Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tagz Foods (टैग्ज़ फ़ूड) Shark Tank India Episode 2 में आया हुआ फ़ूड कैटेगरी का पहला स्टार्टअप आइडिया हैं। Shark Tank India Tagz Foods Investors ने कितने रुपयों का निवेश किया और कितनी बिजनेस इक्विटी ली है, Tagz Foods Founder के नाम और Tagz Foods Revenue कितना है ये सारी बाते शार्क टैंक इंडिया इन हिंदी की यह पोस्ट विस्तार से की जाएगी।

Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi

हमारी हर पोस्ट का नोटिफिकेशन लेने के लिए ब्लू बेल आइकॉन को टैप करे तो फ्री मे सब्सक्राइब करें हमारी वेबसाइट को, जिससे आपको हमारी Latest Shark Tank India पोस्ट की जानकरी जल्दी ही मीले.

Tagz Foods Shark Tank India Pitch

Tagz Food Shark Tank India मैं आया हुआ पहला फूड बिजनेस है तो इसमे दी हुई बिजनेस जानकारी भी बाकी बिजनेस से अलग हैं।

अनीश बसु रॉय (Anish Basu Roy) और सागर भालोतिया (Sagar Bhalotia) जो टैग फूज के फाउंडर हैं उन्होने ने अपनी बिजनेस पिच के दरमियान बोला की इंडिया में लोग आलू के चिप्स (Potato Chips) के नाम पर सिर्फ तेल खाते हैं जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती हैं।

इंडियन स्नैक इंडस्ट्री में सब जग पर ज्यादा मात्रा में अधिक मात्रा में तेल का इस्तेमाल होता है, यह तो समस्या को हल करने के लिए आज से 1.5 साल पहले शुरू किया था टैग्स फूड बिजनेस को।

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi 2

2018 मैं जब Tagz Foods शूरू किया टैब पॉप्ड पोटैटो चिप्स (Popped Potato Chips) इनका पहला प्रोडक्ट था जो 50% कम फैट था। Popping Technology एक नई तकनीक है जिसमे उच्च तापमान (High Temprature) और उच्च दबाव (High Pressure) में पोस्टाटो चिप्स को बनाया जाता है, और यह टेक्नोलॉजी इंडिया में नई होने से टैग्ज फूड्स के अलावा और कोई उपयोग नहीं कर रहा है।

Tagz Food Shark Tank India Product Review

टैग फूज़ (Tagz Foods) के पॉप्ड पोटैटो चिप्स (Popped Potato Chips) इंडिया मे छे फ्लेवर मे अवेलेबल हैं, और इसके साथ चार फ्लेवर में उपलब्ध हैं इंटरनेशनल गॉरमेंट डिप्स।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

टैग्ज़ फ़ूड ये दावा करता है की उनकी आलू चिप्स (Potato Chips) में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol), टार्न्स फैट (Trans-Fat), ग्लूटेन (Gluten), पाम ऑयल (Pam Oil) बिलकुल नहीं है। इतनी सारी खासतो के साथ टैग्ज फूड्स 100% मेड इन इंडिया कंपनी है।

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi 3

Tagz Food Shark Tank India Sales

टैग्स फूड्स की एनुअल सेल्स (Annual Sale) थी 7 करोड़ की उसके अगले साल की सेल्स थी 1.2 करोड़

टैग्ज़ फ़ूड 30+ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है जैसे कि Amazon और Big Basket, और इसके साथ टैग्ज फूड्स 2000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं। टैग्ज फूड्स की टोटल सेल्स मे से 66% सेल्स ऑनलाइन स्टोर्स से होती हैं और 40% सेल्स ऑफलाइन मार्केट से होती हैं। ऑनलाइन होने वाली कुल बिक्री का 40% बिक्री उनकी खुद की वेबसाइट से होती है और बाकी की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होती है।

टैग्ज फूड की नेट बिक्री 32.50 रुपये है। और उनकी लागत मूल्य 17 रुपये है। इससे उनकी Average Gross Margin होता है 48%.

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi 4

टैग्ज फूड्स ने शार्क टैंक इंडिया शो मे आने से पहले भी फंडिंग (Funding) ली हुई है, पहली फंडिंग उनकी सीड फंडिंग (Seed Funding Round) थी और प्री-सीरीज ए राउंड (Pre-Series A Round) 20 करोड़ की वैल्यूएशन बराबर।

Must Read:- Shark Tank India Business Lesson By Aman Gupta

Tagz Food Shark Tank India Investments

टैग्ज फूड की शार्क टैंक इंडिया मे 70 लाख की 10% कंपनी इक्विटी के बदले मांग थी। पर शार्क अमन गुप्ता और शार्क विनीता सिंह ने इन्वेस्टमेंट से मना किया अपने अपने कारण देने के बाद।

फिर टैग फूड्स के फाउंडर्स को अमन गुप्ता और नमिता थापर ने ऑफर कारी 70 लाख रुपये की 4% इक्विटी के बदले। और तूरंत बाद अशनीर ग्रोवर ने भी ऑफर दिया 70 लाख रुपये का 3% इक्विटी के बदले।

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi 5

शार्क टैंक इंडिया के शार्क की ऑफर सुन ने के बाद टैग फूड्स के फाउंडर्स ने एक काउंटर ऑफर रखी जो थी 70 लाख रुपये 2.5% क्विटी के बदले। नमिता और अमन ने थोड़ा सोचने के बाद आखिरी ऑफर राखी 70 लाख रुपये के बदले 3% इक्विटी की, और साथ की अशनीर ग्रोवर ने भी अपनी आखिरी पेशकश राखी 70 लाख रुपये के बदले 2.75%.

आखिर में टैग्ज फूड्स के फाउंडर ने शार्क अशनिर ग्रोवर डील को फाइनल किया और टैग्ज फूडज को मिला इन्वेस्टमेंट मिला अशनीर ग्रोवर से।

Tagz Foods Founders

Tagz Foods Founders का नाम था अनीश बसु रॉय (Anish Basu Roy) और (Sagar Bhalotia) सागर भलोटिया।

Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi 6

FAQ’s

Who invested in TagZ shark tank ?

Ashneer Grover

TagZ Net Worth

15 Crore

Tagz Shark Tank episode number?

Shark Tank India Season 1 Episode 3

Loading poll ...

Leave a Comment