वाकांक्षी बिज़नेस की आज की पोस्ट के बाद आपके पास कोई और उदाहरण से मेडिकल प्रॉब्लम सलूशन दिलाने कोई आईडिया हो, तो उसे जरूर कमेंट करें और प्रेरित बिज़नेस के लिए नई सीख के लिए योगदान करें।

Must Read:- Shark Tank India Unseen Pitches

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

Sattuz Desi Superfood Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

Also Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 1 Startups

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

Also Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 2 Startups

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment