Royalty Investment Meaning | First Time Royalty Investment Offer को Shark Tank India Season 3 में बताया है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

First Time Ever at Tank में Shark Judge ने Royalty Investment Offer दिए हैं। इसलिए Shark Tank India Season 3 के First Episode First Pitch पर ही इसके मतलब को 4 Shark Judges ने मिलकर समझाया है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने The Honest Home Business Pitch में Royalty Investment Offer देने के बाद ही Shark Tank India Seaon 3 Episode में Royalty Meaning को आसान भाषा में बताया है।

Shark Judges ने Royalty Investment Offer के बारे में क्या Business Lesson दिया?

How to Calculate Royalty? के साथ Number Impact of Royalty को Shark Anupam Mittal ने Business Lesson में आसान भाषा में बताने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि – “Royalty Deal वो होती है जब आप कोई Investor के पास जाते है और अगर आपके कंपनी की Sales ₹1 crore per month है, आपको Investor कहते हैं कि मैं आपको 1 Crore रुपये Investment करता हूँ।

उसके लिए मैं 10% Equity लूंगा और साथ में (+) 5% of sales की Royalty लूंगा, तो इसका ये मलतब हो गया के आपके हर महीने की सेल्स याने ₹1crore का 5% =₹5 lakh रुपये Royalty Amount Investor को देने पड़ेंगे। Investor की यह भी Condition हो सकती है कि जबतक उनके Investment पर 2x या 3x या 4x नहीं बन जाते, वे Royalty लेंगे”

Why Investor Offer Royalty Deal के लिए Shark Vineeta Singh ने बताया कि “As Sharks Generally हम Royalty तब Offer करते हैं। जब एक Exit की probability कम लगती है through acquisition या further funding या IPO”।

इसलिए Royalty Offer से वो अनिश्चितता कम हो जाती है, क्योंकि Business Scale Of Operation कम रहने से अगर Investment वापस आने दिक्क्त हो तो कम से हर Sale के साथ कुछ न कुछ पैसा वापस आता रहे।

What is purpose of Royalty Deal के Shark Aman Gupta ने बताया कि ” Royalty से क्या होता है Investor के पैसे Safe रहते हैं। एक शार्क के पैसे Safe रहते है कि भाई जितने दिए थे उतने वापस आ गए।” Investment का पैसा वापस आने पूरे बिज़नेस का गणित सही चलना जरुरी है।

लेकिन हर बिज़नेस कुछ न कुछ Sale Deal करेगा ही, तो Royalty On Sale से पैसा आना तब ही बंद हो सकता है, अगर बिज़नेस बंद हो जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Reason of Investor to do Investment with Royalty के लिए Shark Namita Thappar बताती हैं कि “Bottom Line is Royalty is good for The Shark क्योंकि हमें हमारा पैसा मिल सकता है in a quicker period of time “।

इसमें Reason for Business to do Investment with Royalty के लिए Shark Anupam Mittal ने बात जोड़ी कि “Founder के लिए ये फ़ायदा की यह बात है कि अगर आपका Sales घटता है तो आपको Investor को हर महीने कम पैसे देने पड़ेंगे, क्योंकि Royalty is percentage of Sales”।

Why Business can choose Royalty Investment Offer? के लिए Shark Vineeta Singh ने बताया कि:

“आप देखते हैं कि यहाँ पर बहुत बिज़नेस आते हैं जिनके बिज़नेस का 10% से 15% से कम Profit होता है। और जो Royalty की Deals होती है उसमें 1 या 2 percent की Deals होती है, तो अगर एक Investor Onboard आ रहा है जो आपको बिज़नेस में 2x – 3x grow कर सकता है।

तो आपका जो 10% से 15% Profit है वो 13% हो जायेगा तो आपका इतना फर्क नहीं पड़ेगा Cashflow में। लेकिन आपको उस Shark की Strategy का और Investment का काफी फ़ायदा हो सकता है, तो generally ऐसे cases में Royalt Deals Close होती हैं।

Must Read:

AI Kavach Shark Tank India Business Complete Review

“Sasta Copy”: 12 New Shark लेकिन कौन बन पायेगा Copy of Shark Ashneer Grover?

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Royalty Investment Offer को First Time Ever at Tank में Shark Judge ने जब बताया, तो सभी को नया लगा होगा। लेकिन इसके आसान भाषा में Shark Tank India Season 3 Business Lesson में सिखने मिला तो यह दोनों के लिए फायदे वाला पर्याय लग रहा है।

Shark Judge Investment कैफ हद्द तक Investment Money Safe करने मिलता है और Business Entrepreneur को भी Actual Sales के हिसाब से कम – ज्यादा करने का मौका मिलता है। क्या आपको यह Royalty Investment Offer के बारे में पहले आता था ? इसपर हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?