Tesla और Google से Superior Technology को Shark Tank India Season 3 Promo में बताया गया है। Shark Tank India Stage पर एक Green Sports Car बड़े ताम जाम के साथ खुलती है।
इस Car Business Pitch में Founder Entry ऊपर से खुलते हुए Sporty Style Car से होती है, जिसमें Founder अपनी भारत की गाड़ी बनाने के बचपन के सपने की बात से Shark Tank पर आते हैं।
Tesla और Google से Superior Technology Claim करनेवाले Shark Tank Promo की विस्तृत बातें!
Tesla और Google से Superior Technology Claim करनेवाले बिज़नेस Indian Car Industry से है, जिसके Founder को बचपन से Indian Sports Car बनानी थी। उन्होंने मंच पर आते हुए बताया कि “मेरा बचपन से ही सपना था कि इंडिया के पास अपनी Sports Car होनी चाहिए।”
इतने महत्वाकांक्षी बिज़नेस फाउंडर ने जब खुद अपनी बनाई हुई Made In India Car में अपनी Shark Tank India Stage पर Entry ली, तो Indian Startup Entrepreneur के अपने बड़े सपनों के बारे में पता लगता है।
Tesla और Google से Superior Technology Claim करनेवाले AIcars.in के Founder -Harshal Nakshane हैं, जिन्होंने अपनी खुदकी The Safest and Smartest vehicle बनाया है।
AI Car Business अबतक खुदके पैसों के बनाया गया एक Bootstrapped Business से Manufacturing Business बना है। इनकी खुदकी Hydrogen Technology को Patent किया गया है, जिससे Sustainable and Ecofriendly Mobility Option प्रस्तुत किया जायेगा।
AI Car Business के वेबसाइट पर Artificial Intelligence की मदद से Road Object Detection और अन्य AI Features को बताया गया है।
AI Cars business के लिए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने आश्चर्य से उन्हें पुछा कि “Tesla और Google इनसे सबसे Superior है आपकी Technology ! ये Claim कर रहे हो!” इस बात से उनके Business Pitch Conversation में Car Tycoons के सामने AI Cr के Feature को Founder Harshal से समझना होगा।
Must Read:
AI Kavach Shark Tank India Business Complete Review
“Sasta Copy”: 12 New Shark लेकिन कौन बन पायेगा Copy of Shark Ashneer Grover?
Conclusion
AI Car Business को Shark Tank India में देखने से पहले यह Sustainable Mobiltiy Vehicle Businesses को पहले से समझने का प्रयास करेंगे। Otua , Revamp Moto, Motion , PMV Electric और Zypp के Old Shark Tank India Business Pitch को देखकर इस Business Industry के चैलेंज को समझ लेंगे।
हालांकि इस सब Sustainable Mobiltiy Vehicle के सामने AI Cars में Artificial Intelligence Tehnology है और यह Electric नहीं Hydrogen Technology पर चलने वाला बिज़नेस है। उसके अलावा यह एक Sports Car है, जो अबतक कभी शार्क टैंक इंडिया पर नहीं देखा गया है।